*जिले भर में प्रशासन-पुलिस-आबकारी के संयुक्त टीमों ने मारा छापा, मचा हड़कंप*
तहसील स्तरीय गठित टीमों ने सघन स्तर पर चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान, बड़े पैमाने पर हुई कार्रवाई
लखीमपुर खीरी 29 मई 2021। जनपद खीरी में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस,आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव गृह, उप्र शासन से प्राप्त निर्देश प्राप्त हुए। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय ढुल के दिशा निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में शनिवार को जिले भर में विशेष प्रवर्तन अभियान चला।
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि शनिवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 पंकज विवेक व एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अरविंद कुमार वर्मा के साथ मय स्टाफ ग्राम देवकली कॉलोनी व नकहा पिपरी चौराहा, सासिया कॉलोनी में दबिश दी। साथ ही 35 देशी शराब दुकान, 15 विदेशी मदिरा दुकान, 12 बीयर दुकान और 02 मॉडल शॉप दुकानों पर संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रुद्र कांत मिश्र मय स्टाफ द्वारा ग्राम बौधनिया थाना मोहम्मदी में दबिश दी। वही 02 देशी शराब दुकान, 02 विदेशी मदिरा दुकान और 01 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार व प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह के साथ मय स्टाफ दबिश दी। साथ ही 03 विदेशी मदिरा दुकानों, 02 देशी शराब दुकानों व 02 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 केपी सिंह ने ग्राम त्रिकोलिया थाना संपूर्णानगर में दबिश दी। साथ ही आबकारी दुकानों 14 देशी शराब, 06 विदेशी मदिरा दुकान एवं 04 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 पंकज विवेक ने जहानपुर व भुसौरिया थाना गोला में दबिश दी। साथ ही आबकारी दुकानों 03 देशी शराब दुकानो, 05 विदेशी मदिरा दुकान और 05 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 6 रुद्र कांत मिश्र व एसडीएम मितौली दिग्विजय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मितौली संदीप सिंह के साथ संयुक्त रूप से आबकारी दुकानों (04 देशी शराब दुकानों, 04 विदेशी मदिरा दुकान व 02 बीयर दुकान) का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 7 संजय कुमार, एसडीएम धौरहरा, क्षेत्राधिकारी धौरहरा पीएन दुबे व प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल के साथ संयुक्त दबिश दी। मौके पर 02 देशी शराब दुकानों और 01 विदेशी मदिरा दुकान का औचक निरीक्षण किया।
जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि शनिवार को अभियान के दौरान जिले में कुल 900 लीटर अवैध कच्ची शराब व 17900 किग्रा लहन बरामद किया। लहन मौके पर बरामद कर नष्ट कर दिया गया। कुल 22 अभियोग पकड़े गए। जिनमे से 14 गिरफ्तार किया व 06 जेल भेजे गए। मौके पर एक वाहन भी पकड़ा गया।साथ ही साथ आबकारी दुकानों का क्षेत्र में स्थित आबकारी निरीक्षको और एस डी एम सदर एवं जिला आबकारी अधिकारी खीरी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिनमे 60 देशी शराब दुकान, 36 विदेशी मदिरा दुकान, 26 बीयर एवं 2 मॉडल शॉप थी।