गुमशुदा बेटे के तलास में दर दर भटक रहे राम बचन विन्द
पता बताने वाले को पांच हजार रुपये इनाम
चंदौली| चकिया:- गुमशुदा बेटे की तलाश में दर दर भटक रहे रामबचन बिंद। स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत हिनौती दक्षिणी चौकी शिकारगंज थाना चकिया जिला चन्दौली के निवासी रामबचन विन्द का पुत्र मीता राम विन्द है। जो दिनाँक 5 जून 2021 को शाम से घर से लापता हो गया है। रामबचन विन्द ने बताया कि पुत्र मीता राम विन्द रंग गोरा लंबाई 5 फिट दाहिनी हाथ टैटू छपा है। मीता राम दिव्यांग व मानसिक रूप से कमजोर एवं बोलने में असमर्थ है। जो कि लाल रंग चमकदार सर्ट व आसमानी लोवर पहना हुआ है। रामबचन विन्द ने कहा कि जो भी सही पता बताएगा उसे पांच हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। सम्पर्क सूत्र- 9794290020,
8957186617,
9559437278 पर काल करके बता सकते है। राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट