सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा की नई अध्यक्षा विभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम का हुआ गठन और पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित

 इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा का नया सत्र 1 जुलाई 2021 से प्रारंभ हो रहा है एवं क्लब के समस्त प्रोजेक्ट्स नई अध्यक्षा विभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में संपन्न होंगे।  क्लब अध्यक्षा विभा श्रीवास्तव द्वारा  नई टीम का गठन कर लिया गया है जिसके अंतर्गत उपाध्यक्षा गौरी तोलानी , सचिव प्रगति अग्रवाल ,संयुक्त सचिव नूतन सिंह, कोषाध्यक्ष शालू मलिक, आईएसओ प्रियंका गुप्ता तथा संपादक शैली गुप्ता का चयन किया गया है ।  इसी क्रम में अध्यक्षा विभा श्रीवास्तव जी ने अपनी टीम के साथ साथ आज  आमंत्रित सभी पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया और नव सत्र में परस्पर सहयोग की आशा व्यक्त की  ।  इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट कुमकुम गुप्ता तथा आईपीपी सपना कक्कड़ जी ने साथ रहकर टीम का मनोबल बढ़ाया एवं इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर नवदिशा के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों  ने अध्यक्षा विभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। 

इलाज के लिए अस्पताल जा रही बंदना मिश्रा की वीआईपी प्रोटोकॉल के चक्कर में सड़क जाम में हुई मौत के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर किया प्रदर्शन

 👉🏽 *_NEWS UPDATE (UP)_* * _इलाज के लिए अस्पताल जा रही बंदना मिश्रा की वीआईपी प्रोटोकॉल के चक्कर में सड़क जाम में हुई मौत के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर किया प्रदर्शन... _* *_कानपुर।_* _बर्रा थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक चौराहे पर मंगलवार दोपहर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के लोगों ने विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन कर कहां कि राजशाही की भेंट चढ़ कर जाम में फंसकर जान गवाने वाली शहीद वंदना मिश्रा जी के मामले में सबक ले शासन और प्रशासन_ _वीआईपी प्रोटोकॉल के चक्कर में एंबुलेंस और निजी गाड़ियों में अस्पताल ले जा रहे मरीजों को रोका ना जाए बल्कि त्वरित रास्ता देने का प्रबंध कराया जाए और तत्काल निर्देश दिए जाएं। वीआईपी प्रोटोकॉल के कारण जान गंवाने वाली बंदना मिश्रा के परिजनों के लिए यही संवेदना और माफी होगी साथ ही सबक लो कि आइंदा आगे ऐसा न हो_ _आयोजन में शामिल हुए लोगों ने अपने अपने गले में तख्तियां लटका रखी थी जिनमें लिखा था कि *माफी नहीं आदेश चाहिए फिर ऐसा नहीं होना चाहिए* *(* वैसे ही बाहर में इतना जाम है फिर वीआईपी प्रोटोकॉल का क्या काम है *)*_ _साथ ही परिषद के संरक्षक मनी...

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक*

 डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक लखीमपुर खीरी   कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत में एसीएमओ डॉ आरपी दीक्षित ने जिले में कोविड की अद्यतन स्थिति बताइ। उन्होंने केस रिकवरी रेट, पॉजिटिविटी रेट, सैंपलिंग, वैक्सीनेशन, 96 रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) व 3888 निगरानी समितियों की क्रियाशीलता, मेडिकल किट डिसटीब्यूशन पर जरूरी जानकारी दी। उन्होंने संभावित तीसरी लहर से निपटने हेतु की तैयारियों का ब्यौरा पेश किया। उन्होंने बताया कि पलिया में 50 बेड, रमियाबेहड में 50 बेड, गोला में 40 बेड व कोविड चिकित्सालय जंगसड में 20 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड तैयार है। वही पीडियाट्रिक इमरजेन्सी हेतु नर्सों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आईसीसीसी में 13 लैंडलाइन नंबर सक्रिय हैं। वहीं जिले में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन जनरेटर प्लांटों की अद्यतन स्थिति बताइ। बैठक में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन ड्राइव में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाया। इसी प्रकार अपना बेहतर प्रदर्शन बना...

मो. कड़ज ज्वालापुर हरिद्वार की राशन दुकान का राशन डीलर सत्येंद्र कुमार से नहीं मिल पा रही सूचना जिसके लिए सूचना का अधिकार तहत सूचना का अधिकार कार्यकर्ता वीरपाल सिंह 2020 से हैं लगातार प्रयत्नशील आला अधिकारी की सांठगांठ के कारण कार्य को नहीं मिल रहा सफलतापूर्वक कोई अंजाम

 मो. कड़ज ज्वालापुर हरिद्वार की राशन दुकान का राशन डीलर सत्येंद्र कुमार से नहीं मिल पा रही सूचना जिसके लिए सूचना का अधिकार तहत सूचना का अधिकार कार्यकर्ता वीरपाल सिंह 2020 से हैं लगातार प्रयत्नशील आला अधिकारी की सांठगांठ के कारण कार्य को नहीं मिल रहा सफलतापूर्वक कोई अंजाम अगर राशन डीलर से नियमानुसार वीरपाल सिंह ने शिकायत पुस्तिका मांगी तो दबंग परवर्ती के राशन डीलर ने साफ मना कर दिया जिसकी शिकायत यूके सीएम हेल्पलाइन में की उसके अनुसार खाद्य पूर्ति निरीक्षण अधिकारी पूनम सैनी ने पूछा कि कौन सी दुकान है सब जानते हुए भी अनजान बन कर उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया अपनाई आपको अवगत कराना के लंबे समय से उसकी शिकायत को लेकर मैं आला अधिकारी को निरंतर अवगत करा रहा हूं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही जीसके सबूत मेरे पास है जिसका जवाब आला अधिकारी को देना पड़ेगा।  हरिद्वार से वीरपाल सिंह सूचना का अधिकार कार्यकर्ता व राष्ट्र नमन समाचार पत्र ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

लखीमपुर खीरी में बिजली कर्मियों की मनमानी के चलते मचा हाहाकार

दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के साथ साथ बिजली कर्मियों द्वारा रोस्टिंग चालू है फोन करने पर ना अधिकारियों के फोन उठते हैं ना पावर हाउस का फोन उठता है उच्च अधिकारी लाख दावे कर ले परंतु लखीमपुर वासियों को बिजली सुचारू रूप से प्राप्त नहीं हो पा रही है लोग गर्मी के चलते त्राहिमाम कर रहे हैं परंतु बिजली विभाग पर उसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।  कहीं-कहीं पर बिजली कालो वोल्टेज लोगों को रुलाता है तो कहीं पर अत्यधिक हाई वोल्टेज बल्बों को और पंखों को फूंक देता है आखिर जनता जाए तो कहां जाए। 

ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद ने घर घर जाकर बैक्सीन लगवाने के लिय की अपील

  ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद ने घर घर जाकर बैक्सीन लगवाने के लिय की अपील *गांव का विकास कराएंगे, गांव की सुंदरता बढ़ाएंगे*  तहसील पूरनपुर से मोहम्मद फैज़ान खान की रिपोर्ट पूरनपुर पीलीभीत। तहसील पूरनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरा के युवा नवनिर्वाचित प्रधान नूर मोहम्मद का कार्य दिन प्रतिदिन जनता के प्रति और गांव के प्रति बेहतर दिखाई दे रहा है। जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। बीते दिनो प्रधान पद की शपथ लेने के बाद ग्राम प्रधान ने गांव की साफ सफाई का कार्य कराने के बाद गांव को सैनिटाइज कराकर कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाने का जिम्मा उठाया। उसके बाद मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत कार्य के प्रति अपना पहला कदम उठाया जिससे गरीब जनता को इस लंबे कोरोना काल के बाद काफी राहत दिखाई दी। मनरेगा के कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दिखाई दी। साथ ही साथ दिन प्रतिदिन युवा ग्राम प्रधान अपने गांव के विकास और सुंदरता के प्रति काफी सजग दिखाई दे रहे हैं।

स्वामी प्रवक्ता नन्द ने समाजवादी पार्टी को दिया करारा झटका

ब्रेकिंग मोहम्मद फैज़ान  स्वामी प्रवक्ता नन्द ने समाजवादी पार्टी को दिया करारा झटका। सपा से पीलीभीत जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन करा कर आज आज स्वामी प्रवक्ता नन्द ने अपना नाम पीलीभीत जिला पंचायत अध्यक्ष पद से लिया वापस। भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर डॉ दलजीत सिंह निर्विरोध चुनी गई। 4 दिन पहले सपा में जाकर भाजपा खेमे में हलचल मचाने वाले स्वामी प्रवक्ता नन्द ने आज सपा खेमे में मचाई जबरदस्त हलचल। प्रेस वार्ता 1:00 बजे निर्धारित की गई।

कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त संक्रमण से बचाने के लिए शासन प्रशासन ने कसी कमर

  कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त संक्रमण से बचाने के लिए शासन प्रशासन ने कसी कमर जालौन    माधौगढ़ पूरा देश कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहा है, आए दिन लोगों को कोविड 19 के संक्रमण से बचाने के लिए शासन प्रशासन नई - नई पहल कर उसे रोकने का प्रयास कर रहा है । वही कोविड की  तीसरी लहर को देखते हुए रविवार को  माधौगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में अब छोटे बच्चों  में संक्रमण न फैले एक नई टीम गठित की गई ।  जिम्मेदारी सौपते हुई दिशा निर्देश दिए गए एवं  एक  बैठक भी आहुति की गई ।  जिसमें  क्षेत्रीय  विधायक मूलचंद निरंजन मुख्य अतिथि रहे । क्षेत्रीय विधायक  का फूल मालाओं से स्वागत किया गया । क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि  तीसरी लहर से बचने के लिए  सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है । जिसमें 0 पॉइंट से बच्चों को 12 साल तक के बच्चों को किट उपलब्ध कराई जाएगी ।  जिसमें 0 से 1वर्ष, से 5 वर्ष, से 12 वर्ष के बच्चों में कोरोना  संक्रमण  ना फैले । उन्हें कोविड किट वितरित किए जाने के दिशा निर्देश भी दि...

अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष अनुपम पांडे ने आज वैक्सीन लगवा कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें संदेश दिया कि कृपया भ्रम में ना रहे वैक्सीन हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है

अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष अनुपम पांडे ने आज वैक्सीन लगवा कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें संदेश दिया कि कृपया भ्रम में ना रहे वैक्सीन हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है सिद्धार्थनगर खेसरहा हॉस्पिटल पर वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया जहां भारी संख्या में लोगों ने टीका लगवाया जानकारी के मुताबिक अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अनुपम पांडे ने कोरोना का टीका लगवाया डीएम दीपक मीणा द्वारा लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है की ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाए इस दौरान टीवी इंडिया18 न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ अनुपम पांडे वा सीएससी के कुसुमलता पांडे वैश्णवी श्रीवास्तव हरिओम मिश्रा राम रतन मिश्रा समस्त कर्मचारी रहे मौजूद आज खेसरहा हॉस्पिटल पर सीएससी अधीक्षक श्री मृत्युंजय मणि त्रिपाठी ने बताया कि आज कुल 48 लोगों को लगवाया गया टीकाकरण टीवी इंडिया 18 न्यूज़ चैनल से ब्यूरो चीफ अनुपम पांडे के साथ जिला संवाददाता रामधनी चौधरी की रिपोर्ट…

प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का सम्मेलन

प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का सम्मेलन पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षणाधीन 127 नवागत रिक्रूट आरक्षियों की गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा समस्त रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए उन्हें पुलिस विभाग में आगमन पर शुभकामनायें दी गई तथा संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं विभागीय नियमों के विषय में विस्तार से अवगत कराते हुए लगन, परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अन्तः व बाह्य विषयों की बारीकियों को सीखकर एक कुशल व सफल आरक्षी बनने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही पुलिस बल में कार्य के दौरान अनुशासन की विशेष महत्ता पर जोर देकर सभी को उच्च कोटि का अनुशासन का पालन करने हेतु भी निर्देश दिए गए। उक्त सम्मेलन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी आदि अधिकारीगण भी सम्मिलित हुए।

“मिशन शक्ति” अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन

  “मिशन शक्ति” अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, अरुण कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत पशुपालन/ ईंट भठ्टों में काम करने वाली महिलाओं व लड़कियों एवं स्कूल/कॉलेज छोड़ चुकी बच्चियों/लड़कियों व नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं/महिलाओं को जागरुक करने हेतु "मिशन शक्ति के तहत 07 दिवसीय अभियान" चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 28.06.2021 को जनपद खीरी के समस्त थानों में पुलिस द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान के तहत जागरुकता व आत्मरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जनपद के समस्त थानों की एन्टी रोमियो स्क्वाड/ शक्ति मोबाइल द्वारा विभिन्न ग्रामों/मोहल्लों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/पशुपालन इकाईयों/ ईंट भठ्टों में जाकर उपस्थित महिलाओं/ बालिकाओं को जागरूक करते हुए 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागर...

*थाना ईसानगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, चोरी के माल सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

 *थाना ईसानगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, चोरी के माल सहित 02 अभियुक्त गिरफ्ता र* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्दशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत थाना ईसानगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के माल 01 अदद बैटरा व 01 अदद सोलर प्लेट बरामद कर 02 अभियुक्तों 1.गंगाराम पुत्र अवधराम निवासी राजापुर थाना ईसानगर खीरी 2.सगीर पुत्र बाबू निवासी गौर चैखड़िया थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैै। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* 1.गंगाराम पुत्र अवधराम निवासी राजापुर थाना ईसानगर खीरी 2.सगीर पुत्र बाबू निवासी गौर चैखड़िया थाना तम्बौर जनपद सीतापुर *बरामदगीः-* 01 अदद बैटरा व 01 अदद सोलर प्लेट

*थाना धौरहरा पुलिस द्वारा 01 नफर अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त बलराम जयसवाल को गिरफ्तार किया गया*

 *थाना धौरहरा पुलिस द्वारा 01 नफर अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त बलराम जयसवाल को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 28.06.2021 को थाना धौरहरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 82/21 धारा 363/366 भादवि से संबंधित 01 नफर अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त बलराम जयसवाल पुत्र पल्लू निवासी ग्राम सैदापुर थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया।

₹800000 कीमत की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद

 *थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा 08 लाख रूपये कीमत की हरियाणा मार्का फैक्ट्री निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में वर्चुअल प्री ट्रायल मीटिंग का हुआ आयोजन

 राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में वर्चुअल प्री ट्रायल मीटिंग का हुआ आयोजन लखीमपुर खीरी 28 जून 2021। सोमवार को मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी लोकेश राय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अवनीश चंद्र गौतम द्वारा 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में वर्चुअल प्री-ट्रायल मीटिंग का आयोज़न किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अवनीश चंद्र गौतम ने बताया कि आयोजित उक्त बैठक में 17 पैनल अधिवक्तगणों से दूरभाष व मोबाइल फोन वीडियो कांफ्रेंसिंग से वार्ता कर 88 वादों का चिन्हांकन किया। पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने अधिवक्तागणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से जारी एसओपी व निर्देशों के अनुपालन हेतु निर्देशित किया। पीठासीन अधिकारी के पूर्व अनुमति द्वारा 05 जुलाई को अधिवक्ता गणों के साथ पुनः बैठक का आयोजन किया जा रहा। जिसमें 10 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु वादों का चिन्हांकन किया जा सके।

■■ *कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 28 जून 2021।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 834 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 07 पॉजिटिव व 827 नेगेटिव है। ब्लॉक

 ■■ *कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 28 जून 2021।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 834 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 07 पॉजिटिव व 827 नेगेटिव है।  ब्लॉक लखीमपुर : 01 ब्लॉक नकहा : 01 ब्लॉक पलिया : 03 ब्लॉक कुम्भी : 02 *अद्यतन जानकारी* कुल केस : 23466 रिकवरी : 23110 एक्टिव केस : 82 (05 अन्य जनपद, 07 केस डुप्लीकेट व रिपीट शामिल)                                  मृत्यु : 286 *सैंपल विवरण* दैनिक : 2710 क्रमिक: 680263

*डीएम ने की दाल स्टाकिस्टों, इंपोर्टर्स व डीलर्स के संग बैठक* पोर्टल पर नियमित करे ऑनलाइन दाल स्टॉक की घोषणा : डीएम

 *डीएम ने की दाल स्टाकिस्टों, इंपोर्टर्स व डीलर्स के संग बैठक* पोर्टल पर नियमित करे ऑनलाइन दाल स्टॉक की घोषणा : डीएम लखीमपुर खीरी 28 जून 2021 सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने जिले के दाल स्टाकिस्टों, इंपोर्टर्स व डीलर्स के संग जरूरी बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि शासन के स्तर से जनपद में स्थित दालों के समस्त स्टाकिस्टों, इंपोर्टर्स, डीलर व मिलर्स से केंद्र सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने, रजिस्ट्रेशन के बाद उनके पास उपलब्ध स्टॉक की घोषणा कराने तथा उनके द्वारा घोषित स्टाक के सत्यापन कराने हेतु जनपद में 05 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो घोषित स्टॉक का साप्ताहिक सत्यापन सुनिश्चित करेंगी। डीएम ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम गठित की। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी डॉ. लालमणि पांडेय, मंडी सचिव लखीमपुर, अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक सदस्य बनाया है। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी दाल स्टॉक स्टॉकिस्ट को अपने दा...

दिनाक 28.6.2021 *राष्ट्रिय शैक्षिक महासंघ के मण्डल लखनऊके पदाधिकारी वेतन विसंगति को लेकर वित्त नियंत्रक से मिले।* जनपद लखनऊ में चयन वेतनमान अनिमितता वा बीमा मुद्दों पर महेश मिश्रा के नेतृत्व में वार्ता हुई।

 दिनाक 28.6.2021 *राष्ट्रिय शैक्षिक महासंघ के मण्डल लखनऊके पदाधिकारी वेतन विसंगति को लेकर वित्त नियंत्रक से मिले।*         जनपद लखनऊ में चयन वेतनमान अनिमितता वा बीमा मुद्दों पर महेश मिश्रा के नेतृत्व में वार्ता हुई।       रीना त्रिपाठी ने अवगत कराना कि जनपद लखनऊ में माह फरवरी 2009 में नियुक्त अध्यापक जिनको वर्ष 2019 में चयन वेतनमान देय है। चयन वेतनमान के पश्चात उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि बिना विकल्प लिए जानवरी कर दी गयी है। जिस कारण उनका वेतन जुलाई 2009 में नियुक्त और जुलाई 2019 में चयन वेतनमान प्राप्त अध्यापको से कम हो रहा है।जिस कारण माह जनवरी से जून 2009 के बीच नियुक्तअध्यापकों का वेतन उनको चयन वेतनमान मिलने के पश्चात उनसे कनिष्ठ माह जून से दिसंबर 2009 में नियुक्त अध्यापकों से कम प्राप्त हो रहा है।                माह जनवरी से जून 2009 के बीच नियुक्त अध्यापकों को शासनादेश संख्या 3/2020/वे0आ0-2-258/दस/2020-04(एम)/2016 दिनाँक 13 अप्रैल 2020 में निहित प्रावधान के अनुसार अपने चयन वेतनमान के साथ विकल्प देने...

अगर भगवान से कभी मांगना पडे तो सूर दास, बाली,गीधराज की तरह मांगना नहीं तो नहीं मांगना - स्वामी कमल दास जी बापू

 अगर भगवान से कभी मांगना पडे तो सूर दास, बाली,गीधराज की तरह मांगना नहीं तो नहीं मांगना - स्वामी कमल दास जी बापू चित्रकूट - तहसील मानिकपुर के ग्राम चर स्थित प्राचीन सिद्ध श्री सोम सरकार मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्री लइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर के राष्ट्रीय संत स्वामी कमल दास जी बापू ने बताया कि अगर कभी भगवान से मांगने की जरूरत पड़े तो सूरदास जी की तरह मांगना, बाली की तरह मांगना, गीधराज की तरह मांगना नहीं तो नहीं मांगना!  बापू जी ने पहला उदाहरण सूरदास जी का दिया बताया कि एक बार सूरदास जी को बहुत जोर की प्यास लगी तो एक कन्या दिखाई पड़ी सूरदास ने उससे पानी मांगा सूरदास ने पानी पिया लेकिन सूरदास जी की प्यास नहीं बुझी कन्या ने सूरदास जी से कहने लगी पिताश्री आप की प्यास कैसे बुझेगी पिताश्री का नाम सुनते हुई सूरदास के अंदर आया हुआ काम जब भाग गया तो सूरदास जी ने कन्या से कहा कि बेटी घर जा रही हो तो दो लोहे के जलते हुए अंगारे ले आओ कन्या लोहे के दो जलते हुए अंगारे लेकर के आई तो सूरदास जी ने लोहे के अंगारों से अपनी दोनों आंखें फोड़ डाली ना रहेगी आंख ना होगा ...

*जनपद बाराबंकी* *दिनांक- 28.06.2021* *थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बाजार में गुम हुए 07 वर्षीय बालक को एक घण्टे में सकुशल किया गया बरामद-*

 ब्रेकिंग न्यूज़ *जनपद बाराबंकी* *दिनांक- 28.06.2021* *थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बाजार में गुम हुए 07 वर्षीय बालक को एक घण्टे में सकुशल किया गया बरामद-*               आज दिनांक 28.06.2021 को एक 07 वर्षीय बालक के सट्टी बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी से गुम हो जाने की सूचना मिली। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक 07 वर्षीय बालक को सट्टी बाजार इलाके से एक घण्टे में खोजकर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस के इस कार्य की बालक के परिजनों व जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपीट बाराबंकी खबर

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 27/28.06.2021 को दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 01 अभियुक्त के विरुद्ध शांतिभंग की कार्य़वाही की गयी । ➡ *थाना कुर्सी पुलिस द्वारा अपहृता को सकुशल बरामद कर सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।* थाना कुर्सी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 197/2021 धारा 366/376/506/420 भादवि व धारा 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद कर सम्बन्धित अभियुक्त अब्दुल वहाब पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ग्राम पीड़ थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर दिनांक-27.06.2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ➡ *थाना मसौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।*

*जनपद बाराबंकी* *दिनांक 28.06.2021*              पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 27/28.06.2021 को दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 01 अभियुक्त के विरुद्ध शांतिभंग की कार्य़वाही की गयी ।  ➡ *थाना कुर्सी पुलिस द्वारा अपहृता को सकुशल बरामद कर सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।*  थाना कुर्सी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 197/2021 धारा 366/376/506/420 भादवि व धारा 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद कर सम्बन्धित अभियुक्त अब्दुल वहाब पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ग्राम पीड़ थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर दिनांक-27.06.2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ➡ *थाना मसौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।*  थाना मसौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-143/2021 धारा 376/323/504/506/406/420 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त आफताब अहमद व...

जनपद शाहजहांपुर में टेंपो कार की भिड़ंत में घायल दो लोगों की मौत, कई का चल रहा इलाज*

* जनपद शाहजहांपु र में टेंपो कार की भिड़ंत में घायल दो लोगों की मौत, कई का चल रहा इलाज*   जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट शाहजहांपुर में टेंपो व कार के बीच हुए एक्सीडेंट में घायल दो लोगों की सोमवार को मौत हो गई जबकि कई घायलों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।घायलों की मौत होने के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने मामले में अपनी कार्रवाई शुरु कर दी है। रविवार शाम हुआ था हादसा शाहजहांपुर क्षेत्र के चांदूपुर पड़री निवासी ठेकेदार प्रमोद कुमार रविवार को 17 मजदूरों को अपने साथ क्षेत्र के ही एक झाले पर धान की पौध लगवाने के लिए ले गए थे। रविवार देर शाम वापस घर जाते समय बंडा पूरनपुर मार्ग स्थित बिराहिमपुर गांव के पास पूरनपुर की ओर से आ रही कार की टेंपों से भिड़ंत हो गई थी। जिसमे श्यामपट्टी गांव निवासी राजेंद्र कुमार, उनकी पत्नी कलावती, क्षेत्र के ही श्यामपट्टी गांव निवासी टेंपो चालक बालिस्टर समेत 19 लोग घायल हो गए थे। सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। राजेंद्र और बालिस्टर ने तोड़ा दम सोमवार सुबह राजेंद्र व बालिस्टर की मौत हो गई। जबकि राजेंद...

जनपद शाहजहांपुर में नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत*

* जनपद शाहजहांपुर में नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट शाहजहांपुर खन्नौत नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। स्वजन दोनों को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों रिश्ते में भाई थे। सिधौली कस्बा निवासी वीरेश कुमार राठौर दोपहर बाद करीब चार बजे दूर के रिश्ते के भाई विशाल कुमार के साथ खन्नौत नदी में नहाने की बात कहकर घर से निकले थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे नहाते समय वीरेश गहरे पानी में चले गए। जिसे बचाने के लिए विशाल पहुंचे तो वह भी गहरे पानी में चले गए। जिससे दोनों डूब गए। नदी किनारे मौजूद लोगों ने पुलिस व दोनों के स्वजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वीरेश तीन भाई अखिलेश व विमलेश से छोटे थे। पिता राजाराम की करीब तीन साल पहले ही मौत हो गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से कम उम्र में ही वीरेश ने मजदूरी शुरू कर दी थी। पिता का हाथ बंटाते थे विशाल...

जनपद शाहजहांपुर में शिक्षामित्र ने फंदे से लटककर जान दी*

 * जनपद शाहजहांपुर में शिक्षामित्र ने फंदे से लटककर जान दी* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट शाहजहांपुर। थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी शिक्षामित्र अजय प्रताप सिंह ने रविवार दोपहर करीब दो बजे घर के अंदर कमरे में रस्सी से फंदा बनाकर कुंडे से लटककर जान दे दी। बच्चों ने कमरे में पिता का शव देखकर मां मुन्नी देवी को बताया। इसके बाद परिवार का रो-रोकर बुुरा हाल है। प्राथमिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण शिक्षामित्र ने फांसी लगाई है। अजय प्रताप सिंह मदनापुर के रजपुरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थे। दोपहर पत्नी और बच्चे घर के बाहर थे। तभी अजय ने कमरे के अंदर रस्सी से फंदा बनाकर कुंडे से लटककर जान दे दी। बच्चों ने पिता का शव कमरे के अंदर लटकता देखकर मां को बताया। इसके बाद पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। घर के अंदर चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। अजय की पत्नी मुन्नी देवी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। इनमें गौरव (14), सौरभ (12), प्रांशी (9) और पांच साल की बेटा कार्तिक है। अ...

जनपद शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत*

 * जनपद शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट    शाहजहांपुर। मिर्जापुर में शनिवार रात बदायूूं रोड पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पेट्रोल पंप के 💞बीच बाइक सवार की मेंथा भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर मृत्यु हो गई। बाइक सवार बरात में शामिल होने बदायूं जा रहा था। उसने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरतापुर चिकटिया के मूल निवासी और वर्तमान में मिर्जापुर के मोहल्ला ढका मढैया में रहने वाले मुनेश्वर सिंह वर्मा (40) रात करीब नौ बजे बाइक से रिश्तेदार की शादी में बदायूं जिले के कटरा सहादतगंज क्षेत्र के ग्राम कढ्ढी नगला जा रहा था। बदायूं रोड पर मिर्जापुर पीएचसी और पेट्रोल पंप के बीच मुनेश्वर की बाइक सड़क किनारे पलटी पड़ी मेंथा से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। मुनेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। मुनेश्वर की मृत्यु से पिता गंगाराम, मां ईश्वरी देवी, पत्नी चिंटू देवी, बड़ी बेटी मधू (17), बेटा आलोक, छोटी बेटी अंजली, आरु व आराध्य का रो-रोकर बुरा हाल है। सांड़ को बचाने में पेड़ से टकराई...

चंदौली| पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ के जवान ने आज सोमवार की सुबह 8:30 बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7/8 से दो तस्करों को पकड़ लि

 चंदौली| पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ के जवान ने आज सोमवार की सुबह 8:30 बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7/8 से दो तस्करों को पकड़ लिया| उसके पास से मिले बैग में 6 किलो 64 ग्राम सोना बरामद हुआ| अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग दो करोड़ 61 लाख रुपए बताई जा रही है तस्करों के पास सोने की खरीद फरोक संबंधित कागजात नहीं थे| जीआरपी ने कस्टम विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी है| डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा के मध्य नजर जीआरपी और आरपीएफ टीम सोमवार को प्लेटफार्म ऊपर जांच अभियान चला रहे थी| प्लेटफार्म नंबर 7/8 के पश्चिमी छोर पर दो संदिग्ध युवक नजर आए और पुलिस को देख कर भागने लगे लेकिन रेलवे पुलिस के टीम ने उन्हें पकड़ लिया| बैग की तलाशी ली गई तो उसके पास से 6 किलो 64 ग्राम सोना बरामद हुआ| जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ 61 लाख रुपए बताई गई है| जीआरपी के अनुसार तस्कर सोने की रेट कोलकाता से लेकर दिल्ली जा रहे थे| बताया कि दिल्ली मैं उस का कारखाना है| वहां से सोने की सप्लाई करता है| जीआरपी टीम के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमा...

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 28.06.2021 को थाना जुगैल पुलिस द्वारा थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 152/2020 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त मोहम्मद उमर उर्फ बबलू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी बहुअरा थाना रा0गंज, के विरुद्ध 14(1) के तहत कार्यवाही

 पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 28.06.2021 को थाना जुगैल पुलिस द्वारा थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 152/2020 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त मोहम्मद उमर उर्फ बबलू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी बहुअरा थाना रा0गंज, के विरुद्ध 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराधिक व अवैध तरीके से अर्जित किये धन से क्रय किया गया मोटर साईकिल संख्या UP 64 AH 8085 जिसकी अनुमानित कीमत 35 हजार रुपये है को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क किया गया ।

लतीफसाह जाने वाले पर्यटकों को चार किलोमीटर पहले ही रोकने से हुई परेशानी...

  लतीफसाह जाने वाले पर्यटकों को चार किलोमीटर पहले ही रोकने से हुई परेशानी... चन्दौली| चकिया लतिफसाह बांध घुमने आये पर्यटकों को बांध के पुर्बि छोर पर जाने के लिए गांधीनगर से जाना पडता है क्यों कि बांध के निचे से जाने वाला रास्ता खराब हो गया है।वही पर्यटकों के भारी भीड़ के कारण उनके वाहन को गांधीनगर मे ही रोक दिया जा रहा है।दरअसल रविवार को छुट्टी के दिन होने से वाराणसी व बिहार, मीरजापुर के पर्यटक काफी संख्या मे आते है जिससे गाड़ी पार्क करने मे परेशानी होने के कारण चार किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाता है।वही बांध के पास भी पुलिस जाने से रोक दिया है क्योंकि पानी को देख कर लोग नहाने लगते है,और वही काई से पैर फिसलने से गहरे कुंड में गिर जाते है जिससे चोट लगने का भय रहता है तथा कुंड में डुबने का भीखतरा भी रहता है। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्युरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

गुमशुदा बेटे के तलास में दर दर भटक रहे राम बचन विन्द

गुमशुदा बेटे के तलास में दर दर भटक रहे राम बचन विन्द पता बताने वाले को पांच हजार रुपये इनाम चंदौली| चकिया:- गुमशुदा बेटे की तलाश में दर दर भटक रहे रामबचन बिंद। स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत हिनौती दक्षिणी चौकी शिकारगंज थाना चकिया जिला चन्दौली के निवासी रामबचन विन्द का पुत्र मीता राम विन्द है। जो दिनाँक 5 जून 2021 को शाम से घर से लापता हो गया है। रामबचन विन्द ने बताया कि पुत्र मीता राम विन्द रंग गोरा लंबाई 5 फिट दाहिनी हाथ टैटू छपा है। मीता राम दिव्यांग व मानसिक रूप से कमजोर एवं बोलने में असमर्थ है। जो कि लाल रंग चमकदार सर्ट व आसमानी लोवर पहना हुआ है। रामबचन विन्द ने कहा कि जो भी सही पता बताएगा उसे पांच हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। सम्पर्क सूत्र- 9794290020, 8957186617, 9559437278 पर काल करके बता सकते है। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

वाल विकास परियोजना के अंतर्गत मूसाखाँड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने वितरण किया खाद्य सामग्री खाद्य सामग्री न मिलने से होना पड़ा निराश

  वाल विकास परियोजना के अंतर्गत मूसाखाँड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने वितरण किया खाद्य सामग्री खाद्य सामग्री न मिलने से होना पड़ा निराश चंदौली| चकिया:- वाल विकास परियोजना के अंतर्गत 3 माह से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण किया जा रहा है । स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत प्रा0 वि0 मूसाखाँड (प्राचीन) पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के द्वारा मई माह का खाद्य सामग्री वितरण किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी सीमा देवी ने कहा कि 3 माह से 6 माह के बच्चों की संख्या 62 है व बच्चों को एक किलो दाल, एक किलो पांच सौ ग्राम गेंहू, आधा किलो तेल तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के कुल 23 बच्चों की संख्या है जिसमे बच्चों को केवल पांच सौ ग्राम दाल एवं गर्भवती धातृ महिलाओं की संख्या 18 है जिसमे उनको दो किलो गेंहू, पांच सौ ग्राम तेल, एक किलो दाल मिल रहा है। सहायिका चंदा देवी ने कहा कि जल्द ही जून माह का खाद्य सामग्री वितरण किया जाएगा। समूह सचिव वंदना देवी ने कहा कि शनिवार से वितरण हो रहा है जल्द ही पूरा हो जाएगा। उपस्थित प्रेमलता, ममता, सुमन, आदर्श, प्रांजल, जिज्ञासु, अंश, संजू, रीतू इत्यादि बच्चों ने खाद्यान्न सामग्...

24 केंद्रों पर हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण*

 * 24 केंद्रों पर हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण*  भोपाल28/06/2021 नरसिंहपुर गाडरवारा - कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देश अनुसार वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत लोगों में टीकाकरण हेतु आई जागरूकता को देखते हुए 28 जून सोमवार को नगरीय क्षेत्र गाडरवारा में 24 टीकाकरण केंद्र बनाये गए थे। इस हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा एक दिन पूर्व ही आवश्यक तैयारियां कर ली गई थीं एक ओर एसडीएम प्रमोद सेनगुप्ता ने प्रत्येक केंद्र हेतु गठित किये गए दलों जिसमे स्वास्थ्य विभाग, जीआरएस, नगरपालिका एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थे के साथ आवश्यक बैठक कर व्यवस्थित तरीके से टीकाकरण महाअभियान में शत प्रतिशत टीकाकरण किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गए थे इसके अलावा तहसीलदार राजेश मराबी, नायब तहसीलदार श्रीमति मीनाक्षी जायसवाल एवं सुश्री रिचा कौरव को आठ आठ टीकाकरण केंद्रों का प्रभारी भी नियुक्त किया गया था वहीं दूसरी ओर कलेक्टर वेदप्रकाश ने शाम को तहसील कार्यालय के सभागार में एसडीएम प्रमोद सेनगुप्ता, तहसीलदार राजेश मराबी, नायब तहसीलदार श्रीमति मीनाक्षी जायसवाल, सुश्री रिचा क...

प्रधानमंत्री की प्रेरणा और सहयोग से वैक्सीनेशन में अग्रणी बना मध्यप्रदेश - मुख्यमंत्री चौहान*

 * प्रधानमंत्री  की प्रेरणा और सहयोग से वैक्सीनेशन में अग्रणी बना मध्यप्रदेश - मुख्यमंत्री  चौहान*  भोपाल, 28 जून 2021.  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और सहयोग से वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश अग्रणी बना है। देश में एक साथ 21 जून को 86 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसी दिन मध्यप्रदेश में भी 16 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अन्य राज्यों की अपेक्षा मध्यप्रदेश की वैक्सीनेशन में लगभग 20 प्रतिशत भागीदारी रही। यह प्रदेशवासियों के दृढ़संकल्प और फ्रंटलाइन वर्कर्स की कार्य-कुशलता का नतीजा है। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी के कर्मठ नेतृत्व एवं सतत प्रोत्साहन से पूरे देश में टीकाकरण की गति निरन्तर बढ़ रही है।  *डुलारिया गाँव में 126 ने लगवाई वैक्सीन*     मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि लक्ष्य के प्रति समर्पित और संकल्पित प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को पाकर राष्ट्र धन्य हो गया है। उनकी प्रेरणा से सभी राज...

नये मजिस्ट्रेट साहब का एक्शन शुरू ,मिलावटी चावल बेच रहे कोटेदार का कोटा निलंबित

 नये मजिस्ट्रेट साहब का एक्शन शुरू ,मिलावटी चावल बेच रहे कोटेदार का कोटा निलंबित   चन्दौली| इलिया थाना क्षेत्र के विकासखंड शाहबगंज ग्राम बेन के कोटेदार के उपर ग्राम वासियों व अन्य सभी राशन कार्ड धारक की शिकायत पर कोटेदार की जांच कराई गई जिसमे विक्रेता द्वारा मिलावटी चावल का वितरण किया जा रहा था वहीं अधिकारियों द्वारा स्टॉक का सत्यापन करने पर निर्धारित मात्रा से59 क्विंटल कम पाया गया जिस केआधार पर उप जिलाधिकारी चकिया ने ग्राम सभा बेन के कोटेदार अरुण कुमार के विरुद्ध ईलिया थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दुकान को निलंबित कर दिया गया है।  ग्राम सभा बेन तियरी के ग्रामीणों द्वारा लगातार ही विक्रेता के मिलावटी राशन वितरण की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसपर कोटेदार के राशन की जाँच कराने पर मिलावट की बात सत्य साबित हुई जिसपर कार्यवाही करते हुए कोटेदार अरुण कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसका कोटा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।  राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

मेडिकल संचालक का फीता काटकर विधायक पुत्र ने किया शुभारंभ।

 *मेडिकल संचालक का फीता काटकर विधायक पुत्र ने किया शुभारंभ ।*  *लोकेशन ‌‌ पूरनपुर * पूरनपुर में माननीय बाबूराम पासवान जी विधायक पूरनपुर के सुपुत्र ऋतुराज पासवान द्वारा आयुर्वेदिक मेडिकल का फीता काटकर शुभारंभ किया छोटे बड़े काम में हमेशा शरीक होने पहुंचते हैं ऋतुराज पासवान जी ने जनता से बात कर भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत कर उनके दिल की बात उनके विकास कार्य को तेजी से कराने का वायदा किया पिता के साथ साथ पुत्र भी जनता के वायदों पर खरे उतर रहे हैं साथी किसी भी समुदाय में कोई भी छोटा बड़ा कार्यक्रम होता है विधायक पुत्र स्वयं पहुंचकर उनके कार्य तक निपटने तक उन्हें सहयोग करते हैं विधायक कार्यकर्ता तस्लीम अंसारी डॉ तनवीर बरकाती मौलाना जीशान गुरसेवक सिंह अनिल कपिल सक्सेना मौजूद रहे

कोरोना वैक्सीन लगवाए जी जन- जागरूकता अभियान का चंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कि सुरूवात। आज दिनांक 28-06-2021 दिन सोमवार(सासाराम) रोहतास जिला,कोचस प्रखंड के लहेरी गाँव में आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के प्रखड सचिव चंदन कुमार ने कोरोना वैक्सीन लगवाए जी जन जागरूकता अभियान

 कोरोना वैक्सीन लगवाए जी जन- जागरूकता अभियान का चंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कि सुरूवात। आज दिनांक 28-06-2021 दिन सोमवार(सासाराम) रोहतास जिला,कोचस प्रखंड के लहेरी गाँव में आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के प्रखड सचिव चंदन कुमार ने कोरोना वैक्सीन लगवाए जी जन जागरूकता अभियान कि सूरूवात लहेरी गाँव से हरी झंडी दिखाकर कि और वह आंदोर, खेरी, देबरिया, तेतरिया, सेमरिया ,बराडीह, अदिलापुर गांवों में कोरोना वैक्सीन लगवाए जी अभियान को लेकर लोगो को वैक्सीन प्रति के जागरूक किया और उन्होने कहा की आज रोहतास ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन का ग्राफ बढ़ाने के लिए गांव-गांव वैक्सीन को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने की योजना हमारे आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम जी द्वारा निर्णय लिया गया है और विधायक संतोष कुमार मिश्रा जी के मार्गदर्शन से चलाया जा रहा है। वही लहेरी पंचायत और प्रदेशवासीयों से अपील करने हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाए और कहा कि संभावित कोरोना कि तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है साथ ही वैक्सीलेशन के बाद गाइडलाइन को भी ...

घटना के बाद जागा वन विभाग यातायात पांच बैरियर किए गए तैयार*

 * घटना के बाद जागा वन विभाग यातायात पांच बैरियर किए गए तैयार* *जंगल के बीच से गुजरने वाले मार्गो पर वन्य जीव की सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे बैरियर*  हारून खान की रिपोर्ट पीलीभीत। वन्य जीवन से भरपूर जनपद पीलीभीत के कई मार्ग ऐसे हैं जो पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच से गुजरते हैं जिसमें आए दिन कोई न कोई जीव जंतु तेज रफ्तार का शिकार हो जाता है। पिछले दिनों एक बाघिन की माधोटांडा पीलीभीत मार्ग पर दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके अलावा कछुए पक्षी सियार सिवेट कैट जैसे कई जीव जंतु मार्ग किनारे मरे पड़े मिलते हैं। देर से ही सही लेकिन पीटीआर के अधिकारियों ने जंगल से बीच में से गुजरने वाले वाहनों की स्पीड कम करने के लिए अब सूर्यास्त से सूर्यउदय तक जंगल के दोनों छोर पर निगरानी टीम तैनात कर दी है जो जंगल से गुजरने वाले वाहनों के नंबर व एड्रेस नोट कर करते हैं। आपको बताते चलें की पीलीभीत माधोटांडा मार्ग, पीलीभीत पूरनपुर मार्ग, शेरपुर धमाराघाट मार्ग, माधोटांडा खटीमा मार्ग पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कई हिस्सों से जुड़ा हुआ है। जिस पर वन्यजीव रात में या दिन में घूमते नजर आते हैं। इसी के साथ वन्य जीव क...

सामाजिक वानिकी डीएफओ संजीव कुमार ने संजीव कुमार से ली विदाई* ने संभाला चार्ज*

 *सामाजिक वानिकी डीएफओ ने संभाला चार्ज* *संजीव कुमार ने संजीव कुमार से ली विदाई* हारून खान की रिपोर्ट  पीलीभीत। पीलीभीत सामाजिक वानिकी में नए डीएफओ ने कार्यभार संभाला और अधिकारी व कर्मचारियों से की मुलाकात। 2017 बैच के श्री संजीव कुमार देवरिया निवासी नई उम्र के मिर्जापुर एसडीओ ने पदोन्नति पाते हुए पीलीभीत समाजिक वानिकी में प्रभागीय वन अधिकारी के पद पर सोमवार सुबह 11 बजे कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिसके बाद उन्होंने सामाजिक वानिकी के स्टाफ से मुलाकात की मिर्जापुर में श्री कुमार एसडीओ पद पर तैनात रहे लेकिन पिछले 6 माह से उनके पास डीएफओ का भी चार्ज रहा है। नए डीएफओ के सामने तीन रेंज में अवैध कटान और शुगर केन टाइगर एक बड़ी चुनौती रहेगी। जबकि सामाजिक वानिकी के पूर्व डीएफओ श्री संजीव कुमार ने अपने अनुभव का प्रमाण देते हुए कई रेस्क्यू स्टाफ की मदद से सफलता पूर्वक अंजाम दिए। जिसमें मनोरिया, ललौलीखेड़ा,आमरिया में टाइगर एवं लेपर्ड रेस्क्यू शामिल है। विभाग के अनुसार 60 साल की उम्र तक पहुंचने के बाद भी पूर्व डीएफओ श्री कुमार के शरीर में काफी चुस्ती फुर्ती और किसी भी काम को पूर्ण करने की क...

_स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी, तुरंत एक्शन में आने को कहा; जानिए क्या बताए हैं उपाय

 _स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी, तुरंत एक्शन में आने को कहा; जानिए क्या बताए हैं उपाय डेल्टा प्लस वेरिएंट: स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी, तुरंत एक्शन में आने को कहा; जानिए क्या बताए हैं उपाय कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के नए केस मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर तुरंत कंटेनमेंट उपायों को लागू करने को कहा है, डेल्टा प्लस वेरिएंट को फैलने से रोका जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा को कंटेनमेंट और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जैसे उपायों को अपनाने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इन 8 राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे लेटर में डेल्टा प्लस वेरिएंट को चिंतित करने वाले वेरिएंट बताते हुए कहा है कि यह अधिक संक्रामक है और फेफड़ों की कोशिकाओं में रिसेप्टर्स का मजबूत बंधन होता है तो मोनोकोनल एंटीबॉडी रिस्पॉन्स को भी संभवत: कम कर सकता है।     भारत में देरी से आएगी कोरोना की तीसरी लहर, ICMR की रिप...

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन मे जनपद मे अपराधियों/वांछित अभियुक्तों/गैंगेस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बंध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 162/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधिनियम से सम्बंधित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण 01. संदीप सिंह पुत्र स्व0 नरसिंह निवासी प्रभापुरम कॉलोनी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र तथा 02. कुनाल सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी कुसी कैथी, थाना रॉबर्ट्सगंज हाल-पता इमरती कॉलोनी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।*

 *पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन मे जनपद मे अपराधियों/वांछित अभियुक्तों/गैंगेस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बंध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 162/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधिनियम से सम्बंधित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण 01. संदीप सिंह पुत्र स्व0 नरसिंह निवासी प्रभापुरम कॉलोनी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र तथा 02. कुनाल सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी कुसी कैथी, थाना रॉबर्ट्सगंज हाल-पता इमरती कॉलोनी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।*

महामारी की तीसरी लहर से बच्चो को बचाना होगा

  महामारी की तीसरी लहर से बच्चो को बचाना होगा ब्लाक मुख्यालय सभागार में कार्यक्रम में मौजूद एनम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ति व ग्राम प्रधान। चंदौली| चहनिया स्थित बिकास खण्ड सभागार मे रविवार को कोविड-19 से बचाव हेतू निगरानी समिती के माध्यम से मेडीसीन कीट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । सकलडीहा उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम में शामिल आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा,एएनएम व ग्राम प्रधानों को कहा कि गाव - गाव मे रोस्टर बनाकर ग्राम प्रधान,एनम, आगनबाडी कार्यकर्ति,आशा कार्यकर्ति लेखपाल की निगरानी समीती के देख रेख मे निशुल्क मेडीसीन कीट बाटी जायेगी। यह कीट 0-1, 1-5, 5-12 वर्ष के बच्चो की अलग-अलग उम्र के अनुसार बाटा जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड -19 जैसे महामारी की तीसरी लहर से बच्चो को बचाने के लिए अभी से प्रयास जारी रखना होगा। इसलिए रोस्टर लगाकर निगरानी समीती के द्वारा मेडीसीन कीट बाटना हम सबको दायित्व है। ऐसे मे प्रधान,लेखपाल,एनम,आगन बाडी,आशा सभी लोग इमानदारी से जुटकर मेडीसीन कीट बांटने का सहयोग करे और पहली जुलाई से रोस्टर लगाकर 18+ वालो को कोविड वैक्सीन लगवाने मे भी पुरी जिम्मे...

प्रभारी मंत्री का दौरा हुआ संपन्न , कोविड 19 का लक्षण वाले बच्चों में कोरोना की दवा वितरण योजना का किया शुभारंभ

  प्रभारी मंत्री का दौरा हुआ संपन्न , कोविड 19 का लक्षण वाले बच्चों में कोरोना की दवा वितरण योजना का किया शुभारंभ चंदौली| चकिया, ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री वजिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का दौरा संपन्न हुआ जिसमें चकिया क्षेत्र के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व निगरानी समिति के सदस्यों से रूबरू हुए तथा करो ना काल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों सहित को रोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने व सतर्कता बरतने की अपील की  इस अवसर पर कोरोना लक्षण वाले बच्चों में सरकार द्वारा दवा किट का वितरण योजना का भी शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत क्षेत्र में 14 50 बच्चों में दवा वितरण किए जाने का निर्देश दिया वही प्रभारी मंत्री के साथ आए जिले के प्रशासनिक, चिकित्सा विकास व पुलिस अधिकारियों सहित जिला पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे तथा करो ना बीमारी से संबंधित सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने व लगातार निगरानी रखने संबंधित बातों को पटल पर रखा  वही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समस्त जनपदों में कोविड-19 लक्षण वाले बच्चों ...

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 26/27.06.2021 को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा 04 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही की गयी।

 *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 27.06.2021*               पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 26/27.06.2021 को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा 04 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही की गयी। ➡ *थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।*  थाना टिकैतनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-193/2021 धारा 376 भादवि, ¾ पाक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक उर्फ पताली यादव पुत्र बीरबल यादव निवासी मंझोला थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक-27.06.2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा गया। ➡ *थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा अपहृता को किया गया सकुशल बरामद।* थाना फतेहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 256/21 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित अपहृता को थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा दिनांक 26.06.2021 को सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। आशुतोष कुमार ब...

जनपद जालौन. माधौगढ़ तहसील क्षेत्र जगम्मनपुर गंदगी से पटे बाजार में प्रधान का स्वच्छता मिशन प्रारंभ* नाली व सड़कों पर नहीं रहने देंगे गंदगी व कचरा प्रधान का है वादा

 * जनपद जालौन.  माधौगढ़ तहसील क्षेत्र जगम्मनपुर  गंदगी से पटे बाजार में प्रधान का स्वच्छता मिशन प्रारंभ*  नाली व सड़कों पर नहीं रहने देंगे गंदगी व कचरा प्रधान का है वादा  माधौगढ़ं तहसील क्षेत्र जगम्मनपुर, जालौन नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने शपथ ग्रहण के बाद अपने काम का आगाज जगम्मनपुर बाजार में स्वच्छता अभियान से कर दिया है।      ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने अपने शपथ ग्रहण के उपरांत सर्वप्रथम स्वच्छता कार्यक्रम को महत्व देते हुए जगम्मनपुर बाजार की वर्षों से साफ न होने के कारण बजबजाती नालियां एवं सड़कों में पसरी गंदगी को साफ कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।  इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने बताया कि जिस तरह किसी व्यक्ति को उसके चेहरे से पहचाना जाता है उसी तरह किसी गांव कस्बा अथवा शहर की स्थिति बाजार एवं सड़कों को देखकर लगाई जा सकती है कि यहां के रहने वाले लोग कैसे हैं , यदि बाजार स्वच्छ  होगा एवं नालियों कीचड़ रहित होंगी तो निश्चय ही वहां के रहने वाले लोग भी अच्छे होंगे। प्रधान प्रज्ञादीप ने कहा कि बाजार में सड़कों के दोनों ओर ...

*अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर वर्चुअल बैठक संपन्न*

 *अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर वर्चुअल बैठक संपन्न*  नरसिंहपुर गाडरवार। गत दिवस उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर स्थानीय महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डा ममता सिंह के नेतृत्व में एक बेबिनार का आयोजन किया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि जिला श्रम अधिकारी विवेक सिंह एवम विशिष्ट अतिथि मां विजयासन इन्स्टिट्यूट के संचालक व वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.ममता सिंह द्वारा की गई, अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. ममता सिंह ने छात्रों को नशा से दूर रहने की समझाइश देते हुए बताया कि नशा कैसे हमारे शरीर को खोखला बना देता है, जिला श्रम अधिकारी विवेक सिंह ने कहा कि नशा एक अंतर्राष्ट्रीय संकट है जिससे सिर्फ अच्छे संस्कार की बदौलत ही निपटा जा सकता है,आपने छात्रों में महात्मा गांधी उल्लेख करते हुए कहा कि संस्कारों के प्रति महात्मा गांधी जैसी कड़ाई नशा निवारण का एक रास्ता है, समाज सेवी मुकेश बसेडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा पीढ़ी में नशे की समस्या दिखावे की प्र...

*ना बेंड ना बारात बिना फिजूलखर्ची के 17 मिनिट में गुरूवाणी सुन सम्पन्न हुआ विवाह*

 *ना बेंड ना बारात बिना फिजूलखर्ची के 17 मिनिट में गुरूवाणी सुन सम्पन्न हुआ विवाह* *"अब सच होगा सपना, अपना दहेज मुक्त होगा भारत अपना'' के तहत हुआ कार्यक्रम* भोपाल 26/06/2021  नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के अंतर्गत आने वाले सोकलपुर गाँव में एक अनोखी शादी हुई , जिसमें न कोई बैंड - बाजा था और न ही घोड़े पर चढ़कर दूल्हा आया , न ही नाचते हुए बाराती आए न ही कोई खर्चा हुआ । बस महज 17 मिनट में यह शादी संपन्न हो गई । सोमवार की दोपहर संत रामपाल के सत्संग दौरान इस खास विवाह का आयोजन किया गया । सत्संग के दौरान महज 17 मिनट यह शादी बिना शोर शराबा और बिना दहेज आडंबर और दिखावा के संपन्न हो गई । इस शादी में गाडरवारा के ग्राम शोकलपुर ,तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश के बेटी सविता केवट पिता मूलचंद केवट की शादी अनूपपुर जिले के तहसील कोतमा ग्राम देगमा के अरविंद केवट की अनुकरणीय शादी सम्पन्न हुई। वर - वधु के माता पिता व परिवार जन सहित अनेक लोग इस विवाह समारोह का हिस्सा बने । दुल्हन पक्ष की ओर से भी ऐसा कोई इंतजाम नहीं किया गया था , जिस पर पैसा खर्च हो । एक सादा कार्यक्रम में दूल...