मो. कड़ज ज्वालापुर हरिद्वार की राशन दुकान का राशन डीलर सत्येंद्र कुमार से नहीं मिल पा रही सूचना जिसके लिए सूचना का अधिकार तहत सूचना का अधिकार कार्यकर्ता वीरपाल सिंह 2020 से हैं लगातार प्रयत्नशील आला अधिकारी की सांठगांठ के कारण कार्य को नहीं मिल रहा सफलतापूर्वक कोई अंजाम
मो. कड़ज ज्वालापुर हरिद्वार की राशन दुकान का राशन डीलर सत्येंद्र कुमार से नहीं मिल पा रही सूचना जिसके लिए सूचना का अधिकार तहत सूचना का अधिकार कार्यकर्ता वीरपाल सिंह 2020 से हैं लगातार प्रयत्नशील आला अधिकारी की सांठगांठ के कारण कार्य को नहीं मिल रहा सफलतापूर्वक कोई अंजाम
अगर राशन डीलर से नियमानुसार वीरपाल सिंह ने शिकायत पुस्तिका मांगी तो दबंग परवर्ती के राशन डीलर ने साफ मना कर दिया जिसकी शिकायत यूके सीएम हेल्पलाइन में की उसके अनुसार खाद्य पूर्ति निरीक्षण अधिकारी पूनम सैनी ने पूछा कि कौन सी दुकान है सब जानते हुए भी अनजान बन कर उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया अपनाई आपको अवगत कराना के लंबे समय से उसकी शिकायत को लेकर मैं आला अधिकारी को निरंतर अवगत करा रहा हूं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही जीसके सबूत मेरे पास है जिसका जवाब आला अधिकारी को देना पड़ेगा।
हरिद्वार से वीरपाल सिंह सूचना का अधिकार कार्यकर्ता व राष्ट्र नमन समाचार पत्र ब्यूरो चीफ उत्तराखंड