डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
लखीमपुर खीरी
कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक की शुरुआत में एसीएमओ डॉ आरपी दीक्षित ने जिले में कोविड की अद्यतन स्थिति बताइ। उन्होंने केस रिकवरी रेट, पॉजिटिविटी रेट, सैंपलिंग, वैक्सीनेशन, 96 रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) व 3888 निगरानी समितियों की क्रियाशीलता, मेडिकल किट डिसटीब्यूशन पर जरूरी जानकारी दी। उन्होंने संभावित तीसरी लहर से निपटने हेतु की तैयारियों का ब्यौरा पेश किया। उन्होंने बताया कि पलिया में 50 बेड, रमियाबेहड में 50 बेड, गोला में 40 बेड व कोविड चिकित्सालय जंगसड में 20 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड तैयार है। वही पीडियाट्रिक इमरजेन्सी हेतु नर्सों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आईसीसीसी में 13 लैंडलाइन नंबर सक्रिय हैं। वहीं जिले में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन जनरेटर प्लांटों की अद्यतन स्थिति बताइ।
बैठक में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन ड्राइव में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाया। इसी प्रकार अपना बेहतर प्रदर्शन बनाए रखें। वही एमओआईसी ईसानगर, रमियाबेहड़, नकहा व पसगवा को वैक्सीनेशन में बेहतर परफॉर्मेंस देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी अपने एसडीएम बीडीओ से समन्वय कर फील्ड में वैक्सीनेशन में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। डीएम ने पीएम जनआरोग्य योजना-आयुष्मण भारत के गोल्डन कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन, उपचारित मरीजों की संख्या जानी। क्लस्टर अप्रोच प्रोग्राम के साथ ही माइक्रोप्लान से आयुष्मान कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन करे। पीएम मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा में निर्देश दिए कि सभी पात्र महिलाओं को इससे आच्छादित कर सभी तीनों किस्तो का लाभ दिया जाए। सभी संस्थागत प्रसव का अनिवार्य रूप से नियत समय सीमा में जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाए। वही पंजीयन में शिथिलता बरतने वाले एमओआईसी को नोटिस दी जाए।
डीएम ने कहा कि सभी एमओआईसी लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी शासकीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए इसकी डेली मॉनिटरिंग करें व अधीनस्थों का संवेदीकरण करते हुए पूरी टीम भावना से सभी इंडिकेटर्स में बेहतर परिणाम प्राप्त करें। उन्होंने निर्देश दिए कि एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों को कृतिम उपकरण दिए जाने हेतु उनके चिन्हीकरण हेतु ब्लॉकवार कैंपों का आयोजन हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन आयोजित टेंपो में ऐसे दिव्यांग जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ। उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया जाए ताकि वह उपकरण पाने से वंचित ना रहे।
डीएम ने चिकित्सालयो में ओपीडी की अद्यतन स्थिति,आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्डों का वितरण व उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, स्टिलबर्थ रेश्यो, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट,पूर्ण प्रतिरक्षण, खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन,ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, रोगी कल्याण समिति का नवीनीकरण सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक के अंत में सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने कहा कि आज की बैठक में डीएम व सीडीओ द्वारा जो भी मार्गदर्शन व दिशा निर्देश दिए गए, उनका सभी एमओआईसी फील्ड में पूर्णतया अनुपालन कराएं। आवश्यकता अनुसार सभी चारों सपोर्टिंग एजेंसीज का भी टेक्निकल सपोर्ट प्राप्त करें।
बैठक में एसीएमओ डॉ आरपी दीक्षित, डॉ अश्विनी, डॉ रविंद्र शर्मा, डॉ संतोष चक, सीएमएस डॉ आरसी अग्रवाल सहित सभी एमओआईसी, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, सभी सीडीपीओ, एडीआईओ विपिन कुमार मौजूद रहे।