*अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर वर्चुअल बैठक संपन्न*
नरसिंहपुर गाडरवार। गत दिवस उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर स्थानीय महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डा ममता सिंह के नेतृत्व में एक बेबिनार का आयोजन किया गया ,जिसमे मुख्य अतिथि जिला श्रम अधिकारी विवेक सिंह एवम विशिष्ट अतिथि मां विजयासन इन्स्टिट्यूट के संचालक व वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.ममता सिंह द्वारा की गई, अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. ममता सिंह ने छात्रों को नशा से दूर रहने की समझाइश देते हुए बताया कि नशा कैसे हमारे शरीर को खोखला बना देता है, जिला श्रम अधिकारी विवेक सिंह ने कहा कि नशा एक अंतर्राष्ट्रीय संकट है जिससे सिर्फ अच्छे संस्कार की बदौलत ही निपटा जा सकता है,आपने छात्रों में महात्मा गांधी उल्लेख करते हुए कहा कि संस्कारों के प्रति महात्मा गांधी जैसी कड़ाई नशा निवारण का एक रास्ता है, समाज सेवी मुकेश बसेडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा पीढ़ी में नशे की समस्या दिखावे की प्रवृति से विकराल हो रही है , नशे का दावानल न सिर्फ अनपढ़ बल्कि उच्च शिक्षित समाज को भी अपने दायरे में लेकर उसे नष्ट कर रहा है , इसे रोकने के लिए एक पढ़ाए एक को की तर्ज पर हमारे घर और परिवार से ही शिक्षित व संस्कारित करने की शुरुआत की जाना चाहिए, कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस प्रभारी प्रो. एन. पी. वर्मा ने किया एवम आभार प्रदर्शन डा.सुनील शर्मा ने किया, बेबीनार में एनएसएस की छात्रा इकाई प्रभारी प्रो. शारदा भिड़े ने भी छात्रों को संबोधित किया, कार्यक्रम में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डा. सुनीता गुप्ता, प्रो. जे. एल .शुक्ला, प्रो . नंदकिशोर सिंग , डा. दर्शन सिंह एवम प्रो .आर.के .कोरव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
**अरुण श्रीवास्तव मध्य प्रदेश*
*