*जनपद शाहजहांपुर में एक दिन में 50 क्विटल गेहूं बेच सकेंगे किसान*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
क्विटल गेहूं बेच सकेंगे किसान
अभी तक किसान सरकारी केंद्रों पर एक दिन में अधिकतम 100 क्विटल तक गेहूं बिक्री कर सकते थे। इससे बड़े काश्तकारों को फायदा पहुंच रहा था। खाद्य विभाग ने 26 मई की शाम रोजाना अधिकतम 20 क्विटल खरीद का आदेश जारी किया।
शाहजहांपुर, गेहूं खरीद में माफिया का वर्चस्व कम करने के लिए अपर आयुक्त ने चौबीस घंटे के भीतर तीन आदेश जारी किए। एक दिन में पहले बीस क्विटल, फिर तीस और बाद में 50 क्विटल रोजाना खरीद का आदेश लागू कराया। इससे छोटे किसानों को अधिकाधिक लाभ की उम्मीद की जा रही है।
अभी तक किसान सरकारी केंद्रों पर एक दिन में अधिकतम 100 क्विटल तक गेहूं बिक्री कर सकते थे। इससे बड़े काश्तकारों को फायदा पहुंच रहा था। खाद्य विभाग ने 27मई की शाम रोजाना अधिकतम 20 क्विटल खरीद का आदेश जारी किया। 27 मई को पूर्वाह्न 30 क्विटल खरीद का आदेश आया लेकिन, शाम होते-होते मात्रा बढ़ाकर 50 क्विटल कर दी गई।
आदेश से परेशान रहे करीब 800 किसान
जनपद के करीब 800 किसान सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं लेकर गए लेकिन, बीस क्विटल का आदेश प्रभावी होने पर किसान परेशान हुए। दोपहर में 30 क्विटल का आदेश आने पर राहत मिली। प्वाइंट आफ परचेज की इलेक्ट्रानिक डिवाइस में भी मात्रा फीड कर दी गई। इससे किसानों को बचे गेहूं को तौलने के लिए सेंटर पर छोड़ना पड़ा।
किसानों की परेशानी देख बदला नियम
ट्रैक्टर-ट्राली में 50 से 100 क्विटल तक आसानी से गेहूं आ जाता है। 20 व 30 क्विटल के आदेश से किसानों को अधिक किराया के साथ गेहूं तौल के लिए दूसरे दिन का इंतजार भी करना पड़ रहा था। आदेश को अव्यावहारिक देख शासन ने सुधार करते हुए 50 क्विटल तौल का आदेश जारी कर दिया। क्या कहते हैं अधिकारी
अब किसान 50 क्विटल गेहूं बिक्री कर सकेंगे। एक दिन के लिए मात्रा 20 और फिर 30 क्विटल की गई थी। जिसे अब बढ़ा दिया गया है। बिना टोकन के भी किसान गेहूं बेंच सकेंगे।
कुमार कमलेश पांडेय, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी फैक्ट फाइल
- 189 क्रय केंद्र खोले गए जिले में
- 183 क्रय केंद्र संचालित
- 22.70 लाख क्विटल हो चुकी गेहूं खरीद
- 340 करोड़ का हो चुका भुगतान
- 60 करोड़ के करीब बकाया है भुगतान