पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन।नगर में शोक
राष्ट्र नमन समाचार ब्यूरो चीफ तबरेज खान
सहसवान माहेश्वरी समाज के पूर्व तहसील अध्यक्ष तथा रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू के 85 वर्षीय पिता रामानंदन गांधी उर्फ राम गांधी का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से पैतृक आवास मोहल्ला जहँगीरबाद पर निधन हो गया।उनके निधन की सूचना पाते ही भारी तादाद में समाज के लोग रात में ही उनके अंतिम दर्शन करने के लिए आवास पर उमड़ पड़े।तत्पश्चात तड़के सुबह उन्हें टोटपुर करसरी के धापड़ गंगा घाट पर उनका दाह संस्कार कर दिया गया। उनके वरिष्ठ पुत्र संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू ने चिता को मुखाग्नि दी।
85 वर्षीय रामानंदन गांधी उर्फ राम गांधी मृदुभाषी तथा मिलनसार व्यक्ति थे 85 वर्ष की आयु होने के उपरांत भी श्री रामानंदन अपनी परचून की दुकान का कार्यभार स्वयं समझते थे।तथा अपने दैनिक कार्यों को भी स्वयं निपटाते थे। तथा दुकान के सामने से गुजरने वाले प्रत्येक सदस्य के साथ बोलकर उनके वारे में जानकारी लेना अपना फर्ज समझते थे। उनके मृदुभाषी होने के साथ ही लोगों से उनके परिवार के बारे में जानकारी हासिल करना उनकी नियति में शामिल था।जिसकी नगर में व्यापक चर्चा होती रही।