सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 31.05.2021)* *अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, विगत 24 घंटे में 948 लीटर अवैध शराब ,22 शराब भट्ठी बरामद कर 44 अभियुक्त गिरफ्तार*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 31.05.2021)* *अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, विगत 24 घंटे में 948 लीटर अवैध शराब ,22 शराब भट्ठी बरामद कर 44 अभियुक्त गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत 24 घंटों में जनपद खीरी के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए 948 लीटर अवैध कच्ची शराब, 22 अवैध शराब भट्ठी व शराब बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद कर 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 41 अभियोग पंजीकृत किए गए। साथ ही मौके पर लगभग 7,850 लीटर लहन भी नष्ट किया गया। जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 01.05.21 से 31.05.21 तक जनपद खीरी के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए 11,268 लीटर अवैध कच्ची शराब, 234 अवैध शराब भट्ठी व शराब बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद कर 569 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 536 अभियोग पंजीकृत किए गए, साथ ही मौके पर लगभग 81,100 लीटर लहन भी नष्ट किया गया है।

*थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा अवैध चाकू सहित अभियुक्त अरविन्द को किया गया गिरफ्तार*

 *थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा अवैध चाकू सहित अभियुक्त अरविन्द को किया गया गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त अरविन्द पुत्र अद्रनाथ नि0 औरंगाबाद थाना मैगलगंज जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना मैगलगंज पर आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।

*थाना भीरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

 *थाना भीरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*   पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम, अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना भीरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 अभियुक्तों 1.सुधीर गुप्ता पुत्र सालिकराम 2.सरताज पुत्र हमीदुल हसन नि0गण पड़रिया तुला थाना भीरा खीरी 3.सत्रोहन पुत्र घासीराम नि0 ग्राम मुड़िया हेमसिंह थाना भीरा जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 7,020 रुपये व 52 अदद ताश के पत्तें बरामद किए गए। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना फूलबेहड़ पर जुआं अधि0 की सुसंगत धाराओं में`अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।

*व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र ने ली वर्चुअल बैठक* पीएम कौशल विकास योजना-3.0 में छह जॉब रोल के होने वाले प्रशिक्षण की समीक्षा, दिए निर्देश

 *व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र ने ली वर्चुअल बैठक* पीएम कौशल विकास योजना-3.0 में छह जॉब रोल के होने वाले प्रशिक्षण की समीक्षा, दिए निर्देश लखीमपुर खीरी 30 मई 2021 : शनिवार को राज्यमंत्री, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ मण्डल के संयुक्त निदेशक, जिला समन्वयक व एम.आई.एस. मैनेजर के साथ वर्चुअल बैठक कर विभागीय समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यमंत्री ने कोविड-19 दृष्टिगत ज़िले के इच्छुक युवक व युवतियों को पीएम कौशल विकास योजना-3.0 के तहत इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन-बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जी.डी.ए.), जी.डी.ए. एडवांसड (सर्टिकल केयर), होम हेल्थ ऐड, मेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट व फ्लोमोटोमिस्ट जाॅब रोल में अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एवं दो माह की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सरकारी चिकित्सालय पर ऑन जॉब ट्रेनिंग कराया जाना है।  उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले युवा पूरे मनोयोग से कोविड वैश्विक महामारी के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करें।...

*आईटीआई चलो अभियान के तहत*..... *आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को 06 सेक्टरों में मिलेगा प्रशिक्षण*

 *आईटीआई चलो अभियान के तहत*..... *आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को 06 सेक्टरों में मिलेगा प्रशिक्षण* आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया व प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किए जा रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण को बनाएं प्रभावी : कपिलदेव अग्रवाल    लखीमपुर खीरी 30 मई 2021 : राज्यमंत्री स्वंत्रत प्रभार व्यावयायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उप्र लखनऊ कपिलदेव अग्रवाल ने शनिवार को बेवीनाॅर से मण्डलीय समीक्षा बैठक ली। जिसमें आईटीआई के प्रधानाचार्य समेत सभी अनुदेशक शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यार्थियो को 06 सेक्टरो में प्रशिक्षित किया जायेगा, कोरोना संक्रमण (महामारी) के दौरान बड़ी संख्या में दक्ष युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। साथ ही आईटीआई चलो अभियान के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया तथा प्रशिक्षार्थियो को 20 मई से दिये जा रहे आन लाइन प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने हेतु निर्देश दिये। कोविड-19 संक्रमण में प्रवेश हेतु प्रधानों का भी सहयोग लिया जाये।

भसुंदरा पंचायत में कोविड-19 का लगा कैम्प, ग्रामीणों के लगे टीके

 भसुंदरा पंचायत में कोविड-19 का लगा कैम्प, ग्रामीणों के लगे टीके तबरेज़ खान बदायूं भसुंदरा/उसावां/बदायूं। जनपद में कोरोना महामारी की रोक थाम को लेकर शासन-प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। वही आज उसावां विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत भसुंदरा में कोविड-19 टीकाकरण का कैंप लगाया गया।  बताते चलें कि कोविड-19 की टीम ने शनिवार सुबह 10:00 बजे जूनियर हाई स्कूल भसुंदरा में पहुंचकर टीकाकरण शुरू किया। जिसमें सर्वप्रथम गांव की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती रिहाना एवं उनके पति श्री रमजान अली ने स्वयं के टीके लगवा कर एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखवाते हुए कैम्प आरंभ कराया।  इसी क्रम में बुलंद समाचार के सह संपादक व ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) के जिला संगठन मंत्री तथा भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के दातागंज तहसील प्रभारी एवं सन टाइम न्यूज उसहैत के वरिष्ठ संवाददाता श्री असद अहमद ने भी कोविड-19 का टीका लगवाया और फिर ग्राम वासियों से टीका लगवाने की अपील की जिसमें कई ग्राम वासियों ने टीके लगवाए। जिनमें डॉ सिराज अहमद, मुनीशा वेगम, शहजादी, शमा वानो एवं फसीउद्दीन सहित आठ लोगों के टी...

*कांग्रेस प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आव्हान पर प्रदेशभर में 31 मई 2021 को डिजिटल धरना: ओमकार सिंह*

 *कांग्रेस प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आव्हान पर प्रदेशभर में 31 मई 2021 को डिजिटल धरना: ओमकार सिंह* तबरेज़ खान बदायूँ : जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल मीटिंग अयोजित की गई जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया बैठक में 31 मई 2021 को होने वाले डिजिटल धरने को लेकर चर्चा की गई इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी तत्कालीन बर्खास्त किया जाए क्योंकि सतीश चंद्र द्विवेदी द्वारा फर्जीवाड़ा कर कोरोना काल में अपने भाई को विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक करा दियाजो इस सरकार के भ्रष्टाचार का एक जीता जागता उदाहरण है कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस कृत्य की घोर निंदा करती है श्री ओमकार सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा किस शिक्षा के क्षेत्र में यह सरकार सबसे पीछे रही है और गरीब क्योंकि मजाक बनाते हुए उन्होंने रख दिया है और प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक यूपी बोर्ड की कक्षा बारहवी...

उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने धर्म गुरुओं से वैक्सीनेशन कराने की अपील

 उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने धर्म गुरुओं से वैक्सीनेशन कराने की अपील बदायूं सहसवान उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा व तहसीलदार राम नेम, ई.ओ राम सिंह मेडिकल ऑफिसर इमरान सिद्दीकी की मौजूदगी में नगर पालिका सभागार में सहसवान की तमाम मस्जिदों के इमाम व मंदिरों के साधु-संतों को से अपील की कि वह लोगों को जागरूक करे की वह लोग अपने अपने मस्जिद और मंदिरों से ऐलान करें कि लोग कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन ज़रूर कराएं सरकार चाहती है कि कोई भी इंसान बिना वैक्सीनेशन के रह ना जाए मौलाना ने अपील की कि अगर मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ाने की इजाजत मिल जाए तो उसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए तैयार किया जा सकता है सरकार इस पर सोचे कि कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा करना चाहते हैं और वहां पर आए हुए नमाजियों को बताना चाहते हैं कि वैक्सीनेशन कराना कितना जरूरी है इस मौके पर नगरपालिका स्टॉप मोहम्मद इस्हाक़ सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खान, अंसार हुसैन,कद्रूज़मीर,नीरज गंगवार आदि मौजूद रहे।

सहसवान- उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने शराब की दुकानों पर मारा छापा।

 सहसवान- उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने शराब की दुकानों पर मारा छापा। तबरेज़ खान  बदायूं सहसवान -जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा तहसीलदार राम नयन प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया आबकारी स्पेक्टर अब्दुल अजीज ने आज अचानक अंग्रेजी देसी शराब की दुकानों पर पहुँच कर कार्रवाई की जिसमें एक देसी शराब की दुकान बाईपास रोड अकबराबाद के द्वारा सही जवाब नहीं मिल सका। स्टाक रजिस्टर चेक किया जिसमें कई खामियां मिली दुकानों पर मौजूद शराब का स्टॉक सही नही मिला इस पर एस डी एम काफी नाराज़ दिखी।अधिकारियों को आदेश दिए दुकानो पर विभागीय कार्यवाही की जाए। जैसे ही नगर के अंग्रेजी देसी दुकानदारों को जानकारी हुई तो उन्होंने आनन-फानन में अपने अपने रजिस्टर सही करने एवं दुकानों का स्टॉप सही करने में लग गए।अधिकारियों को देख दुकानदारों के हाथ पांव फूल गए।अचानक उपजिलाधिकारी ओर अधिकारियों का शराब की दुकानों पर पहुचना एक सही संदेश है।अलीगढ़ प्रकरण की वजह से प्रशासन सख्त हुआ है।देखना ये है इन लोंगो पर क्या कार्यवाही होगी।

बदायूँ जिला के दो विकास खण्ड उसावां,व उझानी के 22 ग्रामो में बच्चो की शिक्षा व सुरक्षा स्वास्थ्य के मुद्दे पर कार्य करती चली रही है विकास खण्ड उसावां के ग्राम रसूलपुर नगला बबई भट पूरा मिर्ज़ापुर अतिराज में संस्था टीम ने जाकर लोगो को कोविड़ 19 की जांच कराने व वैक्सिनेशन कराने को लेकर बताया और जिसमे 15 लोगो ने संस्था टीम के सहयोग से लोगो ने जांच कराई औऱ 13 लोगो ने वैक्सिनेशन कराया

 बदायूँ जिला के दो विकास खण्ड उसावां,व उझानी के 22 ग्रामो में बच्चो की शिक्षा व सुरक्षा स्वास्थ्य के मुद्दे पर कार्य करती चली रही है विकास खण्ड उसावां के ग्राम रसूलपुर नगला बबई भट पूरा मिर्ज़ापुर अतिराज में संस्था टीम ने जाकर लोगो को कोविड़ 19 की जांच कराने व वैक्सिनेशन कराने को लेकर बताया और जिसमे 15 लोगो ने संस्था टीम के सहयोग से लोगो ने जांच कराई औऱ 13 लोगो ने वैक्सिनेशन कराया  संस्था अध्यक्ष महोदय राज कुमार शर्मा ने बताया 45 से ऊपर के सभी लोगो को कोविड़ 19 का वैक्सिनेशन स्वयं से करा लेना चाहिए साथ ही सरकार के आदेशो का पालन करना चाहिए संस्था सुपर वाइजर रामवीर शर्मा ने बताया कि कोविड़ 19 का वैक्सिनेशन सभी लोगो स्वयं से कराए ताकि कोविड़ 19 वायरस को जल्द से जल्द कवर किया जा सके सभी लोग मास्क का उपयोग करे व सोशल डिस्टेंस का पालन करे अति आवश्यता होने पर घर से बाहर निकले लोगो को स्वयं से कोविड़ 19 का वैक्सिनेशन कराने को लेकर टीम के द्वारा जानकारी दी गई उपस्थित संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा सुपर वाइजर रामवीर शर्मा संस्था सुपर वाइजर हीरेन्द्र सिंह रूबी शाक्य अनिल कुमार गयादीन शर...

*शुभचिंतकों की चाहत शकुंतला देवी बने बजीरगंज ब्लाक प्रमुख की भाजपा उम्मीदवार*

 *शुभचिंतकों की चाहत शकुंतला देवी बने बजीरगंज ब्लाक प्रमुख की भाजपा उम्मीदवार* बदायूं वजीरगंज के लोकप्रिय नेता मा. राहुल बाषणेय , नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता जी बहुत ही करीबी हैं उन्हीं के आदेश अनुसार वजीरगंज क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य कराए हैं पार्टी के लिए उन्होंने पूरा जीवन समर्पित कर रखा है जमीनी नेता के रूप में पहचाने जाते हैं सभी बजीरगंज क्षेत्र वासी सोशल मीडिया के माध्यम से व पार्टी के पदाधिकारी व समर्थकों ने हाईकमान से आग्रह कर रहे है कि शकुंतला देवी को भारतीय जनता पार्टी ब्लाक प्रमुख का टिकट दिया जाए शकुंतला देवी गांव हतरा से बी.डी.सी. भारी बहुमतों से विजयी हुईं है वजीरगंज क्षेत्र की जिम्मेदारी प्रदान की जाए जिससे वजीरगंज क्षेत्र का सर्वागिण विकास हो सके।

*खून देकर जान बचाने वाले दरोगा को नोसढ़ चौकी की कमान* - जयप्रकाश

 *खून देकर जान बचाने वाले दरोगा को नोसढ़ चौकी की कमान* - जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर गोरखपुर। कैंसर पीड़ित महिला को रक्त देकर उसकी जान बचाने वाले दरोगा अनूप कुमार तिवारी को एसएसपी ने नोसढ़ चौकी की कमान दी है। दरअसल शाहपुर थाने में तैनात दरोगा अनूप कुमार तिवारी गुरुवार को ड्यूटी पर थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि सावित्री हास्पिटल में भर्ती केंसर पीड़ित सुनिति श्रीवास्त ५६ को खून की आवश्यकता है। जिसके बाद अनूप ने अस्पताल पहुचकर रक्तदान किया और महिला की जान बचायी थी। उधर शनिवार को एसएसपी दिनेश कुमार पी ने 6 दरोगाओं का तबादला किया। एसएसपी ने खून देने वाले दरोगा शाहपुर थाने में तैनात अनूप कुमार तिवारी को नोसढ़ चौकी की कमान देते हुए उन्हें वंहा का इंचार्ज बनाया है। वही नोसढ़ चौकी इंचार्ज रहे आलोक कुमार सिंह को महिला थाने भेज दिया। इसी प्रकार एसएसपी ने कुंवर गौरव सिंह को रेलवे चौकी इंचार्ज, अभिनव मिश्र को आजाद नगर चौकी इंचार्ज बनाया है। वही मनोज कुमार गुप्ता को हरपुर बुदहट व सतीश कुमार को गगहा थाने पर भेजा गया है। अनूप पहले पुलिसकर्मी नही है जिन्होंने रक्त देकर किसी बीमार महिला की जान बचाई...

नौगढ़ में हैंडपंप से निकल रहा केरोसिन जैसा द्रव्य

 नौगढ़ में हैंडपंप से निकल रहा केरोसिन जैसा द्रव्य  चन्दौली| नौगढ़ तहसील क्षेत्र के जमसोती गांव में पुराने हैंडपंप से केरोसिन तेल जैसा द्रव्य निकलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । मिट्टी का तेल निकलने की बाद जंगल में आग की तरह फैल गई । इसे देखने के लिए दूसरे गांव के लोग भी उस गांव में जुटने लगे । वहीं जमीन के भीतर खनिज तेल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । फिलहाल किसी विशेषज्ञ की राय इस पर नहीं आई है । मौके पर पहुंचे लेखपाल ने पानी का सैंपल ले लिया है । लौवारी कला ग्राम पंचायत अंतर्गत जमसोती गांव में बने पशु चिकित्सालय के निकट महुआ बाबा आश्रम के पास रामविलास यादव का हैंडपंप है । सुबह उनके भाई कैलाश जब हैंडपंप से पानी लेने गए तो नीला पानी निकलने लगा । काफी देर तक चलाने के बाद भी यही स्थिति बनी रही । इसकी सूचना धीरे - धीरे दूसरे गांव के लोगों को भी मिली तो लोग देखने पहुंचे । जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने भी देखा तो उसमें तेल जैसी महक आ रही थी और वह पानी के ऊपर तेल की तरह द्रव्य तैर रहा था ।  नौगढ़ के जमसोती गांव में पुरान...

अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

 अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश संभल। गुन्नौर पुलिस ने शनिवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की तीन ट्रैक्टर बरामद की हैं। जिनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। जिले में अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। जिनके द्वारा वाहनों की चोरी कर उसे पड़ोस में लगती बेचा जाता है। जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर इसका खुलासा करने का निर्देश दिया था। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार आर्य ने मुखबिरों को लगाया था। संवाददाता संभल सत्यवीर यादव

*इलिया पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

 *इलिया पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार* चंदौली| इलिया पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के आदेशानुसार शराब तस्करों के ऊपर अंकुश लगाने एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया के निर्देशन में उ०नी० हवलदार यादव थाना इलिया के द्वारा बड़ी सफलता मिली जब एक व्यक्ति द्वारा 35 पाउच अंग्रेजी शराब 8पी०एम०बिहार ले जा रहा था।तभी अचानक समदा पुल से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।उक्त दोषी बबलू कुशवाहा पुत्र संजय कुशवाहा बिहार प्रदेश के पांढ़ी गांव के चाँद थाना क्षेत्र के कैमूर का निवासी है।जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 54/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गई।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उ०नि० हवलदार, कांस्टेबल रोहित यादव एवं अन्य पुलिस कर्मी सम्मिलित रहे। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

*जिले भर में प्रशासन-पुलिस-आबकारी के संयुक्त टीमों ने मारा छापा, मचा हड़कंप*

 *जिले भर में प्रशासन-पुलिस-आबकारी के संयुक्त टीमों ने मारा छापा, मचा हड़कंप* तहसील स्तरीय गठित टीमों ने सघन स्तर पर चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान, बड़े पैमाने पर हुई कार्रवाई लखीमपुर खीरी 29 मई 2021। जनपद खीरी में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस,आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव गृह, उप्र शासन से प्राप्त निर्देश प्राप्त हुए। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय ढुल के दिशा निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में शनिवार को जिले भर में विशेष प्रवर्तन अभियान चला। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि शनिवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 पंकज विवेक व एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अरविंद कुमार वर्मा के साथ मय स्टाफ ग्राम देवकली कॉलोनी व नकहा पिपरी चौराहा, सासिया कॉलोनी में दबिश दी। साथ ही 35 देशी शराब दुकान, 15 विदेशी मदिरा दुकान, 12 बीयर दुकान और 02 मॉडल शॉप दुकानों पर संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षे...

*डीएम ने किया आशा संगिनियो के साथ वर्चुअल संवाद* घर-घर दस्तक देकर सिंप्टोमेटिक व्यक्ति को मुहैया कराएं मेडिकल किट : डीएम

 *डीएम ने किया आशा संगिनियो के साथ वर्चुअल संवाद* घर-घर दस्तक देकर सिंप्टोमेटिक व्यक्ति को मुहैया कराएं मेडिकल किट : डीएम लखीमपुर खीरी 29 मई 2021। शनिवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले की सभी आशा संगिनियो के साथ वर्चुअल संवाद किया।  डीएम ने कहा कि गत डेढ़ वर्षो में कोरोना महामारी के दौरान आशा संगिनियो ने बेहतर काम किया। जिनके बेहतर प्रबंधन से बड़ा फायदा हुआ। सभी आशा कार्यकत्री घर-घर दस्तक देकर सिंप्टोमेटिक व्यक्ति को चिन्हित कर मेडिकल किट मुहैया कराएं। वही रैपिड रिस्पांस टीमों (आरआरटी) के माध्यम से लक्षणात्मक व्यक्तियों की एंटीजन टेस्टिंग कराएं। आवश्यकतानुसार संदिग्ध व्यक्तियों की आरटी पीसीआर टेस्टिंग भी करें। आशा संगिनी व आशा कार्यकत्री स्वास्थ्य महकमे की एक अहम कड़ी हैं, जिनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। समुदाय में कोविड के प्रसार रोकने में आपकी सक्रियता का अहम रोल है। डीएम ने आशा संगिनी सुषमा, लक्ष्मी व संगीता से बातचीत कर उनका फीडबैक लेकर मेडिकल किट की उपलब्धता जानी। सभी आशा संगिनी अपने अधीन कार्यरत आशा कार्यकत्रियों से समन्वय रखकर फील्ड में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। ...

*यूपी पुलिस पत्रकारों और उनके परिवार के लोगो को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोडती* *प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पत्रकार सुरक्षित नहीं* *थाने में SSI ने पत्रकार से कहा इस्तीफा देकर मार दूंगा गोली, पुलिसवालों ने छीना मोबाइल, अपराधी की तरह बैठाया* *

 *यूपी पुलिस पत्रकारों और उनके परिवार के लोगो को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोडती* *प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पत्रकार सुरक्षित नहीं* *थाने में SSI ने पत्रकार से कहा इस्तीफा देकर मार दूंगा गोली, पुलिसवालों ने छीना मोबाइल, अपराधी की तरह बैठाया* *अफसरों तक मामला पहुंचने के बाद भाग खड़े हुए* *यदि पत्रकार का भाई नहीं होता IPS तो एक मुकदमा हो जाता पत्रकार पर* *वाराणसी:*  कमिश्नर ए. सतीश गणेश लगातार पुलिस, पब्लिक और मीडियाकर्मियों के बीच सामंजस्य बैठाकर काम कर रहे हैं। कुछ पुलिसवाले पुलिस कमिश्नर की मेहनत पर पानी फेरने के फेर में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार की शाम लालपुर पांडेयपुर थाने में सामने आया। बनारस में SSP रहे IPS अफसर अजय मि‍श्रा के भाई और पत्रकार अभय मिश्रा के साथ थाने के SSI और दो पुलिसवालों ने बदसलूकी की और मोबाइल भी छीन लिया। मीडियाकर्मी अभय ने जब अपना और अपने भाई का परिचय दिया तो दरोगा और थाने के कारखास वहां से भाग लिए। थाने पहुंचे ADCP वरुणा जोन ने अभय से मामले की जानकारी ली। अभय ने बताया कि, थाने पर बिना किसी वजह के तीन लोगों को बैठाया ...

दायूँ : कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने आज सहसवान ब्लॉक पर बैठक कर न्यायपंचायत कमेटियों के गठन की समीक्षा की एवम कमेटी गठित करने हेतु ब्लॉक अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गयी

बदायूँ : कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने आज सहसवान ब्लॉक पर बैठक कर न्यायपंचायत कमेटियों के गठन की समीक्षा की एवम कमेटी गठित करने हेतु ब्लॉक अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गयी   इसअवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी प्रदेश में लगातार बढ़ रही है। पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा। आने वाले दिनों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि सृजन अभियान के जरिए पार्टी में कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं और वह मजबूत हो रही है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जयराम जाटव ने केंद्र व प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर किसान विरोधी बताया। कांट्रेक्ट खेती को किसान विरोधी व एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की गयी। बैठक में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अरबाज रजी, सुल्तान, सिराज, राजेश्वर, रजनीश, अरविंद, महिपाल आदि मौजूद रहे।

तकनीकी शिक्षा के फास्ट ट्रैक पर विद्या भारती राकेश शर्मा

  तकनीकी शिक्षा के फास्ट ट्रैक पर विद्या भारती राकेश शर्मा राष्ट्र नमन समाचार तबरेज़ खान   बदायूं विद्या भारती ई पाठशाला का कार्य फास्ट ट्रैक पर है। हम वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर गति के साथ  ई ट्रेनर प्रोग्राम संचालित कर रहे हैं जिसके परिणाम बहुत प्रभावी आ रहे हैं । उक्त विचार विद्या भारती ब्रज प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में वर्चुअल मीटिंग के द्वारा संबोधित करते हुए विद्या भारती मानक परिषद  के अखिल भारतीय संयोजक  श्री राकेश शर्मा ने व्यक्त किए।    दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 24 एवं 25 मई को डॉ. अजय शर्मा शिक्षण प्रशिक्षण प्रमुख के संयोजन में संपन्न हुई । इस कार्यशाला में प्रथम दिवस पर श्री केशव जी ने गूगल फॉर्म,  सर्वेश जी ने गूगल डोक, सुशांत जी ने गूगल ड्राइव,  महेश जी ने प्रेजेंटेशन  ट्यूब , दिव्या जी द्वार लाइव क्लास एवं  जूम मीट तथा पीयूष जी राठौर द्वारा वीडियो शो की बारीकियों को समझाया गया कि किस प्रकार  शिक्षण में इनका प्रयोग किया जाए । द्वितीय दिवस...

समाजसेवी हाजी रईस अहमद की कोरोना वारियर्स टीम 11 को बदायूँ गौरव क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव समिति ने किया सम्मानित

समाजसेवी हाजी रईस अहमद की कोरोना वारियर्स टीम 11 को बदायूँ गौरव क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव समिति ने किया सम्मानित राष्ट्र नमन समाचार ब्यूरो चीफ तबरेज खान बदायूँ गौरव क्लब,शकील बदायूँनी स्मृति क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी काल में कोविड-19 हेल्प सेंटर के संस्थापक समाजसेवी हाजी रईस अहमद की कोरोना वॉरियर्स टीम इलेवन को फूल मालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा एवं बदायूँ गौरव क्लब के सहसचिव वीरेंद्र कुमार ने कोरोना महामारी काल में कोरोना मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए कोरोना वॉरियर्स इलेवन टीम की हेड नाजली खान,सोहिल सैफी, कमर आलम,,हसीब खान,शोबी खान,अखलाक हुसैन,जुबैर,डॉ इमरान एवं राहुल को फूलमालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा एवं बदायूँ गौरव क्लब के सहसचिव वीरेंद्र जाटव ने कहा कि समाजसेवी हाजी रईस अहमद  ने कोरोना महाम...

कोविड वैक्सीन लगाए जाने के जनसहयोग हेतु बोर्ड सदस्यों की बुलाई गई बैठक मे पूर्ति कार्यालय की कार्यप्रणाली से नाराज सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा।

 कोविड वैक्सीन लगाए जाने के जनसहयोग हेतु बोर्ड सदस्यों की बुलाई गई बैठक मे पूर्ति कार्यालय की कार्यप्रणाली से नाराज सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा। तहसीलदार के आश्वासन के बाद नाराज सदस्यों ने बोर्ड को जनसहयोग का दिया आश्वासन। राष्ट्र नमन समाचार ब्यूरो चीफ तबरेज खान सहसवान। कोरोना संक्रमण की जानलेवा बीमारी के बचाव हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को लगाई जा रही कोविड वैक्सीन नगर वासियों को लगवाए जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद सहसवान में अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पालिका सदस्यों की बुलाई गई। बैठक में सदस्यों ने पूर्ति कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते धनाढ्य लोगों को खाद्यान्न वितरित किए जाने तथा गरीब असहाय मजदूरों को खाद्यान्न से वंचित रखे जाने पर नाराज सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा। वही सदस्यों ने नगर में समय से आय,जाति,मूल प्रमाण पत्र के नाम पर की जा रही धन वसूली तथा लेटलतीफी पर नाराजगी प्रकट की। तहसीलदार द्वारा हंगामा काट रहे सदस्यों को शिकायतों को लिखित रूप में उपलब्ध कराए जाने के साथ मामले की जांच कर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के दि...

पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन।नगर में शोक

 पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन।नगर में शोक राष्ट्र नमन समाचार ब्यूरो चीफ तबरेज खान सहसवान माहेश्वरी समाज के पूर्व तहसील अध्यक्ष तथा रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू के 85 वर्षीय पिता रामानंदन गांधी उर्फ राम गांधी का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से पैतृक आवास मोहल्ला जहँगीरबाद पर निधन हो गया।उनके निधन की सूचना पाते ही भारी तादाद में समाज के लोग रात में ही उनके अंतिम दर्शन करने के लिए आवास पर उमड़ पड़े।तत्पश्चात तड़के सुबह उन्हें टोटपुर करसरी के धापड़ गंगा घाट पर उनका दाह संस्कार कर दिया गया। उनके वरिष्ठ पुत्र संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू ने चिता को मुखाग्नि दी। 85 वर्षीय रामानंदन गांधी उर्फ राम गांधी मृदुभाषी तथा मिलनसार व्यक्ति थे 85 वर्ष की आयु होने के उपरांत भी श्री रामानंदन अपनी परचून की दुकान का कार्यभार स्वयं समझते थे।तथा अपने दैनिक कार्यों को भी स्वयं निपटाते थे। तथा दुकान के सामने से गुजरने वाले प्रत्येक सदस्य के साथ बोलकर उनके वारे में जानकारी लेना अपना फर्ज समझते थे। उनके मृदुभाषी होने के साथ ही लोगों से उनके पर...

*सीएम ने खीरी के ग्राम मसानखंभ के प्रधान से किया वर्चुअल संवाद* शिवचरण जी, आप कैसे हैं? नमस्ते : सीएम

 *सीएम ने खीरी के ग्राम मसानखंभ के प्रधान से किया वर्चुअल संवाद* शिवचरण जी, आप कैसे हैं? नमस्ते : सीएम लखीमपुर खीरी 28 मई 2021। शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट स्थित जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तहसील व विकास खंड पलिया के ग्राम मसानखंभ के प्रधान शिवचरण ने डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह सीडीओ अरविंद सिंह, डीपीआरओ सौम्य शील सिंह की मौजूदगी में वर्चुअल संवाद किया। इसके अतिरिक्त जिले के सभी प्रधान भी अपने अपने ग्राम सभाओं से सीधे वर्चुअल जुड़े। इस वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 10 जिलों के एक-एक प्रधानों से सीधे वर्चुअल संवाद किया। शाम 4:33 पर सीएम योगी ने तहसील व विकासखंड पलिया के ग्राम मसानखंभ के प्रधान शिवचरण ने बातचीत कर उनका कुशल क्षेम जाना। सीएम ने कहा कि शिवचरण जी, आप कैसे हैं? नमस्ते! आपने क्या काम किया, जो निर्विरोध चुने गए। प्रधानी का आपका कौन सा टर्म है। प्रधान शिवचरण ने बताया कि ईमानदारी से किए गए कार्यों के बलबूते वह तीन बार से लगातार प्रधान रहे। वही चौथी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए। सीएम ने शिवच...

■■*कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 28 मई 2021।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 997 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 28 पॉजिटिव व 969 नेगेटिव है। वही अन्य लैब व एंटीजन से 20 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल (28+20=48) रिपोर्ट प्राप्त हुई।

 ■■*कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 28 मई 2021।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 997 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 28 पॉजिटिव व 969 नेगेटिव है। वही अन्य लैब व एंटीजन से 20 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल (28+20=48) रिपोर्ट प्राप्त हुई।  ब्लॉक लखीमपुर : 05 ब्लॉक नकहा : 01 ब्लॉक बिजुवा : 01 ब्लॉक फूलबेहड़ : 01 ब्लाक निघासन : 02 ब्लॉक पलिया : 17 ब्लाक धौराहरा : 04 ब्लॉक ईसानगर : 01 ब्लॉक मोहम्मदी : 02 ब्लॉक बेहजम : 04 ब्लॉक रमिया बेहड़ : 01 ब्लाक कुंभी : 09 *अद्यतन जानकारी* कुल केस : 22867 रिकवरी : 22150 एक्टिव केस : 485                                       मृत्यु : 232 *सैंपल विवरण* दैनिक : 3291 क्रमिक: 593906

लखनऊ,ब्रेकिंग मेगा वैक्सीनेशन कैंप की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किया निरीक्षण...अभिषेक प्रकाश छोटा इमामबाड़ा,केडी सिंह बाबू स्टेडियम और इकाना स्टेडियम में बनाए जाएंगे मेगा वैक्सीनेशन सेंटर...अभिषेक प्रकाश

 लखनऊ,ब्रेकिंग मेगा वैक्सीनेशन कैंप की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किया निरीक्षण...अभिषेक प्रकाश  छोटा इमामबाड़ा,केडी सिंह बाबू स्टेडियम और इकाना स्टेडियम में बनाए जाएंगे मेगा वैक्सीनेशन सेंटर...अभिषेक प्रकाश जिलाधिकारी ने छोटा इमामबाड़ा का किया निरीक्षण...अभिषेक प्रकाश  जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद...अभिषेक प्रकाश  छोटा इमामबाड़ा के बाद जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश केडी सिंह बाबू स्टेडियम और इकाना स्टेडियम का भी करेंगे निरीक्षण...अभिषेक प्रकाश  शहरी क्षेत्र के लिए तीन स्थानों पर स्थापित होंगे मेगा वैक्सीनेशन कैंप...अभिषेक प्रकाश मेगा वैक्सीनेशन कैंप तक महिलाओं,वृद्ध जनों और दिव्यांगों को निशुल्क ले जाने के लिए लगाई जाएंगी बसें...अभिषेक प्रकाश बसों से महिलाओं,वृद्धजनों और दिव्यांगों को टीकाकरण के लिए लाने और ले जाने की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी...अभिषेक प्रकाश  मेगा कैंप में पेयजल, बैठने की भी रहेगी पूरी व्यवस्था...अभिषेक प्रकाश  ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक तहसील स्तर पर भी बनेगा मेगा वैक्सीनेशन सेंटर...

पुवायां-बंडा हाईवे के टोल प्लाजा पर किन्नरों का निर्वस्त्र होकर हंगामा*

 पुवायां-बंडा हाईवे के टोल प्लाजा पर किन्नरों का निर्वस्त्र होकर हंगामा* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट   पुवायां (शाहजहांपुर)। पुवायां बंडा नेशनल हाईवे पर गांव सबली कटेली टोल प्लाजा पर किन्नरों ने निर्वस्त्र होकर जमकर हंगामा किया। किन्नरों का आरोप था कि टोल क्लर्क ने उन लोगों से अभद्रता की है। दोपहर किन्नरों की एक टोली बंडा की ओर से टोल प्लाज पर पहुंची। आरोप है कि एक टोल क्लर्क ने एक किन्नर से अश्लील बात कह दी। इस पर किन्नर ने विरोध जताया तो टोल क्लर्क और उसके एक साथी ने किन्नरों से अभद्रता करनी शुरू कर दी। इस पर सभी किन्नर अपने वाहन से उतर आए और कुछ ने निर्वस्त्र होकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कई वाहन टोल पर रुक गए। हंगामा बढ़ने पर एक टोल क्लर्क मौके से चला गया। बाद में लोगों ने किन्नरों को किसी तरह शांत किया। इसके बाद किन्नर पुवायां की ओर चले गए। उधर टोल प्लाजा के मैनेजर राहुल सिंह ने बताया कि बंडा की ओर से किन्नर एक वाहन से आए थे और टोल टैक्स देने से इंकार कर रहे थे। क्लर्क ने बिना टोल टैक्स चुकाए वाहन पास कराने से इनकार कर दिया, इस पर किन्नरों ने ह...

गांव में नवनिर्वाचित प्रधान तथा सदस्यों ने मिलकर बनाई कार्यसमिति गांव के विकास कार्यों पर हुई चर्चा।

 गांव में नवनिर्वाचित प्रधान तथा सदस्यों ने मिलकर बनाई कार्यसमिति गांव के विकास कार्यों पर हुई चर्चा। सुनील यादव की रिपोर्ट स्थान-महोबा जनपद महोबा के ,चरखारी विकासखंड ,क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सालट में नवनिर्वाचित प्रधान पूजा देवी तथा गांव के निर्वाचित सदस्यों ने मिलकर कार्य समिति का आयोजन किया ।जिसमें गांव के तमाम विकास में को सही दिशा देने के लिए सभी सदस्यों को कार्य भी सौंपे गये। जिसमें प्रशासनिक समिति की अध्यक्ष पूजा देवी, शिक्षा समिति , स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष बीरबल ,जलापूर्ति समिति, के अध्यक्ष राजकुमार रैकवार ,निर्माण कार्य समिति ,की अध्यक्ष कुँवरबाई को बनाया गया ।इस कार्य समिति के माध्यम से गांव के सभी मुख्य कार्यों पर चर्चाएं हुई, तथा इन समितियों के माध्यम से गांव के कोई भी कार्य में अनियमिता नहीं हो सकेगी

1 दिन में 50 क्विंटल गेहूं बेच सकेंगे अब किसान

 *जनपद शाहजहांपुर में एक दिन में 50 क्विटल गेहूं बेच सकेंगे किसान* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट  क्विटल गेहूं बेच सकेंगे किसान अभी तक किसान सरकारी केंद्रों पर एक दिन में अधिकतम 100 क्विटल तक गेहूं बिक्री कर सकते थे। इससे बड़े काश्तकारों को फायदा पहुंच रहा था। खाद्य विभाग ने 26 मई की शाम रोजाना अधिकतम 20 क्विटल खरीद का आदेश जारी किया। शाहजहांपुर, गेहूं खरीद में माफिया का वर्चस्व कम करने के लिए अपर आयुक्त ने चौबीस घंटे के भीतर तीन आदेश जारी किए। एक दिन में पहले बीस क्विटल, फिर तीस और बाद में 50 क्विटल रोजाना खरीद का आदेश लागू कराया। इससे छोटे किसानों को अधिकाधिक लाभ की उम्मीद की जा रही है। अभी तक किसान सरकारी केंद्रों पर एक दिन में अधिकतम 100 क्विटल तक गेहूं बिक्री कर सकते थे। इससे बड़े काश्तकारों को फायदा पहुंच रहा था। खाद्य विभाग ने 27मई की शाम रोजाना अधिकतम 20 क्विटल खरीद का आदेश जारी किया। 27 मई को पूर्वाह्न 30 क्विटल खरीद का आदेश आया लेकिन, शाम होते-होते मात्रा बढ़ाकर 50 क्विटल कर दी गई। आदेश से परेशान रहे करीब 800 किसान  जनपद के करीब 800 किसान सरक...

*जनपद शाहजहांपुर में मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल, लुटेरे भेजे गए जेल*

 *जनपद शाहजहांपुर में मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल, लुटेरे भेजे गए जेल* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट सदर थाना क्षेत्र के चमकनी मुहल्ला निवासी राधेश्याम से 14 अप्रैल को गुरगवां गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए थे। इसके अलावा 21 मई को बहादुरगंज निवासी राजेंद्र से 50 हजार रुपये बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े इसी स्थान से लूट लिए थे। शाहजहांपुर, निगोही में यापारियों से नकदी लूटने वाले आरोपितों ने मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मियों को गोली मारकर घायल कर दिया था। गुरुवार को हरदोई जिले के इन पांचों आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। सदर थाना क्षेत्र के चमकनी मुहल्ला निवासी राधेश्याम से 14 अप्रैल को गुरगवां गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए थे। इसके अलावा बहादुरगंज निवासी राजेंद्र से 50 हजार रुपये बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े इसी स्थान से लूट लिए थे। इस मामले में एसपी ने एसओजी को भी लगाया था। पुलिस ने बुधवार को हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र के टुरमुखी गांव निवासी अलाउद्दीन, अकीद, आसिफ, मुर्शीद व इसी ...

*जनपद शाहजहांपुर में ट्विटर पर ट्वीट के लिया संज्ञान, थाना तिलहर पुलिस ने की कार्यवाही, सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो डालकर रौब दिखाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार।*

 *जनपद शाहजहांपुर में ट्विटर पर ट्वीट के लिया संज्ञान, थाना तिलहर पुलिस ने की कार्यवाही, सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो डालकर रौब दिखाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार।* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट शाहजहांपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शिकायत मिली कि एक युवक द्वारा अवैध असलहा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर रौब दिखाता दिखा रहा है। इस संबंध में सोशल मीडिया सेल में कार्यरत पुलिसकर्मियों कर्मियों द्वारा तत्काल ट्वीट का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर महोदय को अवगत कराया। श्री एस आनन्द पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक तिलहर श्री हरपाल सिंह बालियान को तत्काल आवश्यक कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार किए जाने हेतु निर्देश दिए। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक तिलहर के नेतृत्व में थाना तिलहर पुलिस तिलहर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए तमंचे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले अभियुक्त विकास राजपूत पुत्र दयाराम वर्मा निवासी ग्राम रानीखिरिया थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर आज दिनांक 28 मई 20...

*जनपद शाहजहांपुर में पांच लोगों की मौत, टीका लगवाने के लिए जागरूक नहीं कर सका स्वास्थ्य विभाग*

 *जनपद शाहजहांपुर में पांच लोगों की मौत, टीका लगवाने के लिए जागरूक नहीं कर सका स्वास्थ्य विभाग*    जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट जैतीपुर। गांव शिवराजपुर में पंचायती चुनाव के बाद पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें अधिकतर ग्रामीणों को बुखार आ रहा था। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक नहीं कर सका। करीब ढाई हजार की आबादी वाले गांव में निगरानी समिति के संबंध में किसी को जानकारी नहीं है। सैनिटाइजेशन भी नहीं कराया गया है। गांव में गंदगी फैली होने से लोगों को बीमारी का डर सता रहा है। कई लोगों को अब भी बुखार है। गांव से पीएचसी करीब आठ किमी तो सीएचसी 25 किमी दूर है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति जागरूक नहीं कर सका है। गांव की आशा वर्कर नन्हीं देवी ने बताया कि केवल उनके परिवार के लोगों को वैक्सीन लगी है। बाकी लोगों वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। निगरानी समिति में केवल लेखपाल उनसे फोन पर बात करते हैं, गांव वह भी नहीं आते। वह रोजाना लोगों से बात करतीं हैं तो लोग उनकी बात पर ध्यान नहीं देते। लोगों को डर...

पीएम कौशल विकास योजना 3.0 के तहत...... छह जॉब रोल के प्रशिक्षण हेतु मांगे आवेदन

 पीएम कौशल विकास योजना 3.0 के तहत...... छह जॉब रोल के प्रशिक्षण हेतु मांगे आवेदन लखीमपुर खीरी 27 मई 2021 उप्र कौशल विकास मिशन लखीमपुर खीरी के जिला समन्वयक डॉ ओपी गुप्ता ने बताया कि अपर सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत देश में व्याप्त कोरोना महामारी के दृष्टिगत जनहित में छह जॉब रोल के अंतर्गत जनपद के इच्छुक अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण एवं दो माह की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य शासकीय चिकित्सालय स्तर पर ऑन जॉब ट्रेनिंग कराया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक जॉब रोल हेतु 60 अभ्यर्थी निर्धारित है। उन्होंने जॉब रोल वार निर्धारित योग्यता एवं अवधि की जानकारी देते हुए बताया कि इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक की जॉब रोल के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट जॉब रोल के लिए हाई स्कूल, जीडीए एडवांसड (सर्टिकल केयर) जॉब रोल हेतु हाई स्कूल, होम हेल्थ एंड जॉब रोल के लिए हाई स्कूल, मेडिकल इक्यूपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट जॉब रोल हेतु हाई स्कूल आई टी आई के...

*सीएम युवा रोजगार योजना से लगेंगे आजीविका को पंख* सीएम युवा स्वरोजगार योजना : 15 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन, उठाएं लाभ

 *सीएम युवा रोजगार योजना से लगेंगे आजीविका को पंख* सीएम युवा स्वरोजगार योजना : 15 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन, उठाएं लाभ लखीमपुर खीरी 27 मई 2021 यूपी के शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु उप्र सरकार मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित कर रही है। उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने दी। उन्होंने योजना की पात्रता एवं शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक उप्र का मूल निवासी होना चाहिए, उसकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कृल अथवा समकक्ष होना चाहिए। आवेदक किसी भी राष्ट्रीय बैंक/वित्तीय संस्था/सरकारी संस्था का चूककर्ता नहीं होना चाहिए। आवेदक द्वारा चयनित उद्यम यदि उत्पादन क्षेत्र में है, तो परियोजना लागत रू0 25 लाख तथा सेवा क्षेत्र में रू0 10 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।सामान्य जाति के आवेदकों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत तथा आरक्षित श्रेणी (अनु.जा. /अनु.जन.जा./ अ.पि.वर्ग/ अल्पसंख्यक/ महिला/ दिव्यांग) हेतु परियोजना लागत का 05 प्रतिशत स्वंय का अंशदान लगाना होगा। इस योजना में परियोजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मन...

*जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने लखीमपुर-खीरी में बाढ़ कार्यो का किया निरीक्षण* *बाढ़ परियोजनाओं के कार्य आसन्न मानसून से पूर्व पूर्ण करने के दिए निर्देश* *ड्रेजिंग व चैनेलाइजेशन कार्य भी समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश*

 *जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने लखीमपुर-खीरी में बाढ़ कार्यो का किया निरीक्षण* *बाढ़ परियोजनाओं के कार्य आसन्न मानसून से पूर्व पूर्ण करने के दिए निर्देश* *ड्रेजिंग व चैनेलाइजेशन कार्य भी समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश* लखीमपुर खीरी 27 मई 2021। गुरुवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचे। जहां सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक शशांक वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह सहित डीएम-एसपी ने उनके जनपद आगमन पर उनका अभिनंदन किया। जल शक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने बाढ़ एवं कटाव निरोधक कार्यो की जमीनी हकीकत परखने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद खीरी के तहत पलिया पुल के डाउन स्ट्रीम में शारदा नदी के दायें किनारे पर स्थित ढकिया खुर्द, ढकिया कला व शाहपुर ग्राम समूह की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्यो की अतिरिक्त लम्बाई की परियोजना कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोेजना के तहत 230 मी. लम्बाई में 50-50 मीटर के अन्तराल पर 04 नग परक्यूपाईन स्टड के साथ 10 मीटर चैड़ाई में लांचिग एप्रन का कार्य किया गया...

*प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 28.05.2021)* *प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 97 रिक्रूट आरक्षी सफलतापूर्वक हुए पास आउट, विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 15 आरक्षी हुए पुरस्कृत*

 *प्रेस नोट जनपद खीरी (दिनांक 28.05.2021)* *प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 97 रिक्रूट आरक्षी सफलतापूर्वक हुए पास आउट, विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 15 आरक्षी हुए पुरस्कृत*    पुलिस लाइन खीरी में प्रचलित रिक्रूट आरक्षियों का 06 माह का प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आज दिनांक 28.05.2021 को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत परेड में कुल 97 आरक्षीगण पास आउट हुए। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया गया तथा मान प्रणाम लिया गया। तत्पश्चात इंडोर व आउटडोर परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 आरक्षीगण को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। अन्तः विषयों में रिक्रूट आरक्षी अभय विश्नोई, बाह्य विषयों में रिक्रूट आरक्षी हिमांशु कुमार, साक्षात्कार में रिक्रूट आरक्षी भुवनेश कुमार ने सार्वधिक अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रिक्रूट आरक्षी अभय विश्नोई द्वारा संपूर्ण योग में सार्वधिक अंक लाकर सर्वांग/सर्वोत्तम का...

*सहसवान कोतवाली चीता पुलिस अधिकारियों को गुमराह कर जमकर कर रहे छोटे दुकानदारों से अवैध वसूली*

 *सहसवान कोतवाली चीता पुलिस अधिकारियों को गुमराह कर जमकर कर रहे छोटे दुकानदारों से अवैध वसूली*  तबरेज़ खान   आपदा मे अवसर लाकड़ाउन मे अपराध हुए कम कोतवाली मे आने वाले फरीयादियों की संख्या भी न के बराबर कोरोना काल मे चीता पुलिस गली कूचों मे बसे छोटे छोटे दूकानदारों से जमकर की कर रही वसूली । बदायूं सहसवान - आपदा मे अवसर दुकानदारों से वसूली का लगा चीता पुलिस पर आरोप अधिकारियों को गुमराह कर जमकर कर रहे है वसूली विरोध करने वालों की जमकर की जाती है पिटाई कोतवाल पंकज लवानिया के चार्ज सभालते ही अपराधों पर लगाम लग गई । इधर कोरोना कर्फ्यू लगा तो अपराध कम पड़ गया। चोरी-लूट की घटनाएं भी बंद हो गई । फरियादी भी पुलिस के पास आने कम हो गए हैं। पहले रोज पचास से भी अधिक फरियादी आते थे। अब उनकी संख्या पांच से दस रह गई है। इसको लेकर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है । लेकिन इस बाबजूद कोरोना माहामारी के चलते गरीब दुककानदार गली कूँचों मे अपने घरों से सामान बेच कर अपने परिवार पालन पोषण कर रहे है ऐसे दुकानदारो को निशाना बनाकर जमकर वसूली कर रही चीता पुलिस कई दूकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर ...

*थाना ईसानगर क्षेत्रान्तर्गत पति द्वारा पत्नी व बच्चों को जहर पिलाने की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी की बाइट*

 *थाना ईसानगर क्षेत्रान्तर्गत पति द्वारा पत्नी व बच्चों को जहर पिलाने की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी की बाइट*

जनपद खीरी दिनांक 27.05.21* *थाना ईसानगर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त बुधई पुत्र सोहन को किया गया गिरफ्तार*

 जनपद खीरी दिनांक 27.05.21* *थाना ईसानगर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त बुधई पुत्र सोहन को किया गया गिरफ्तार*   पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना ईसानगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 27.05.21 को मु0अ0सं0 220/21 धारा 328/302 भादवि में वांछित अभियुक्त बुधई बहेलिया पुत्र सोहन नि0 पृथ्वीपुर थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।

*जनपद शाहजहांपुर में विश्व हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शुक्ला से डाक्टर ने की अभद्रता* --- आक्रोशित युवाओं ने जलालाबाद शाहजहांपुर स्टेट हाईवे किया जाम

 *जनपद शाहजहांपुर में विश्व हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शुक्ला से डाक्टर ने की अभद्रता* --- आक्रोशित युवाओं ने  जलालाबाद शाहजहांपुर स्टेट हाईवे किया जाम जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में आज विश्व हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शुक्ला चोटिल गायों हेतु क्षेत्र में निकलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान विश्व हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शुक्ला ने ददरौल अस्पताल के डाक्टर रामकिशोर रोहेला को फोन कर पॉलीटेक्निक में काफी दिनों से घायल पड़ी गाय के इलाज के विषय में जानकारी लेना चाही। जैसे ही अध्यक्ष राहुल शुक्ला ने अपने संगठन का परिचय देते हुए अपने बारे में बताया तो डाक्टर रामकिशोर रोहेला आग बबूला हो गए और वह राहुल शुक्ला से फोन पर अभद्र शब्दो का प्रयोग करने लगे। ये अभद्र शब्द उनके यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए भी बोल डाला और कमियों को छुपाते हुए पूरा दोष जिला प्रशासन पर मढ़ दिया। जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग राहुल शुक्ला ने अपने फोन में कर ली।  जैसे ह...