*सामाजिक वानिकी डीएफओ ने संभाला चार्ज*
*संजीव कुमार ने संजीव कुमार से ली विदाई*
हारून खान की रिपोर्ट
पीलीभीत। पीलीभीत सामाजिक वानिकी में नए डीएफओ ने कार्यभार संभाला और अधिकारी व कर्मचारियों से की मुलाकात। 2017 बैच के श्री संजीव कुमार देवरिया निवासी नई उम्र के मिर्जापुर एसडीओ ने पदोन्नति पाते हुए पीलीभीत समाजिक वानिकी में प्रभागीय वन अधिकारी के पद पर सोमवार सुबह 11 बजे कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिसके बाद उन्होंने सामाजिक वानिकी के स्टाफ से मुलाकात की मिर्जापुर में श्री कुमार एसडीओ पद पर तैनात रहे लेकिन पिछले 6 माह से उनके पास डीएफओ का भी चार्ज रहा है।
नए डीएफओ के सामने तीन रेंज में अवैध कटान और शुगर केन टाइगर एक बड़ी चुनौती रहेगी।
जबकि सामाजिक वानिकी के पूर्व डीएफओ श्री संजीव कुमार ने अपने अनुभव का प्रमाण देते हुए कई रेस्क्यू स्टाफ की मदद से सफलता पूर्वक अंजाम दिए।
जिसमें मनोरिया, ललौलीखेड़ा,आमरिया में टाइगर एवं लेपर्ड रेस्क्यू शामिल है।
विभाग के अनुसार 60 साल की उम्र तक पहुंचने के बाद भी पूर्व डीएफओ श्री कुमार के शरीर में काफी चुस्ती फुर्ती और किसी भी काम को पूर्ण करने की क्षमता आज ही कायम है जैसे नए अधिकारियों में होती है।
प्रदेश में श्री कुमार ऐसे डीडीआर रहे जिन्होंने इतना लंबा समय और बड़े पद पर अपने आप को स्थापित और बे दाग रखा।
04,06,2018 को श्री संजीव कुमार ने श्री आदर्श कुमार से चार्ज लेते हुए पीलीभीत सामाजिक वानिकी की बागडोर संभाली थी श्री कुमार ने पीटीआर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए अपना पूरा योगदान दिया है।
बहुत कम अधिकारी ऐसे होते हैं जिन्हें स्टाफ एवं समाज के लोग याद रखते हैं। लेकिन अपने अनुभव और कार्यशैली के कारण पूर्व डीएफओ सामाजिक वानिकी श्री संजीव कुमार जनपद पीलीभीत में अपनी जगह बना चुके हैं। 30 जून 2021 को श्री कुमार सामाजिक वानिकी से सेवानिवृत्त हो जाएंगे।