प्रभारी मंत्री का दौरा हुआ संपन्न , कोविड 19 का लक्षण वाले बच्चों में कोरोना की दवा वितरण योजना का किया शुभारंभ
प्रभारी मंत्री का दौरा हुआ संपन्न , कोविड 19 का लक्षण वाले बच्चों में कोरोना की दवा वितरण योजना का किया शुभारंभ
चंदौली| चकिया, ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री वजिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का दौरा संपन्न हुआ जिसमें चकिया क्षेत्र के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व निगरानी समिति के सदस्यों से रूबरू हुए तथा करो ना काल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों सहित को रोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने व सतर्कता बरतने की अपील की
इस अवसर पर कोरोना लक्षण वाले बच्चों में सरकार द्वारा दवा किट का वितरण योजना का भी शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत क्षेत्र में 14 50 बच्चों में दवा वितरण किए जाने का निर्देश दिया वही प्रभारी मंत्री के साथ आए जिले के प्रशासनिक, चिकित्सा विकास व पुलिस अधिकारियों सहित जिला पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे तथा करो ना बीमारी से संबंधित सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने व लगातार निगरानी रखने संबंधित बातों को पटल पर रखा
वही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समस्त जनपदों में कोविड-19 लक्षण वाले बच्चों के इलाज के लिए दवा किट वितरण योजना का भी शुभारंभ किया तथा सरकार द्वारा करो ना को हराने के लिए वृहद स्तर पर किए जा रहे पर प्रयासों को गिनाया और बताया कि को रो ना बीमारी को सतर्कता व सरकार द्वारा निर्देशित किए गए गाइडलाइन का पालन करके ही रोका जा सकता है तथा छोटे बच्चों में करो ना बीमारी न फैले इसके लिए दवा किट का वितरण भी लगातार किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में कोरोना के फैलने को रोका जा सके
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के समस्त जनपदों में को वि ड लक्षण वाले बच्चों के इलाज के लिए मुफ्त करो ना दवा किट् वितरण की योजना का शुभारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत जनपद में कोरोना लक्षण वाले बच्चों को चिन्हित कर दवा वितरण किया जाना है जिससे करो ना जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को बचाया जा सके
इसी क्रम में आज चकिया ब्लाक सभागार में प्रदेश के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का आगमन हुआ तथा उक्त योजना का शुभारंभ किया गया है इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल सहित जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रदीप कुमार मौर्या अनिल तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के जिले व क्षेत्रीय पदाधिकारियों सहित जिलाधिकारी चंदौली संजीव सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जिला पंचायत राज अधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार चकिया, वीडियो चकिया व नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व निगरानी समिति के सदस्यों सहित भारी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा
काबिले गौर है कि सरकार द्वारा आर्थिक गतिविधियों को चलाने के लिए लॉकडाउन में ढील दी गई है जिसके कारण आम जनमानस व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने से कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है जिसके लिए प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने सहित विभिन्न प्रयासों पर लगातार अमल किया जा रहा है तथा तीसरी लहर में छोटे बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए चिन्हित कर दवा वितरण किया जाना है जिससे समय रहते , कोरोना महामारी के संक्रमण से मासूमों को बचाया जा सके
अब देखना यह है कि प्रभारी मंत्री के आगमन व योजना के शुभारंभ के बाद प्रशासनिक अमला किस प्रकार सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को आम जनमानस तक पहुंचाता है जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिल सके| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट