*ब्रेकिंग न्यूज़-सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी* इस समय भी कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के बीच क्षेत्रवासियों के बीच बराबर सक्रिय है
*ब्रेकिंग न्यूज़-सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी* इस समय भी कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के बीच क्षेत्रवासियों के बीच बराबर सक्रिय है
क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है जिले में ऑक्सीजन प्लांट के लिए अलग रास्ता निकलते हुए विधायक लंभुआ ने यूपीडा चीफ से CSR फण्ड से प्लांट की मंजूरी ले ली, जो जल्द ही तैयार हो जाएगी।मौजूदा समय मे जिले में स्वास्थ्य महकमे में जीवन रक्षक दवाओं व ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु उच्चाधिकारियों से वार्ता करते हुए जिले के L1 और L2 अस्पतालों का निरीक्षण किया व अधिकारियों को सख्त लहजे में सभी प्रकार के प्रबंध कराने व मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने की बात कही। मरीजों का हालचाल लेकर , उनका हौसला बढाकर जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भी दी।
*उज्ज्वल कुमार दूबे जिला ब्यूरो चीफ सुलतानपुर राष्ट्र नमन*