*थाना भीरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम, अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना भीरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 अभियुक्तों 1.सुधीर गुप्ता पुत्र सालिकराम 2.सरताज पुत्र हमीदुल हसन नि0गण पड़रिया तुला थाना भीरा खीरी 3.सत्रोहन पुत्र घासीराम नि0 ग्राम मुड़िया हेमसिंह थाना भीरा जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 7,020 रुपये व 52 अदद ताश के पत्तें बरामद किए गए। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना फूलबेहड़ पर जुआं अधि0 की सुसंगत धाराओं में`अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।