चन्दौली| चकिया लतिफसाह बांध घुमने आये पर्यटकों को बांध के पुर्बि छोर पर जाने के लिए गांधीनगर से जाना पडता है क्यों कि बांध के निचे से जाने वाला रास्ता खराब हो गया है।वही पर्यटकों के भारी भीड़ के कारण उनके वाहन को गांधीनगर मे ही रोक दिया जा रहा है।दरअसल रविवार को छुट्टी के दिन होने से वाराणसी व बिहार, मीरजापुर के पर्यटक काफी संख्या मे आते है जिससे गाड़ी पार्क करने मे परेशानी होने के कारण चार किलोमीटर पहले ही रोक दिया जाता है।वही बांध के पास भी पुलिस जाने से रोक दिया है क्योंकि पानी को देख कर लोग नहाने लगते है,और वही काई से पैर फिसलने से गहरे कुंड में गिर जाते है जिससे चोट लगने का भय रहता है तथा कुंड में डुबने का भीखतरा भी रहता है। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्युरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट
जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी। शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...