*जनपद बाराबंकी* *दिनांक- 28.06.2021* *थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बाजार में गुम हुए 07 वर्षीय बालक को एक घण्टे में सकुशल किया गया बरामद-*
ब्रेकिंग न्यूज़
*जनपद बाराबंकी*
*दिनांक- 28.06.2021*
*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बाजार में गुम हुए 07 वर्षीय बालक को एक घण्टे में सकुशल किया गया बरामद-*
आज दिनांक 28.06.2021 को एक 07 वर्षीय बालक के सट्टी बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी से गुम हो जाने की सूचना मिली। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक 07 वर्षीय बालक को सट्टी बाजार इलाके से एक घण्टे में खोजकर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस के इस कार्य की बालक के परिजनों व जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ रिपीट बाराबंकी खबर