वाल विकास परियोजना के अंतर्गत मूसाखाँड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने वितरण किया खाद्य सामग्री खाद्य सामग्री न मिलने से होना पड़ा निराश
वाल विकास परियोजना के अंतर्गत मूसाखाँड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने वितरण किया खाद्य सामग्री खाद्य सामग्री न मिलने से होना पड़ा निराश
चंदौली| चकिया:- वाल विकास परियोजना के अंतर्गत 3 माह से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण किया जा रहा है । स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत प्रा0 वि0 मूसाखाँड (प्राचीन) पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के द्वारा मई माह का खाद्य सामग्री वितरण किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी सीमा देवी ने कहा कि 3 माह से 6 माह के बच्चों की संख्या 62 है व बच्चों को एक किलो दाल, एक किलो पांच सौ ग्राम गेंहू, आधा किलो तेल तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष के कुल 23 बच्चों की संख्या है जिसमे बच्चों को केवल पांच सौ ग्राम दाल एवं गर्भवती धातृ महिलाओं की संख्या 18 है जिसमे उनको दो किलो गेंहू, पांच सौ ग्राम तेल, एक किलो दाल मिल रहा है। सहायिका चंदा देवी ने कहा कि जल्द ही जून माह का खाद्य सामग्री वितरण किया जाएगा। समूह सचिव वंदना देवी ने कहा कि शनिवार से वितरण हो रहा है जल्द ही पूरा हो जाएगा। उपस्थित प्रेमलता, ममता, सुमन, आदर्श, प्रांजल, जिज्ञासु, अंश, संजू, रीतू इत्यादि बच्चों ने खाद्यान्न सामग्री प्राप्त किया। जबकि कुछ लोग खाद्यान्न सामग्री न मिलने से निराश होकर घर चले आये। कार्यकर्ती ने कहा कि ब्लॉक से कम बच्चों को वितरण करने को मिलता है इसलिए सभी को नही मिल पाता पर स्थानीय महिलाओं ने कहा कि जो पात्र है उसको मिलना चाहिए। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट