*खीरी में हुआ ऑपरेशन कोविड विजय 2021 का आगाज*
लखीमपुर खीरी 29 अप्रैल 2021। कोविड के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम व इससे निपटने हेतु खीरी में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंग की अभिनव पहल "ऑपरेशन कोविड विजय 2021" मुहिम का आगाज हुआ।
इस मुहिम से जुड़े कलेक्ट्रेट कर्मियों को डीएम ने "ऑपरेशन कोविड विजय 2021" की प्रासंगिकता व आवश्यकता की जानकारी दी। इस मुहिम के लक्ष्य है कि ज़िले में शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति, सभी संक्रमित व्यक्तियों तक उपचार की पहुंच बनाना, आरोग्य बंधुओं व आरोग्य बहनों द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का दैनिक हालचाल लेना, किसी भी चिकित्सीय समस्या का त्वरित समाधान, होम आइसोलेशन वाले मरीजों को शत प्रतिशत कोविड मेडिसिन किट पहुंचाना है। डीएम ने कलेक्टेड कर्मियों द्वारा निभाए जाने वाले आरोग्य बंधु व आरोग्य बहन की दायित्व व भूमिका की जानकारी दी।
बताते चलें खीरी ज़िले में डीएम के नेतृत्व में एक अभिनव प्रयोग के तहत "ऑपरेशन कोविड विजय 2021" मुहिम की शुरुआत हुई। इस मुहिम में 24 कलेक्ट्रेट कर्मी आरोग्य बंधु व आरोग्य बहन की भूमिका अदा करेंगे। यह आरोग्य बंधु व आरोग्य बहन होम आइसोलेशन में रह रहे 100-100 संक्रमित मरीजों की प्रतिदिन निगरानी करेंगे। उनका हालचाल जानेंगे। तापमान व ऑक्सीजन लेवल रजिस्टर में अनुरक्षित करेंगे। डीएम ने हर पांच आरोग्य बंधु व आरोग्य बहन पर एक चिकित्सक आवंटित किया। जो आवश्यकतानुसार गंभीर मरीजों से चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही फैसिलिटी अलॉटमेंट भी कराएंगे।
जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने "ऑपरेशन कोविड विजय 2021" के विजन को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से रेखांकित किया।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीसी पंत, आरोग्य बंधु-आरोग्य बहन टीम प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी सलीम, टीम के सह प्रभारी सुधीर सोनी समेत 24 आरोग्य बंधु एवं बहन मौजूद रहे।