सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

*डीएम ने किया आशा संगिनियो के साथ वर्चुअल संवाद* घर-घर दस्तक देकर सिंप्टोमेटिक व्यक्ति को मुहैया कराएं मेडिकल किट : डीएम

 *डीएम ने किया आशा संगिनियो के साथ वर्चुअल संवाद*





घर-घर दस्तक देकर सिंप्टोमेटिक व्यक्ति को मुहैया कराएं मेडिकल किट : डीएम




लखीमपुर खीरी 29 मई 2021। शनिवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले की सभी आशा संगिनियो के साथ वर्चुअल संवाद किया। 




डीएम ने कहा कि गत डेढ़ वर्षो में कोरोना महामारी के दौरान आशा संगिनियो ने बेहतर काम किया। जिनके बेहतर प्रबंधन से बड़ा फायदा हुआ। सभी आशा कार्यकत्री घर-घर दस्तक देकर सिंप्टोमेटिक व्यक्ति को चिन्हित कर मेडिकल किट मुहैया कराएं। वही रैपिड रिस्पांस टीमों (आरआरटी) के माध्यम से लक्षणात्मक व्यक्तियों की एंटीजन टेस्टिंग कराएं। आवश्यकतानुसार संदिग्ध व्यक्तियों की आरटी पीसीआर टेस्टिंग भी करें। आशा संगिनी व आशा कार्यकत्री स्वास्थ्य महकमे की एक अहम कड़ी हैं, जिनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है। समुदाय में कोविड के प्रसार रोकने में आपकी सक्रियता का अहम रोल है।




डीएम ने आशा संगिनी सुषमा, लक्ष्मी व संगीता से बातचीत कर उनका फीडबैक लेकर मेडिकल किट की उपलब्धता जानी। सभी आशा संगिनी अपने अधीन कार्यरत आशा कार्यकत्रियों से समन्वय रखकर फील्ड में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। डीएम ने सीएमओ व बीएसए को निर्देश दिए कि मेडिकल किट की सप्लाई चैन मैकेनिज़्म को बेहतर बनाएं। 




डीएम ने कहा कि टीकाकरण शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। सभी आशासंगिनी व आशा कार्यकत्री फील्ड में टीकाकरण के लाभों के बारे में ना केवल बताएं बल्कि उनका टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि एक जून से जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले व्यक्तियों का भी वैक्सीनेशन शुरू होगा। जिसमें आप की महती भूमिका है। आशा कार्यकत्री निगरानी समितियों के माध्यम से वैक्सीनेशन हेतु ना केवल पात्रों को चिन्हित करें बल्कि निकटवर्ती टीकाकरण केंद्रों में लाकर वैक्सीनेशन कराएं।




सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि निगरानी समितियां फील्ड में बेहतर कार्य कर रही। जिनकी सक्रियता की समीक्षा, पर्यवेक्षण व मॉनीटरिंग गठित समितियों द्वारा निरंतर की जा रही। कोविड काल में आशाओं ने बेहतर काम किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आशा संगिनी के पास 25 व उनके सुपरविजन में कार्यरत प्रत्येक आशा कार्यकत्री के पास वितरण के बाद भी पांच मेडिकल किट रिजर्व में होनी चाहिए। ताकि आवश्यकतानुसार सर्वे में चिन्हित लक्षणात्मक व्यक्तियों को ससमय मेडिकल किट मुहैया हो सके। 




सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने आशा संगिनियो को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन अभियान को बड़े पैमाने पर चलाया जाना है, जिसकी तैयारी कर ले। 




एसीएमओ डॉ अश्विनी कुमार ने बताया कि जिले में मेडिकल किट की कोई कमी नहीं है। एमओआईसी की डिमांड पर पर्याप्त मात्रा में मेडिकल के भेजी जा रही।




इस बैठक में सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल, बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह, सभी एसीएमओ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बलबीर सिंह, सभी आशा संगिनी वर्चुअली जुड़ी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...