भसुंदरा पंचायत में कोविड-19 का लगा कैम्प, ग्रामीणों के लगे टीके
तबरेज़ खान
बदायूं भसुंदरा/उसावां/बदायूं। जनपद में कोरोना महामारी की रोक थाम को लेकर शासन-प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। वही आज उसावां विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत भसुंदरा में कोविड-19 टीकाकरण का कैंप लगाया गया।
बताते चलें कि कोविड-19 की टीम ने शनिवार सुबह 10:00 बजे जूनियर हाई स्कूल भसुंदरा में पहुंचकर टीकाकरण शुरू किया। जिसमें सर्वप्रथम गांव की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती रिहाना एवं उनके पति श्री रमजान अली ने स्वयं के टीके लगवा कर एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखवाते हुए कैम्प आरंभ कराया।
इसी क्रम में बुलंद समाचार के सह संपादक व ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) के जिला संगठन मंत्री तथा भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के दातागंज तहसील प्रभारी एवं सन टाइम न्यूज उसहैत के वरिष्ठ संवाददाता श्री असद अहमद ने भी कोविड-19 का टीका लगवाया और फिर ग्राम वासियों से टीका लगवाने की अपील की जिसमें कई ग्राम वासियों ने टीके लगवाए। जिनमें डॉ सिराज अहमद, मुनीशा वेगम, शहजादी, शमा वानो एवं फसीउद्दीन सहित आठ लोगों के टीके लगे।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से सुमन वर्मा बीएचडब्ल्यू, अन्नु बीएचडब्ल्यू, रेनू मौर्य, राम श्री आशा कार्यकत्री एवं बाल विकास विभाग से सितारा बेगम, सरोज सिंह आंगनवाड़ी कार्यकत्री व गीता, सुनीता सहायिका सहित आदि लोग मौजूद रहे।