राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में वर्चुअल प्री ट्रायल मीटिंग का हुआ आयोजन
लखीमपुर खीरी 28 जून 2021। सोमवार को मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी लोकेश राय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अवनीश चंद्र गौतम द्वारा 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में वर्चुअल प्री-ट्रायल मीटिंग का आयोज़न किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अवनीश चंद्र गौतम ने बताया कि आयोजित उक्त बैठक में 17 पैनल अधिवक्तगणों से दूरभाष व मोबाइल फोन वीडियो कांफ्रेंसिंग से वार्ता कर 88 वादों का चिन्हांकन किया। पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने अधिवक्तागणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से जारी एसओपी व निर्देशों के अनुपालन हेतु निर्देशित किया।
पीठासीन अधिकारी के पूर्व अनुमति द्वारा 05 जुलाई को अधिवक्ता गणों के साथ पुनः बैठक का आयोजन किया जा रहा। जिसमें 10 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु वादों का चिन्हांकन किया जा सके।