महामारी की तीसरी लहर से बच्चो को बचाना होगा
ब्लाक मुख्यालय सभागार में कार्यक्रम में मौजूद एनम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ति व ग्राम प्रधान।
चंदौली| चहनिया स्थित बिकास खण्ड सभागार मे रविवार को कोविड-19 से बचाव हेतू निगरानी समिती के माध्यम से मेडीसीन कीट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । सकलडीहा उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम में शामिल आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा,एएनएम व ग्राम प्रधानों को कहा कि गाव - गाव मे रोस्टर बनाकर ग्राम प्रधान,एनम, आगनबाडी कार्यकर्ति,आशा कार्यकर्ति लेखपाल की निगरानी समीती के देख रेख मे निशुल्क मेडीसीन कीट बाटी जायेगी। यह कीट 0-1, 1-5, 5-12 वर्ष के बच्चो की अलग-अलग उम्र के अनुसार बाटा जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड -19 जैसे महामारी की तीसरी लहर से बच्चो को बचाने के लिए अभी से प्रयास जारी रखना होगा। इसलिए रोस्टर लगाकर निगरानी समीती के द्वारा मेडीसीन कीट बाटना हम सबको दायित्व है। ऐसे मे प्रधान,लेखपाल,एनम,आगन बाडी,आशा सभी लोग इमानदारी से जुटकर मेडीसीन कीट बांटने का सहयोग करे और पहली जुलाई से रोस्टर लगाकर 18+ वालो को कोविड वैक्सीन लगवाने मे भी पुरी जिम्मेदारी निभाये।एक भी युवक या बच्चा नही छुटना चाहीए। अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। इस दौरान एडिशनल सीएमओ एसके सिंह ने कहा कि कोविड 19 के बचाव एवं सावधानियां बरतने के लिए मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । अनावश्यक बच्चों को बाहर ना निकलने दे। बच्चों में कोविड के लक्षण बुखार, खांसी, लगातार खराश,सिर व बदन दर्द, दस्त उल्टी, त्वचा पर चकत्ते पड़ना,स्वाद महक ना आने पर निशुल्क दवाई किट बांटने में सहयोग करें।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ0 संदीप कुमार, एडीयो पंचायत इन्द्र भुषण दुबे,राकेश प्रताप सिंह,बीपीएम रोशन आरा,अशोक कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह फार्मासिस्ट अजय सिंह एवं समस्त एनम,आगनबाडी कार्यकति व आशा कार्यकर्ति सहित ग्राम प्रधान सावित्री गुप्ता, प्रधानपति धर्मेन्द्र यादव, जयराम शास्त्री आदि मौजूद रहे। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट