*ना बेंड ना बारात बिना फिजूलखर्ची के 17 मिनिट में गुरूवाणी सुन सम्पन्न हुआ विवाह*
*"अब सच होगा सपना, अपना दहेज मुक्त होगा भारत अपना'' के तहत हुआ कार्यक्रम*
भोपाल 26/06/2021
नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के अंतर्गत आने वाले सोकलपुर गाँव में एक अनोखी शादी हुई , जिसमें न कोई बैंड - बाजा था और न ही घोड़े पर चढ़कर दूल्हा आया , न ही नाचते हुए बाराती आए न ही कोई खर्चा हुआ । बस महज 17 मिनट में यह शादी संपन्न हो गई । सोमवार की दोपहर संत रामपाल के सत्संग दौरान इस खास विवाह का आयोजन किया गया । सत्संग के दौरान महज 17 मिनट यह शादी बिना शोर शराबा और बिना दहेज आडंबर और दिखावा के संपन्न हो गई । इस शादी में गाडरवारा के ग्राम शोकलपुर ,तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश के बेटी सविता केवट पिता मूलचंद केवट की शादी अनूपपुर जिले के तहसील कोतमा ग्राम देगमा के अरविंद केवट की अनुकरणीय शादी सम्पन्न हुई। वर - वधु के माता पिता व परिवार जन सहित अनेक लोग इस विवाह समारोह का हिस्सा बने । दुल्हन पक्ष की ओर से भी ऐसा कोई इंतजाम नहीं किया गया था , जिस पर पैसा खर्च हो । एक सादा कार्यक्रम में दूल्हा और दुल्हन को फर्श पर बैठाया गया और ऑडियो कैसेट पर गुरुवाणी द्वारा 33 कोटि देवताओं का आह्वान कर , उनका विवाह कराया गया । इस अनूठे विवाह समारोह की चर्चा आसपास के क्षेत्र में हर किसी की जुवान पर रही । विवाह समारोह में मौजूद लोगों ने कहा कि यह समाज सुधार की दिशा में उठाया गया अहम कदम है । बहुत जल्द इसी तरह के अन्य विवाह समारोहों का आयोजन भी किया जाएगा
*दहेज जैसी कुरीति को खत्म करने का काम कर रहे संत रामपाल जी महाराज व उनके अनुयायी*
संत रामपाल के शिष्यों ने कहा कि दास और प्रीति दासी के विवाह से कई लोगों ने अपने बेटे - बेटियों का विवाह इसी तरह करने की प्रेरणा ली है । पूर्व में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहे हैं और भविष्य में भी होंगे । यदि पूरा समाज विवाह के इस सिस्टम को अपना ले तो दहेज जैसी कुप्रथा जिससे आज पूरा मानव समाज लड़ रहा एवं अन्य कुरीतियों से भी बचा जा सकता है । गौरतलब है कि कबीर भक्ति मुक्ति ट्रस्ट द्वारा सन्त रामपाल जी महाराज के सानिध्य में लाखों दहेज मुक्त विवाह किए जा चुके है एवं नशा , दहेज मृतुभोज जैसी कुप्रथाओ को खत्म करने का काम संत रामपाल जी महाराज व उनके शिस्यो द्वारा विगत कई सालों से किया जा रहा है ।
इस विवाह समारोह में कबीर पंथ ट्रस्ट के विजय गुर्जर, हेमराज कुशवाहा , दिनेश प्रजापति , सुरेश कहार , बसंत मिर्धा , भूरा कहार , आदि संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयाई इन अनोखे कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
*अरुण श्रीवास्तव उप संपादक इंडिया क्राइम 24 न्यूज़ चैनल*