जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर। मिर्जापुर में शनिवार रात बदायूूं रोड पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पेट्रोल पंप के 💞बीच बाइक सवार की मेंथा भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर मृत्यु हो गई। बाइक सवार बरात में शामिल होने बदायूं जा रहा था। उसने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था।
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरतापुर चिकटिया के मूल निवासी और वर्तमान में मिर्जापुर के मोहल्ला ढका मढैया में रहने वाले मुनेश्वर सिंह वर्मा (40) रात करीब नौ बजे बाइक से रिश्तेदार की शादी में बदायूं जिले के कटरा सहादतगंज क्षेत्र के ग्राम कढ्ढी नगला जा रहा था। बदायूं रोड पर मिर्जापुर पीएचसी और पेट्रोल पंप के बीच मुनेश्वर की बाइक सड़क किनारे पलटी पड़ी मेंथा से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। मुनेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। मुनेश्वर की मृत्यु से पिता गंगाराम, मां ईश्वरी देवी, पत्नी चिंटू देवी, बड़ी बेटी मधू (17), बेटा आलोक, छोटी बेटी अंजली, आरु व आराध्य का रो-रोकर बुरा हाल है।
सांड़ को बचाने में पेड़ से टकराई वैन, पांच लोग घायल
खुटार। सांड़ को बचाने के चक्कर में एक वैन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे में वैन सवार पांच लोग घायल हुए हैं। शनिवार रात 11 बजे वैन से कुछ लोग पुवायां से खुटार आ रहे थे। रास्ते में एक सांड़ को बचाने के चक्कर में वैन अनियंत्रित हो गई और सांड़ को टक्कर मारती हुई पेड़ से जा टकराई। वैन में सवार जनपद लखीमपुर के गोला निवासी सत्यपाल, बांकेगंज निवासी रंजीत कुमार की पत्नी कलावती, कमलेश कुमार, रामश्री सहित पांच लोग घायल हो गए। आवाज सुनकर लोग पहुंचे और शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को खुटार सीएचसी पर भर्ती कराया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।