*जनपद शाहजहांपुर में शिक्षामित्र ने फंदे से लटककर जान दी*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर। थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी शिक्षामित्र अजय प्रताप सिंह ने रविवार दोपहर करीब दो बजे घर के अंदर कमरे में रस्सी से फंदा बनाकर कुंडे से लटककर जान दे दी। बच्चों ने कमरे में पिता का शव देखकर मां मुन्नी देवी को बताया। इसके बाद परिवार का रो-रोकर बुुरा हाल है। प्राथमिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण शिक्षामित्र ने फांसी लगाई है।
अजय प्रताप सिंह मदनापुर के रजपुरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थे। दोपहर पत्नी और बच्चे घर के बाहर थे। तभी अजय ने कमरे के अंदर रस्सी से फंदा बनाकर कुंडे से लटककर जान दे दी। बच्चों ने पिता का शव कमरे के अंदर लटकता देखकर मां को बताया। इसके बाद पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। घर के अंदर चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। अजय की पत्नी मुन्नी देवी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। इनमें गौरव (14), सौरभ (12), प्रांशी (9) और पांच साल की बेटा कार्तिक है। अजय की मौत के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. रत्नाकर दीक्षित ने बताया कि दो दिन पहले शिक्षामित्र अजय ने अपने साथी बृजनंदन से बात की थी। उन्होंने बताया था कि पत्नी को काफी समय से बुखार आ रहा है। जितनी सैलरी मिल रही है उसमें पूरा नहीं हो पा रहा है। अजय काफी परेशान लग रहा था।