*जनपद शाहजहांपुर में ट्विटर पर ट्वीट के लिया संज्ञान, थाना तिलहर पुलिस ने की कार्यवाही, सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो डालकर रौब दिखाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार।*
*जनपद शाहजहांपुर में ट्विटर पर ट्वीट के लिया संज्ञान, थाना तिलहर पुलिस ने की कार्यवाही, सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो डालकर रौब दिखाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार।*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शिकायत मिली कि एक युवक द्वारा अवैध असलहा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर रौब दिखाता दिखा रहा है। इस संबंध में सोशल मीडिया सेल में कार्यरत पुलिसकर्मियों कर्मियों द्वारा तत्काल ट्वीट का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर महोदय को अवगत कराया।
श्री एस आनन्द पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक तिलहर श्री हरपाल सिंह बालियान को तत्काल आवश्यक कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार किए जाने हेतु निर्देश दिए।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक तिलहर के नेतृत्व में थाना तिलहर पुलिस तिलहर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए तमंचे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले अभियुक्त विकास राजपूत पुत्र दयाराम वर्मा निवासी ग्राम रानीखिरिया थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर आज दिनांक 28 मई 2021 को अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना तिलहर पर मुकदमा अपराध संख्या 397/21 धारा 3/ 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:*
1-विकास राजपूत पुत्र दयाराम वर्मा निवासी ग्राम रानीखिरिया थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर
*बरामदगी का विवरण*
1- 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस।