पुलिस की सक्रियता से शान्ति पूर्ण हुआ त्रिस्तरीय चुनाव।।।।
। मधौगढ ईंटों। जालौन।
थाना गोहन के ग्रामों में शान्ति पूर्ण मतदान हुआ है। झगड़ालू गांवों में भी शासन प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सक्रियता से शान्ति पूर्ण मतदान हुआ।थाना क्षेत्र की चौकी ईंटों क्षेत्र की न्याय पंचायत ईंटों के गांवों में शान्ति पूर्ण ढंग से त्रिस्तरीय चुनाव मतदान संपन्न हुआ। थानाध्यक्ष राजीव कुमार बैस, चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह,एस आई जयवीर सिंह एस आई वंशराज यादव एस आई रामवीर सिंह एस आई कृष्ण नारायण एस आई कमल किशोर व थाना चौकी स्टाफ ने वाहर से आऐ हुए पुलिस फोर्स के साथ शान्ति पूर्ण मतदान करवाने के लिए सुरक्षा की कमान संभाली।न्याय पंचायत के ग्राम कस्बा ईंटों,अजीतापुर,कुरेपुरा कनार, अब्दुलापुर,सिगटौली, नवादा,में करीब 65 से 75 प्रतिशत बोटिंग हुई है। गांवों में कहीं कहीं पर प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच हल्की फुल्की नोंक-झोंक भी हुई है। लेकिन पुलिस फोर्स की सक्रियता और पोलिंग पार्टियों की सूझबूझ से बूथों पर कोई भी बड़ी घटनाएं नही हो सकी। स्थानीय पुलिस की सक्रियता से शान्ति पूर्ण चुनाव सम्पन्न हुए।इस मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट महिला पुरुष पुलिस फोर्स मौजूद रहा। ग्राम नावर मे घटित हुई अप्रिय घटना पर थाना पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर दी है!
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
राष्ट्र नमन समाचार से
व्यूरो चीफ
विजय करन गौतम