होम्योपैथिक के डॉक्टर अनादि जौहरी ने कहा अंग्रेजी दवाओं के साथ साथ होम्योपैथिक दवाएं भी जान बचाने में है सक्षम
राष्ट्र नमन समाचार पत्र को दिए खास इंटरव्यू में डॉक्टर अनादि जौहरी जोकि लखीमपुर खीरी कपूरथला में एक छोटा सा क्लीनिक चलाते हैं और समाज सेवा को लेकर पूर्ण रूप से तत्पर रहते हैं उनकी क्लीनिक के बाहर अजीब सा नजारा देखने को मिला सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सब लोगों को खड़ा होना और इतनी धूप में भी अपनी बारी का इंतजार करना बड़े अचरज का विषय रहा सभी लोग मास्क में नजर आए वही कुछ रोगियों से मालूम करने पर पता चला कि यहां पर डॉक्टर साहब रोगियों को कोरोना के कारण जीवन शैली न सिर्फ बदलने को प्रेरित करते हैं साथ में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क अनिवार्य बताते हैं ।
डॉक्टर अनादि जौहरी से बात करने पर उन्होंने स्पष्ट कहा अंग्रेजी दवाओं के अलावा जीवन रक्षक करने में होम्योपैथिक मेडिसिंस का जवाब नहीं है अगर उनकी उचित डोज सही तरीके से ली जाए तो होम्योपैथिक मेडिसिन आपको हर तरीके के खतरे से बचाने में सक्षम है ।