*मेडिकल संचालक का फीता काटकर विधायक पुत्र ने किया शुभारंभ
।*
*लोकेशन पूरनपुर
* पूरनपुर में माननीय बाबूराम पासवान जी विधायक पूरनपुर के सुपुत्र ऋतुराज पासवान द्वारा आयुर्वेदिक मेडिकल का फीता काटकर शुभारंभ किया छोटे बड़े काम में हमेशा शरीक होने पहुंचते हैं ऋतुराज पासवान जी ने जनता से बात कर भारतीय जनता पार्टी को और मजबूत कर उनके दिल की बात उनके विकास कार्य को तेजी से कराने का वायदा किया पिता के साथ साथ पुत्र भी जनता के वायदों पर खरे उतर रहे हैं साथी किसी भी समुदाय में कोई भी छोटा बड़ा कार्यक्रम होता है विधायक पुत्र स्वयं पहुंचकर उनके कार्य तक निपटने तक उन्हें सहयोग करते हैं विधायक कार्यकर्ता तस्लीम अंसारी डॉ तनवीर बरकाती मौलाना जीशान गुरसेवक सिंह अनिल कपिल सक्सेना मौजूद रहे