जनपद न्यायालय के विभिन्न न्यायालयो में लंबित क्रिमिनल व सिविल पत्रावलियो में सामान्य तिथियां नियत, डीजे ने दी जानकारी
जनपद न्यायालय के विभिन्न न्यायालयो में लंबित क्रिमिनल व सिविल पत्रावलियो में सामान्य तिथियां नियत, डीजे ने दी जानकारी
लखीमपुर खीरी 28 अप्रैल 2021। जनपद न्यायाधीश मुकेश मिश्रा ने बताया कि मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायालय लखीमपुर खीरी के विभिन्न न्यायालयो में लंबित क्रिमिनल व सिविल पत्रावलियो में सामान्य तिथियां नियत की गई।
उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल की तिथि वाले क्रिमिनल केस 11 मई व सिविल केस 18 मई को नियत किए गए। वही 29 अप्रैल की तिथि वाले क्रिमिनल केस 12 मई व सिविल केस 19 मई को, 30 अप्रैल की तिथि वाले क्रिमिनल केस 13 मई व सिविल केस 20 मई को, 03 मई की तिथि वाले क्रिमिनल केस 17 मई व सिविल केस 21 मई को, 04 मई की तिथि वाले क्रिमिनल केस 18 मई व सिविल केस 24 मई को, 05 मई की तिथि वाले क्रिमिनल केस 19 मई व सिविल केस 25 मई की तिथियां नियत की गई।
उक्त पत्रावलियों की सामान्य स्थिति की सीआरएस पर फॉरवर्डिंग सिस्टम ऑफिसर कंप्यूटर द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। सामान्यत इसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाए। इसके अतिरिक्त इसकी सूचना अध्यक्ष व मंत्री बार एसोसिएशन लखीमपुर खीरी व वाहय न्यायालय मोहम्मदी लखीमपुर खीरी को दी जाए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से प्रचारित प्रसारित कराई जाए।