अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
संभल। गुन्नौर पुलिस ने शनिवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की तीन ट्रैक्टर बरामद की हैं। जिनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
जिले में अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। जिनके द्वारा वाहनों की चोरी कर उसे पड़ोस में लगती बेचा जाता है। जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर इसका खुलासा करने का निर्देश दिया था। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार आर्य ने मुखबिरों को लगाया था।
संवाददाता संभल सत्यवीर यादव