विलोबी हाल पहुंचे डीएम, कोविड टेस्टिंग का लिया जायजा
लखीमपुर खीरी 27 अप्रैल 2021। मंगलवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने विलोबी हाल में संचालित कोविड टेस्टिंग सेंटर का जायजा लिया एवं संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोविड टेस्टिंग सेंटर में डीएम ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना में शामिल होने के लिए प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता (इलेक्शन एजेंट) व मतगणना अभिकर्ता (काउंटिंग एजेंट) को राज्य निर्वाचन आयोग उप्र द्वारा टेस्टिंग की कोई बाध्यता नहीं है। वही मतगणना स्थल पर प्रत्याशी, इलेक्शन एजेंट व काउंटिंग एजेंट को डबल मास्क, हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना होगा। कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन न करने वाले को मतगणना प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग केवल वह व्यक्ति कराएं, जिन्हें किसी प्रकार की कोई लक्षण या दिक्कत हो। इस दौरान मौजूद लोग निर्धारित प्रोटोकाल के तहत टेस्टिंग कराए।