*मंडलायुक्त व डीआईजी मतदान स्थल व गीडा गैस प्लांट का किया निरीक्षण*
जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर
गोरखपुर। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर एवं डीआईजी डा प्रीतिन्दर सिंह ने पंचायती चुनाव के चौथे चरण में जनपद कुशीनगर के हाटा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुकरौली के मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मतदाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि वे बिना किसी भय या दबाव के अपने मनपसंद प्रत्याशी को अपना मत दे यदि कोई दबाव बनाकर अपने पक्ष में मतदान कराने का प्रयास करता है तो तत्काल संबंधित अधिकारियों अथवा पुलिस को अवगत कराये जिससे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सके। उन्होंने मतदान केन्द्र पर लोंगो को कोविड के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क के प्रयोग आदि के बारे में भी जागरूक किया।
इसके उपरान्त मण्डलायुक्त ने जनपद गोरखपुर में गीड़ा स्थित अन्नपूर्णा गैस प्लान्ट का निरीक्षण कर प्लान्ट के आरम्भ होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की मण्डलायुक्त ने कहा कि उक्त प्लान्ट दिनांक 30 अप्रैल से संचालित हो जायेगा इस प्लान्ट के आरम्भ होने से कोविड मरिजों के लिए उपलब्ध कराये जा रहे आक्सीजन सिलेन्डरों की संख्या में वृद्धि होगी और मरीजों के जीवन की रक्षा में मदद मिलेगी। इसके उपरान्त उन्होंने राजघाट में कोविड मरीजों के दाह संस्कार के लिए बने अंत्योष्टि स्थल का निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक साफ सफाई करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम सहजनवां, सहायक आयुक्त औषधि, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।