*जनपद शाहजहांपुर में विश्व हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शुक्ला से डाक्टर ने की अभद्रता* --- आक्रोशित युवाओं ने जलालाबाद शाहजहांपुर स्टेट हाईवे किया जाम
*जनपद शाहजहांपुर में विश्व हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शुक्ला से डाक्टर ने की अभद्रता*
--- आक्रोशित युवाओं ने
जलालाबाद शाहजहांपुर स्टेट हाईवे किया जाम
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में आज विश्व हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शुक्ला चोटिल गायों हेतु क्षेत्र में निकलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे थे।
इसी दौरान विश्व हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शुक्ला ने ददरौल अस्पताल के डाक्टर रामकिशोर रोहेला को फोन कर पॉलीटेक्निक में काफी दिनों से घायल पड़ी गाय के इलाज के विषय में जानकारी लेना चाही। जैसे ही अध्यक्ष राहुल शुक्ला ने अपने संगठन का परिचय देते हुए अपने बारे में बताया तो डाक्टर रामकिशोर रोहेला आग बबूला हो गए और वह राहुल शुक्ला से फोन पर अभद्र शब्दो का प्रयोग करने लगे। ये अभद्र शब्द उनके यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए भी बोल डाला और कमियों को छुपाते हुए पूरा दोष जिला प्रशासन पर मढ़ दिया। जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग राहुल शुक्ला ने अपने फोन में कर ली।
जैसे ही स्थानीय हिंदू संगठनों को इस बात का पता चला कि राहुल शुक्ला के साथ डाक्टर ने बदतमीजी से बात की है। सभी पॉलीटेक्निक बरेली मोड़ पर एकत्रित हो गए। और जलालाबाद - शाहजहांपुर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे।
जैसे ही इस बात की सूचना उच्चाधिकारियों को मिली उन्होंने राहुल शुक्ला से फोन से वार्ता कर उन्हे आश्वाशन देते हुए कहा कि डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद भी आक्रोशित युवा कार्यकर्ता नहीं माने और डाक्टर को सस्पेंड करने की जिद पर अड़े रहे। जब जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने राहुल शुक्ला से फोन पर वार्ता करते हुए कहा कि आप कल सबुह हमारे पास आए डाक्टर के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। तब जाकर आक्रोशित कार्यकर्ता सड़क से हटे। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गई। इस दौरान सभी युवाओं ने एक शिकायती पत्र कांट थानाध्यक्ष को भी सौंपा।