*जनपद शाहजहांपुर में मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल, लुटेरे भेजे गए जेल*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
सदर थाना क्षेत्र के चमकनी मुहल्ला निवासी राधेश्याम से 14 अप्रैल को गुरगवां गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए थे। इसके अलावा 21 मई को बहादुरगंज निवासी राजेंद्र से 50 हजार रुपये बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े इसी स्थान से लूट लिए थे।
शाहजहांपुर, निगोही में यापारियों से नकदी लूटने वाले आरोपितों ने मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मियों को गोली मारकर घायल कर दिया था। गुरुवार को हरदोई जिले के इन पांचों आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
सदर थाना क्षेत्र के चमकनी मुहल्ला निवासी राधेश्याम से 14 अप्रैल को गुरगवां गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए थे। इसके अलावा बहादुरगंज निवासी राजेंद्र से 50 हजार रुपये बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े इसी स्थान से लूट लिए थे। इस मामले में एसपी ने एसओजी को भी लगाया था। पुलिस ने बुधवार को हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र के टुरमुखी गांव निवासी अलाउद्दीन, अकीद, आसिफ, मुर्शीद व इसी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी इस्लाम देर रात क्षेत्र के कजरीनूरपुर गांव के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल किशनपाल व संदीप के हाथ में गोली लग गई थी। दोनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर उनके घर से एक लाख 25 हजार रुपये नकदी भी बरामद की है। इसके अलावा तीन बाइक व तीन तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक लूटे हुए बाकी रुपये इन लोगों ने ईद आदि पर खर्च कर दिए थे।
लूट के लिए निर्धारित किए दिन
पकड़े गए आरोपित लखीमपुर, हरदोई समेत कई जिलों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसके लिए वह अलग-अलग दिन निर्धारित करते थे। निगोही क्षेत्र में बुधवार व शुक्रवार का दिन तय किया था। दरअसल व्यापारी इन दोनों दिनों मे क्षेत्र में उधारी की वसूली करने आते हैं।
क्या कहते हैं एसएसपी
पकड़े गए आरोपितों पर अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं और कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं इसके बारे में भी जानकारी की जा रही है।
एस आनंद, एसपी