*शुभचिंतकों की चाहत शकुंतला देवी बने बजीरगंज ब्लाक प्रमुख की भाजपा उम्मीदवार*
बदायूं वजीरगंज के लोकप्रिय नेता मा. राहुल बाषणेय , नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता जी बहुत ही करीबी हैं उन्हीं के आदेश अनुसार वजीरगंज क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य कराए हैं पार्टी के लिए उन्होंने पूरा जीवन समर्पित कर रखा है जमीनी नेता के रूप में पहचाने जाते हैं सभी बजीरगंज क्षेत्र वासी सोशल मीडिया के माध्यम से व पार्टी के पदाधिकारी व समर्थकों ने हाईकमान से आग्रह कर रहे है कि शकुंतला देवी को भारतीय जनता पार्टी ब्लाक प्रमुख का टिकट दिया जाए शकुंतला देवी गांव हतरा से बी.डी.सी. भारी बहुमतों से विजयी हुईं है वजीरगंज क्षेत्र की जिम्मेदारी प्रदान की जाए जिससे वजीरगंज क्षेत्र का सर्वागिण विकास हो सके।