इलाज के लिए अस्पताल जा रही बंदना मिश्रा की वीआईपी प्रोटोकॉल के चक्कर में सड़क जाम में हुई मौत के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर किया प्रदर्शन
👉🏽 *_NEWS UPDATE (UP)_*
*
_इलाज के लिए अस्पताल जा रही बंदना मिश्रा की वीआईपी प्रोटोकॉल के चक्कर में सड़क जाम में हुई मौत के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर किया प्रदर्शन..._*
*_कानपुर।_* _बर्रा थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक चौराहे पर मंगलवार दोपहर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के लोगों ने विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन कर कहां कि राजशाही की भेंट चढ़ कर जाम में फंसकर जान गवाने वाली शहीद वंदना मिश्रा जी के मामले में सबक ले शासन और प्रशासन_
_वीआईपी प्रोटोकॉल के चक्कर में एंबुलेंस और निजी गाड़ियों में अस्पताल ले जा रहे मरीजों को रोका ना जाए बल्कि त्वरित रास्ता देने का प्रबंध कराया जाए और तत्काल निर्देश दिए जाएं। वीआईपी प्रोटोकॉल के कारण जान गंवाने वाली बंदना मिश्रा के परिजनों के लिए यही संवेदना और माफी होगी साथ ही सबक लो कि आइंदा आगे ऐसा न हो_
_आयोजन में शामिल हुए लोगों ने अपने अपने गले में तख्तियां लटका रखी थी जिनमें लिखा था कि *माफी नहीं आदेश चाहिए फिर ऐसा नहीं होना चाहिए* *(* वैसे ही बाहर में इतना जाम है फिर वीआईपी प्रोटोकॉल का क्या काम है *)*_
_साथ ही परिषद के संरक्षक मनीष शर्मा ने कहा की *राजाओं का युग चला गया है लोकतंत्र में सभी को समान अधिकार प्राप्त है आम आदमी के अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लापरवाही का प्रायश्चित यही है कि वंदना जी की मृत्यु से सबक लेते हुए जिम्मेदार नजीर पेश करें यही विनती है और यही चेतावनी*_