प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का सम्मेलन
पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षणाधीन 127 नवागत रिक्रूट आरक्षियों की गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा समस्त रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए उन्हें पुलिस विभाग में आगमन पर शुभकामनायें दी गई तथा संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं विभागीय नियमों के विषय में विस्तार से अवगत कराते हुए लगन, परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अन्तः व बाह्य विषयों की बारीकियों को सीखकर एक कुशल व सफल आरक्षी बनने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही पुलिस बल में कार्य के दौरान अनुशासन की विशेष महत्ता पर जोर देकर सभी को उच्च कोटि का अनुशासन का पालन करने हेतु भी निर्देश दिए गए। उक्त सम्मेलन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी आदि अधिकारीगण भी सम्मिलित हुए।