*जनपद शाहजहांपुर में पूजा मिश्रा ने हरनाई सहित कई गांवो में घर घर जाकर मांगे वोट*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
खुटार(शाहजहांपुर)जिला पंचायत सदस्य पद के लिए खुटार प्रथम से भाजपा समर्थित प्रत्याशी भाजयुमो नेता प्रवीण मिश्रा की पत्नी पूजा मिश्रा ने चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से ही चुनाव की कमान खुद भी संभाल ली है।उनके पति प्रवीण मिश्रा समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकलते हैं, तो खुद पूजा मिश्रा सुबह तड़के ही घर से अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क के लिए निकल पड़ती और बहू, बेटी का फर्ज निभाते हुए गांव-गांव घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलकर उनका दुख दर्द पूछती हैं। साथ ही उनसे कप प्लेट पर वोट की अपील भी करती हैं।
मंगलवार को पूजा मिश्रा ने क्षेत्र के गांव हरनाई, नवदिया दरूदग्रा सहित कई गांवो में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया एवं आने वाली 29 अप्रैल को चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा यदि हम जीते तो क्षेत्र का बिना भेदभाव के चहुमुखी विकास कराएँगे।मतदाता पूजा मिश्रा को वोट देने के साथ साथ पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दे रहे है।
उनके पति प्रवीण मिश्रा की भी एक अपनी अलग पहचान है। सास मधु मिश्रा के खुटार क्षेत्र में ही वर्षों तक प्रधानाध्यापक रहने की वजह से उनकी भी एक अलग पहचान बनी हुई है। ऐसे में पूजा मिश्रा को इसका भरपूर फायदा मिल रहा है। खुटार प्रथम क्षेत्र में अधिकांश गांवों में मायके और ससुराल पक्ष की रिश्तेदारियां होने की वजह से पूजा बहू और बेटी का फर्ज निभाते हुए लोगों से वोट की अपील कर रही है। शायद ही ऐसा कोई दिन शेष रह जाता हो, जिस दिन खुद पूजा आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क न करती हो।इस दौरान उनके साथ नवनीत दीक्षित, अनिल सिंह, राकेश तिवारी, जितेंद्र कुमार कश्यप,अमित भारती, दीपांशु त्रिवेदी, राजेश त्रिवेदी, सुशांत दीक्षित, संदीप शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।