उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने धर्म गुरुओं से वैक्सीनेशन कराने की अपील
बदायूं सहसवान उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा व तहसीलदार राम नेम, ई.ओ राम सिंह मेडिकल ऑफिसर इमरान सिद्दीकी की मौजूदगी में नगर पालिका सभागार में सहसवान की तमाम मस्जिदों के इमाम व मंदिरों के साधु-संतों को से अपील की कि वह लोगों को जागरूक करे की वह लोग अपने अपने मस्जिद और मंदिरों से ऐलान करें कि लोग कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन ज़रूर कराएं सरकार चाहती है कि कोई भी इंसान बिना वैक्सीनेशन के रह ना जाए मौलाना ने अपील की कि अगर मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ाने की इजाजत मिल जाए तो उसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए तैयार किया जा सकता है सरकार इस पर सोचे कि कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा करना चाहते हैं और वहां पर आए हुए नमाजियों को बताना चाहते हैं कि वैक्सीनेशन कराना कितना जरूरी है इस मौके पर नगरपालिका स्टॉप मोहम्मद इस्हाक़ सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खान, अंसार हुसैन,कद्रूज़मीर,नीरज गंगवार आदि मौजूद रहे।