ब्यूरो चीफ तबरेज़ खान
बदायूँ आज दिनांक29,4,2021 को क्राई चाइल्ड राइट एन्ड न्यू दिल्ली के सहयोग से समग्र विकास संस्थान बदायूँ के तत्वावधान में विकास खण्ड उसावां व उझानी के सी0 एच0 सी0 व पी0 एच0 सी0 सवसेन्टर आदि पर मास्क वितरण किये और बताया कोविड़ 19 के बचाव रखने के लिए मास्क सेनेटाइजर सोशल डिस्टेन्स रखने को बताया कि पूरे विश्व मे कोरोना महामारी बहुत तेजी से फैल रही है
इसके बचाव के लिए सभी लोगो को घर पर रहकर अपनी स्वयं सुरक्षा करे बाहर न निकले बहुत ही अति आवश्यक कार्ये होने पर ही बाहर निकले सभी आँगन बाड़ी आशा ए0एन0एम0 व स्वास्थ्य करता को कोरोना के बचाव के लिए समग्र विकास संस्थान ने मास्क सेनेटाइजर सावून गिलेप्स व स्केनिंग मसीन मास्क वितरण किये उसावां के सवसेन्टर 6 ए0एन0एम0 को पी0एच0सी0उसहैतव सी0एच0सी0 उसावां उझानी में सवसेन्टर 5 ए0एन0एम0को सवसेन्टर पी0एच0सी0 सी0 एच0 सी0 जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ को मास्क सेनेताजाइर गलिप्स स्केनिंग मसीन वितरण कर कोरोना के बचाव रखने को बताया संस्था अध्यक्ष महोदय श्री राजकुमार शर्मा ने कोविड़19 के चलते हुए सभी स्वाथ्य कर्मी को वैक्सी नेशन साथ साथ अपनी भी सुरक्षा रखने को बताया संस्था सुपर वाइजर रामवीर शर्मा उमराय सिं गयादीन शर्मा कुसुम माहेश्वरी हीरेन्द्र सिंह आदि।