*सीएम युवा रोजगार योजना से लगेंगे आजीविका को पंख* सीएम युवा स्वरोजगार योजना : 15 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन, उठाएं लाभ
*सीएम युवा रोजगार योजना से लगेंगे आजीविका को पंख*
सीएम युवा स्वरोजगार योजना : 15 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन, उठाएं लाभ
लखीमपुर खीरी 27 मई 2021 यूपी के शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु उप्र सरकार मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित कर रही है। उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने दी।
उन्होंने योजना की पात्रता एवं शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक उप्र का मूल निवासी होना चाहिए, उसकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कृल अथवा समकक्ष होना चाहिए। आवेदक किसी भी राष्ट्रीय बैंक/वित्तीय संस्था/सरकारी संस्था का चूककर्ता नहीं होना चाहिए। आवेदक द्वारा चयनित उद्यम यदि उत्पादन क्षेत्र में है, तो परियोजना लागत रू0 25 लाख तथा सेवा क्षेत्र में रू0 10 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।सामान्य जाति के आवेदकों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत तथा आरक्षित श्रेणी (अनु.जा. /अनु.जन.जा./ अ.पि.वर्ग/ अल्पसंख्यक/ महिला/ दिव्यांग) हेतु परियोजना लागत का 05 प्रतिशत स्वंय का अंशदान लगाना होगा। इस योजना में परियोजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी दी जायेगी जो, दो वर्ष उद्यम संचालन पर अनुदान में बदल जायेगी। योजना के अन्तर्गत मात्र उत्पादन एवं सेवा क्षेत्र के ही उद्यम आच्छादित होगें। आवेदक द्वारा पूर्व में संचालित प्रधान मन्त्री रोजगार योजना वर्तमान में संचालित प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमन्त्री रोजगार योजना, या केन्द्र अथवा राज्य द्वारा संचालित अन्य किसी स्वरोजगार योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त नहीं किया गया हो। आवेदक अथवा उसके किसी परिवार के अन्य सदस्य द्वारा योजना के तहत केवल एक ही बार लाभ प्राप्त किया जा सकता है। आवेदक,द्वारा पात्रता शर्तों को पूर्ण करने के सम्बन्ध में शपथपत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि उद्योग/उद्यम स्थापित करने के इच्छुक जनपद के शिक्षित बेरोजगारों (नवयुवकों व नवयुवतियों) से वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु 15 जून 2021 तक वेब साईड diupmsme.upsdc.gov.in पर आन लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। योजनान्तर्गत अन्य विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, राजापुर, लखीमपुर-खीरी से सम्पर्क कर सकते हैं।