नौगढ़ में हैंडपंप से निकल रहा केरोसिन जैसा द्रव्य
चन्दौली| नौगढ़ तहसील क्षेत्र के जमसोती गांव में पुराने हैंडपंप से केरोसिन तेल जैसा द्रव्य निकलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । मिट्टी का तेल निकलने की बाद जंगल में आग की तरह फैल गई । इसे देखने के लिए दूसरे गांव के लोग भी उस गांव में जुटने लगे । वहीं जमीन के भीतर खनिज तेल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । फिलहाल किसी विशेषज्ञ की राय इस पर नहीं आई है । मौके पर पहुंचे लेखपाल ने पानी का सैंपल ले लिया है । लौवारी कला ग्राम पंचायत अंतर्गत जमसोती गांव में बने पशु चिकित्सालय के निकट महुआ बाबा आश्रम के पास रामविलास यादव का हैंडपंप है । सुबह उनके भाई कैलाश जब हैंडपंप से पानी लेने गए तो नीला पानी निकलने लगा । काफी देर तक चलाने के बाद भी यही स्थिति बनी रही । इसकी सूचना धीरे - धीरे दूसरे गांव के लोगों को भी मिली तो लोग देखने पहुंचे । जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने भी देखा तो उसमें तेल जैसी महक आ रही थी और वह पानी के ऊपर तेल की तरह द्रव्य तैर रहा था ।
नौगढ़ के जमसोती गांव में पुराने हैंडपंप से केरोसिन तेल जैसा द्रव्य निकलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । मिट्टी का तेल निकलने की बाद जंगल में आग की तरह फैल गई । इसे देखने के लिए दूसरे गांव के लोग भी उस गांव में जुटने लगे । वहीं जमीन के भीतर खनिज तेल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । फिलहाल किसी विशेषज्ञ की राय इस पर नहीं आई है । मौके पर पहुंचे लेखपाल ने पानी का सैंपल ले लिया है । लौवारी कला ग्राम पंचायत अंतर्गत जमसोती गांव में बने पशु चिकित्सालय के निकट महुआ बाबा आश्रम के पास रामविलास यादव का हैंडपंप है । सुबह उनके भाई कैलाश जब हैंडपंप से पानी लेने गए तो नीला पानी निकलने लगा । काफी देर तक चलाने के बाद भी यही स्थिति बनी रही । इसकी सूचना धीरे - धीरे दूसरे गांव के लोगों को भी मिली तो लोग देखने पहुंचे । जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने भी देखा तो उसमें तेल जैसी महक आ रही थी और वह पानी के ऊपर तेल की तरह द्रव्य तैर रहा था । राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट