*यूपी पुलिस पत्रकारों और उनके परिवार के लोगो को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोडती* *प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पत्रकार सुरक्षित नहीं* *थाने में SSI ने पत्रकार से कहा इस्तीफा देकर मार दूंगा गोली, पुलिसवालों ने छीना मोबाइल, अपराधी की तरह बैठाया* *
*यूपी पुलिस पत्रकारों और उनके परिवार के लोगो को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोडती*
*प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पत्रकार सुरक्षित नहीं*
*थाने में SSI ने पत्रकार से कहा इस्तीफा देकर मार दूंगा गोली, पुलिसवालों ने छीना मोबाइल, अपराधी की तरह बैठाया*
*अफसरों तक मामला पहुंचने के बाद भाग खड़े हुए*
*यदि पत्रकार का भाई नहीं होता IPS तो एक मुकदमा हो जाता पत्रकार पर*
*वाराणसी:*
कमिश्नर ए. सतीश गणेश लगातार पुलिस, पब्लिक और मीडियाकर्मियों के बीच सामंजस्य बैठाकर काम कर रहे हैं। कुछ पुलिसवाले पुलिस कमिश्नर की मेहनत पर पानी फेरने के फेर में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार की शाम लालपुर पांडेयपुर थाने में सामने आया। बनारस में SSP रहे IPS अफसर अजय मिश्रा के भाई और पत्रकार अभय मिश्रा के साथ थाने के SSI और दो पुलिसवालों ने बदसलूकी की और मोबाइल भी छीन लिया।
मीडियाकर्मी अभय ने जब अपना और अपने भाई का परिचय दिया तो दरोगा और थाने के कारखास वहां से भाग लिए। थाने पहुंचे ADCP वरुणा जोन ने अभय से मामले की जानकारी ली।
अभय ने बताया कि, थाने पर बिना किसी वजह के तीन लोगों को बैठाया गया था। इस संबंध में मैं जानकारी करने पहुंचा था। वहां 71 वर्षीय एक बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर आये थे। मैंने उनसे बात की और उनकी वीडियो क्लिप बनाने लगा। उसी दौरान थाने के SSI मनोज त्रिपाठी, दीवान जयशंकर और कारखास भरत राय मेरे पास आए और मेरा हाथ मरोड़ते हुए मेरा मोबाइल छीन लिया। मुझे अपराधियों की तरह बैठा दिया गया।
*उन्होेंने बताया कि, मैंने अपना परिचय दिया तो SSI ने कहा कि, सुबह इस्तीफा देकर तुम्हें गोली मार दूंगा।*
जब मैने अपने IPS भाई का परिचय दिया और उच्च अधिकारियों को जानकारी हुई तो मामला बढ़ता देख तीनों पुलिस वाले मेरे पास मेरा मोबाइल छोड़कर रफूचक्कर हो गए।