*कांग्रेस प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आव्हान पर प्रदेशभर में 31 मई 2021 को डिजिटल धरना: ओमकार सिंह*
*कांग्रेस प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आव्हान पर प्रदेशभर में 31 मई 2021 को डिजिटल धरना: ओमकार सिंह*
तबरेज़ खान
बदायूँ : जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कांग्रेस कमेटी की वर्चुअल मीटिंग अयोजित की गई जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया बैठक में 31 मई 2021 को होने वाले डिजिटल धरने को लेकर चर्चा की गई इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी तत्कालीन बर्खास्त किया जाए क्योंकि सतीश चंद्र द्विवेदी द्वारा फर्जीवाड़ा कर कोरोना काल में अपने भाई को विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक करा दियाजो इस सरकार के भ्रष्टाचार का एक जीता जागता उदाहरण है कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस कृत्य की घोर निंदा करती है श्री ओमकार सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा किस शिक्षा के क्षेत्र में यह सरकार सबसे पीछे रही है और गरीब क्योंकि मजाक बनाते हुए उन्होंने रख दिया है और प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक यूपी बोर्ड की कक्षा बारहवीं के छात्रों की परीक्षा कराने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है जिससे इन छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है उपरोक्त के पक्ष में कांग्रेस पार्टी द्वारा दिनांक 31/5 /2021 दिन सोमवार को प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस मुख्यालय पर मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संगठन के पदाधिकारी पूर्व सांसद वर्तमान विधायक एवम वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ डिजिटल धरने का आयोजन करने का निश्चय किया गया है।