*
जनपद शाहजहांपुर में नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर खन्नौत नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। स्वजन दोनों को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों रिश्ते में भाई थे।
सिधौली कस्बा निवासी वीरेश कुमार राठौर दोपहर बाद करीब चार बजे दूर के रिश्ते के भाई विशाल कुमार के साथ खन्नौत नदी में नहाने की बात कहकर घर से निकले थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे नहाते समय वीरेश गहरे पानी में चले गए। जिसे बचाने के लिए विशाल पहुंचे तो वह भी गहरे पानी में चले गए। जिससे दोनों डूब गए। नदी किनारे मौजूद लोगों ने पुलिस व दोनों के स्वजन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वीरेश तीन भाई अखिलेश व विमलेश से छोटे थे। पिता राजाराम की करीब तीन साल पहले ही मौत हो गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से कम उम्र में ही वीरेश ने मजदूरी शुरू कर दी थी।
पिता का हाथ बंटाते थे विशाल
विशाल दो भाइयों में बड़े थे। वह पिता राजेश कुमार के साथ शाहजहांपुर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। बेटे की मौत से पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
अस्पताल में मची चीख पुकार
वीरेश व विशाल को नदी में निकाले के बाद स्वजन सीधे अस्पताल पहुंच गए। उनके डूबने की बात जब ग्रामीण व रिश्तेदारों को लगी तो वह सीधे अस्पताल पहुंच गए। जहां चीख-पुकार मच गई।
दोनों नदी में नहाने गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए है।
जगनारायण पांडेय, प्रभारी निरीक्षक