विकास की चिंता छोड़ नोट के बदले बिक गए वोट,
नोट नहीं तो वोट नहीं॥
सिद्धार्थनगर! उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का जहां तीसरे चरण का चुनाव सिद्धार्थ नगर में संपन्न हो चुका तो वहीं चौथे चरण के मतदान के लिए सिद्धार्थनगर बॉर्डर से लगे ग्राम सभा कटरिया गांव के लहरौली में लोगों ने साबित कर दिया कि नहीं चाहिए विकास नोट नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। लोगों ने अपने एक वोट के बदले वोट की पूरी कीमत मांगते दिखाई दिए। वही प्रत्याशी भी कोई कसर न छोड़ते हुए एक कदम आगे नजर आए। हर तरह से वोटरों को लुभाते व हर संभव प्रयास करते हुए ज्यादा से ज्यादा वोटर अपनी तरफ खींचकर हर वोटर को सही कीमत देते नजर आए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि ग्राम सभा के लोगों का व प्रत्याशियों का यह मानसिकता है तो आखिर विकास कैसे होगा। कैसे बनेगी सड़क कैसे बनेगी नालियां। कैसे गरीब को आवास मिलेगा कैसे होगा गांव का विकास। जहां समाज में इस तरह लालची लोग मौजूद हैं वहां विकास होगा भी नहीं क्योंकि इनके रवैए राजनीति के नाम पर व्यापार नज़र आ रहे हैं।
रिपोर्ट- असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर