सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर खीरी ने अध्यक्षा अर्चना मौर्य की अध्यक्षता में सचिव अलका वर्मा एवम सदस्याओं ने *Old is Gold- नारी के चेहरे पर मुस्कान* प्रोजेक्ट के अंतर्गत नगर के काशीराम कॉलोनी, पुलिसलाइन में घरेलू काम करने वाली जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरित की एवम उनका साज शृंगार किया गया और उनसे रैंप वॉक कराई गई।

 आज  इनर व्हील क्लब ऑफ लखीमपुर खीरी ने अध्यक्षा अर्चना मौर्य की अध्यक्षता में सचिव अलका वर्मा एवम सदस्याओं ने *Old is Gold- नारी के चेहरे पर मुस्कान* प्रोजेक्ट के अंतर्गत नगर के काशीराम कॉलोनी, पुलिसलाइन में घरेलू काम करने वाली जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरित की एवम उनका साज शृंगार किया गया और उनसे रैंप वॉक कराई गई। इस रैंप वॉक का उद्देश्य उनके चहरों पर मुस्कान लाना था,जिससे उन्हें भी आम महिलाओं की तरह सजने संवारने के बाद अपने स्त्रीत्व का अच्छा अहसास हो सके। रैंप वॉक में हिस्सा लेने वाली महिलाओं एवम लड़कियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागी को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में उनका उत्साह देखने योग्य था जैसे उन्हें किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनने का अवसर मिला हो। रैंप वॉक के बाद उन्हें सूक्ष्म जलपान दिया गया।इस कार्यक्रम में क्लब से मधुलिका त्रिपाठी,किरण गुप्ता,कुसुमलता,शिल्पी गुप्ता,रिशु सिंह,कीर्ति गुप्ता,मीनू गुप्ता,नीति गुप्ता,अनुपम भदौरिया एवम अन्य सदस्याओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

108 कलशों द्वारा होगा भगवान पार्श्वनाथ का महामस्तकाभिषेक

 108 कलशों द्वारा होगा भगवान पार्श्वनाथ का महामस्तकाभिषेक - 15 अगस्त को जैन नगर रिवर पार्क बागपत में भगवान के निर्वाण दिवस के अवसर पर चढ़ेगा निर्वाण लडडू - प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच स्थित श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर की होती है जनपद के भव्य मन्दिरों में गिनती  बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन आगामी 15 अगस्त को श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण दिवस बागपत के जैन नगर रिवर पार्क स्थित मन्दिर में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच स्थित श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जनपद बागपत के सबसे सुन्दर मन्दिरों में शुमार है। यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य हर किसी को अपनी और आकर्षित करता है। इस मन्दिर परिसर में आयोजित मन्दिर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम का प्रारम्भ सवा नौ बजे से होगा। जिसमें श्रद्धालूगणों द्वारा 108 मंगल कलशों से भगवान पार्श्वनाथ का महामस्तकाभिषेक किया जायेगा और निर्वाण लडडू चढ़ाया जायेगा। मन्दिर समिति के सदस्य और जैन समाज के प्रसिद्ध विद्धान शिखर चन्द जैन ने बताया कि कार्यक्रम...

अतिक्रमण मुक्त अभियान पंहुचा अमांव गांव नाली खुदवाकर वर्षो पुराने विवाद को किया खत्म

 अतिक्रमण मुक्त अभियान पंहुचा अमांव गांव नाली खुदवाकर वर्षो पुराने विवाद को किया खत्म   सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई-पीपी मीणा चंदौली| शहाबगंज के अमांव गांव में पानी निकासी अवरुद्ध होने से हुए जल जमाव को लेकर ग्राम प्रधान यदुनाथ चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी पीपी मीणा को प्रार्थना पत्र देकर 18वर्ष से अवरुद्ध पड़ी नाली को खुदवाने को लेकर ग्रामीणों प्रार्थना पत्र देकर शीघ्र जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया था।ग्रामीणों की समस्या को सुनकर निदान करने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शनिवार को अमावं में पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया।लेखपाल को बुलाकर पैमाईस कराया तो गांव के ही साहब सिंह चौहान द्वारा नाली को अवरुद्ध कर बाउंड्री निर्माण कार्य मिला।एसडीएम ने जेसीबी मंगाकर बाउंड्री को तोड़ने के साथ ही कच्ची नाली का खुदाई कराया।खुदाई होते ही अवरुद्ध पड़ा पानी निकलना शुरू हो गया।वहीं नरकीय जीवन जी रहे 300 से परिवारों को वर्षों पुरानी जल जमाव की समस्या से निजात मिल गया। इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार व हल्का लेखपाल ...

कबीर पंथ के विख्यात संत गंभीर दास का हुआ निधन

 कबीर पंथ के विख्यात संत गंभीर दास का हुआ निधन  कबीर पंथ के अनुयायियों समेत क्षेत्र में शोक की लहर  श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता चंदौली| चकिया तहसील क्षेत्र के  भू सीया गांव के क्षेत्र के विख्यात संत श्री गंभीर दास जी के निधन की सूचना प्राप्त हो रही है वहीं सूचना पाते ही चकिया क्षेत्र सहित बाबा के अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई है  आपको बता दें कि संत गंभीर दास जी करीब 12 वर्ष तक राज द री में अपने साधना के दिनों में तपस्या करते थे तथा आने वाले भक्तों का कल्याण भी करते रहे इनके 50,000 भक्तों की आस्था जुड़ी र ही तथा संत श्री गंभीर दास जी महाराज कबीरपंथी निर्गुण शाखा के महान संत थे जिन्होंने भुसिया गांव में स्थित कुटिया आश्रम के तौर पर बनाया था जहां अपने साधना से भक्तों का कल्याण करते थे   100 वर्ष की उम्र पार करने के उपरांत 1 दिन पूर्व सायंकाल 7:35 पर अपने शरीर को त्याग दिए वही निधन के उपरांत अंतिम यात्रा में कबीर पंथ के अनुयायियों का हुजूम उमड़ पड़ा  जिसमें संतोष साहेब ,मोहन साहेब, त्रिभुवन साहेब, जिलाजीत यादव, रामनंदन साहेब ,राजेंद्र सा...

शौचालय निर्माण घोटाला में नपे प्रधान और सेक्रेटरी

 शौचालय निर्माण घोटाला में नपे प्रधान और सेक्रेटरी वाराणसी। आराजी लाइन ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत देउरा भूतपूर्व प्रधान शंभूनाथ पटेल व ग्राम विकास अधिकारी विनोद यादव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया था। भ्रष्टाचार के इस मामले में अब मानव आधिकार आयोग ने प्रधान और सेक्रेटरी से रिकवरी कराने का आदेश दिया है। सरकार जहाँ स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कराकर खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए महाअभियान चला रही है वही कुछ भ्रष्ट अधिकारी और जनप्रतिनिधि पूरी योजना को लाल पीला करने में लगे हुए है।पूरा मामला ग्राम देउरा विकास खण्ड आराजीलाइन जनपद वाराणसी का है। जहाँ ग्राम सचिव विनोद कुमार यादव ने पूर्व प्रधान शम्भू नाथ पटेल से मिलकर गांव में जमकर सरकारी धन को लूटा। जिसके चलते 85 शौचालय का निर्माण कागजो पर तो हो गया लेकिन वास्तविक धरातल पर एक भी शौचालय का निर्माण नही हो पाया। जिसके चलते ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर है। ग्रामीणो ने भ्रष्ट ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव की शिकायत योगेन्द्र कुमार सिंह योगी चेयरमैन मानवाधिकार सी डब्लू ए से...

एसपी के द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 2 तस्कर गिरफ्तार 4 किग्रा गांजा बरामद किया गया

जनपद सोनभद्र दिनांक-31.07.2021   पु लिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चोपन की चौकी डाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1- राजकुमार पुत्र बुड़ुक निवासी डाला चढ़ाई थाना चोपन जनपद सोनभद्र 2- कल्लू कादिर पुत्र शाहजहां खां निवासी अघोर सेवा सदन डाला, थाना चोपन जनपद सोनभद्र को डाला चढ़ाई बस स्टैंड प्रतीक्षालय के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल-04 किग्रा गांजा बरामद किया गया तथा उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना चोपन पर मु0अ0सं0-203,204/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया । *नाम पता अभियुक्त~ 1. राजकुमार पुत्र बुड़ुक निवासी डाला चढ़ाई थाना चोपन सोनभद्र । 2. कल्लू कादिर पुत्र शाहजहां खां निवासी अघोर सेवा सदन डाला,चोपन सोनभद्र ।  *बरामदगी~* 1. कुल-04 किग्रा गांजा । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम~* 1. उ0नि0 मनोज सिंह ठाकुर चौकी प्रभारी डाला, थाना चोपन...

गाजियाबाद में शराबियों ने तोडा रिकॉर्ड, कोरोना काल में 355 करोड़ रुपए की शराब गटक ली

 *गाजियाबाद ,शराबियों ने तोडा रिकॉर्ड, कोरोना काल में 355 करोड़ रुपए की शराब गटक ली -* *गाजियाबाद से कपिल शर्मा की रिपोर्ट* गाज़ियाबाद ,शराब के शौकीन का शौक भी निराला है। गाजियाबाद जनपद में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में शराब के शौकिनों ने खूब जाम छलकाए। इसके चलते राजस्व आय बढ़ाने में काफी मदद मिली। अप्रैल, मई और जून में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री से आबकारी विभाग का खजाना भी भरा है। 3 माह के भीतर गाजियाबाद जिले के नागरिक करीब 355 करोड़ रुपए की शराब गटक गए। शराब के अलावा ठंडी बीयर की बिक्री में भी उछाल आया। जिलभर में 63,48,063 बीयर बोतलों की बिक्री हुई।  *बीयर की 23,81,843 बोतल बेची गई* कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने के कारण अप्रैल के अंत में शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया था। जिले में 35 लाख अंग्रेजी शराब की बोतल और 35 लाख लीटर देशी शराब की बिक्री हुई हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लागू होने के बाद अवैध रूप से शराब खूब पिलाई गई। अप्रैल,मई और जून में ऐसे दर्जनभर स्थानों से 30 लोगों को आबकारी विभाग की टीम और संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आबकारी...

वन दरोगा को दी गई विभागीय विदाई

 वन दरोगा को दी गई विभागीय विदाई चंदौली| चहनियां वन रेंज चहनियां के वन दरोगा अंगद यादव के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को चहनियां स्थित वन विभाग के कार्यालय पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में विदाई दी गई। विदाई भाषण में रेंजर खलीक अहमद ने कहा कि हमारे विभाग में कार्यरत हर कर्मी पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित रहता है। ऐसे में पौधरोपण व पौधो के उगाने के कार्य से अनवरत नाता होने से सेवानिवृत्ति के बाद भी हमारे कर्मियों को जीवन में घरेलु व कृषि कार्यों में कोई खास दिक्कत नही होती है। वहीं सेवानिवृत्त हो रहे वन दरोगा अंगद यादव ने कहा कि अपने 21 वर्ष के सेवाकाल के दौरान कई प्रकार के अनुभव प्राप्त हुए है जिसका उपयोग सेवानिवृत्त होने के बाद बाकी का जीवन जीने में कारगर सिद्ध होंगे। उन्होंने अपने अन्य साथियों से कागजी कार्रवाई के अतिरिक्त आम जनमानस के लिए समर्पित होकर कार्य करने की अपील किया। इसके पूर्व सेवानिवृत्त वन दरोगा को विभागीय कर्मचारियों ने माला पहनाकर,अंगवस्त्र देकर व उपहार आदि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन वन द...

दलित महिला से हुआ बलात्कार परंतु स्थानीय पुलिस को कार्यवाही करने से है गुरेज

 दलित महिला के साथ हुआ रेप पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही ना करने का लगाया आरोप पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार बाँदा से सुनील यादव की रिपोर्ट  बाँदा :-आपको बता दें पूरा मामला बिसंडा थाना अंतर्गत एक गांव का है जहां पर पीड़ित महिला के मुताबिक उसका पति मजदूरी का कार्य करता है जो मजदूरी के लिए हस्तम गांव गया हुआ था तभी दोपहर में महिला अस्पताल के पास लगे हैंड पाइप मैं नहाने गई तभी अचानक पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति संदीप उर्फ अगनुआ पुत्र आलूहा आहिर आया और पीछे से पकड़ कर अस्पताल के अंदर झाड़ियों में ले गए और धारदार चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी देने लगा जबरिया दुष्कर्म करने के बाद गाली गलौज करते हुए फरार हो गया वही पीड़ित महिला के मुताबिक इसकी जानकारी अपने पति को 12:07 21 को दी गई पति व महिला ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी तभी तत्काल उक्त घटना पर स्थानीय पुलिस चौकी ओरन में सूचना दी गई लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कार्यवाही ना होने के कारण महिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है वहीं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है

* चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने खुटार की प्रमुख समस्याओं को प्रमुखता से उठाया** ----नगर में विकास कराना हमारी पहली प्राथमिकता ::अनुपम खुटार शाहजहांपुर नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला नगर के विकास के लिए लगातार प्रयास कराते हैं इसी के चलते हैं

 * चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने खुटार की प्रमुख समस्याओं को प्रमुखता से उठाया** ----नगर में विकास कराना हमारी पहली प्राथमिकता ::अनुपम खुटार शाहजहांपुर नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपम शुक्ला नगर के विकास के लिए लगातार प्रयास कराते हैं इसी के चलते हैं शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार शाहजहांपुर में माननीय मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी की उपस्थित में आयोजित की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत खुटार चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने नगर की समस्याओं को अवगत कराया इस अवसर पर सांसद अरुण सागर जी, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव विधायक दादरोल मानवेन्द्र सिंह विधायक तिलहर रोशन लाल वर्मा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह मुख्यविकास अधिकारी महोदया सहित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।।

जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों का किया गया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों का किया गया औचक निरीक्षण। पीलीभीत सूचना विभाग 31 जुलाई 2021/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज पोषण माह दिवस के अवसर पर मो0 डालचन्द्र के आंगनबाडी केन्द्र संख्या 04 व 05 का औचक निरीक्षण किया गया। प्रत्येक बुधवार व शानिवार को समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषण माह दिवस आयोजित किया जाता है। जिसमें गर्भवती महिलाओं का वजन, टीकाकरण व आयरन की गोलियां का वितरण के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। इसके साथ ही साथ शिशुओं का वजन, स्तनपान, पोषाहार के सम्बन्ध में जागरूक करने का कार्य भी किया जाता है। आज पोषण माह दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने आंगनबाडी केन्द्र पर पहुचकर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं व लाल श्रेणी के बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आंगनबाडी केन्द्र संख्या 04 पर 14 गर्भवती व केन्द्र 05 पर 13 गर्भवती महिलाऐं हैं जिसमें केन्द्र सं0 04 में 02 का व केन्द्र सं0 05 में 05 महिलाओं का पंजीकरण अवशेष है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित आंगनबाडी कार्यकत्री से आज शाम तक अवशेष महिलाओं का पंजीकरण कराकर समस्त गर्भ...

लखनऊ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लखनऊ पूर्व विधानसभा निवासी राहुल सिंह जी के द्वारा ऑनेस्ट बेकरी एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिक्री की संचालिका आरती सक्सैना, शिखा सिन्हा, मोहित शर्मा, प्रदीप पाल, मुकेश वाल्मीकि मौजूद रहे !

 लखनऊ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लखनऊ पूर्व विधानसभा निवासी राहुल सिंह जी के द्वारा ऑनेस्ट बेकरी एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिक्री की संचालिका आरती सक्सैना, शिखा सिन्हा, मोहित शर्मा, प्रदीप पाल, मुकेश वाल्मीकि मौजूद रहे !

*अर्थ के इस युग में हक और सम्मान की बात करती महिला कर्मचारी*.......…...

 *अर्थ के इस युग में हक और सम्मान की बात करती महिला कर्मचारी*.......…... *कितनी आवश्यक है पीरियड लीव* भारत में माहवारी पर बात कम की जाती है अक्सर चर्चा महिलाओं और लड़कियों को माहवारी से जुड़े किफायती उत्पाद देने और जागरूक करने से शुरू होती है और इसी पर खत्म होती है। लेकिन आज महिलाओं की परिस्थितियां बदल गई हैं उन्हें घर और बाहर दोनों ही क्षेत्रों में कार्य करने हैं अतःसिर्फ इतने से ही काम  नहीं होगा और भी बहुत कुछ करने और कहने की जरूरत है।               *महिलाएं और पुरुष ‘बराबर हैं* पर हूबहू एक जैसे नहीं’.......प्रकृति ने जन्मजात अंतर रखते हुए हार्मोन के स्तर से बदलाव कर दिया है। जब एक लड़की अपने उम्र के आठवे से लेकर 12 वर्ष में पहुंचती है तो शायद एक असहज दर्द भरे उस एहसास से गुजरना पड़ता है पुरुष और महिला होने के प्राकृतिक अंतर से जुड़ना पड़ता है। वहां हर मां की जिम्‍मेदारी होती है कि वो अपनी बेटी के शरीर में हो रहे इस बड़े बदलाव के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करे।            मासिक चक्र शुरू होने पर अक...

बिजली के करंट ने ले ली छात्रा की जान

 *जनपद शाहजहांपुर में करंट लगने से छात्रा की मौत* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट     शाहजहांपुर। जलालाबाद के गांव रुस्तमपुर में दोपहर एक लड़की की करंट लगने से मौत हो गई। मृतका कक्षा आठ की छात्रा थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रुस्तमपुर गांव के रहने वाले राजमिस्त्री राम सिंह की करीब 15 वर्षीय पुत्री स्वाती दोपहर करीब एक बजे घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी। इस दौरान स्वाती ने वहां रखे बिजली के पंखे को दूसरी तरफ रखने के लिए पकड़ा। पंखे में करंट आ रहा था। घरवालों के अनुसार स्वाती नंगे पैर थी और आंगन भी गीला था जिससे उसे जोरदार झटका लगा और वह बेहोश हो गई। घरवाले उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वाती छह भाई बहनों में तीसरे नंबर की थी। वह गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती थी। उसकी मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

अधेड़ का मिला शव, जहर से मौत की आशंका*

अधेड़ का मिला शव, जहर से मौत की आशंका* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट     पुवायां। खुटार में घर से तीन किमी दूर अधेड़ का शव पड़ा मिला। शव के पास से अवैध शराब और सल्फास भी मिली है। अधेड़ की मौत जहर से होने का अनुमान है। खुटार के मोहल्ला रायटोला निवासी रामू शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी मां की मौत हो चुकी है। इसके बाद पिता परशुराम ने करीब दो साल पहले दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी के बाद घर में आए दिन कलह होने से उनके पिता परेशान रहते थे। शाम को परशुराम नाराज होकर घर से कहीं चले गए थे। देर रात तक वापस नहीं आने पर तलाश किया गया, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।  सुबह खुटार गोला बाईपास मार्ग पर गांव रसवां कलां के मजरा महुरैया में सड़क किनारे परशुराम का शव पड़ा मिला। राहगीरों और गांव के लोगों ने पहचान कर इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को शव के पास से अवैध शराब के पाउच और सल्फास मिले हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खुटार पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम र...

किशोरी से छेड़छाड़, विरोध पर महिलाओं को पीटा*

 *जनपद शाहजहांपुर में किशोरी से छेड़छाड़, विरोध पर महिलाओं को पीटा* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट     शाहजहांपुर। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव रौसर कोठी में बकरी चराने गई किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत करने गईं परिवार की चार अन्य महिलाओं को भी आरोपी के परिजन ने लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस मामले को रुपये के लेनदेन का विवाद बता रही है। घायल महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराया गया है लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी  सुबह 10 बजे बकरियां चराने र्गइं थीं। आरोप है कि तभी गांव के एक युवक ने उससे छेड़छाड़ की। किशोरी ने घर आकर परिजन को घटना के बारे में बताया। परिवार वाले आरोपी के घर शिकायत करने गए। शिकायत से नाराज आरोपियों ने किशोरी के साथ आईं तीन अन्य महिलाओं को भी दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा। पीड़ित पक्ष ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया। थोड़ी द...

गड्ढे ही गड्ढे आखिर कब सही होगी यह सड़कें

 *जनपद शाहजहांपुर में पुवायां-निगोही-तिलहर मार्ग पर गड्ढों से सफर हुआ मुश्किल*    जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट शाहजहांपुर। पुवायां से निगोही और तिलहर होते हुए दातागंज (बदायूं) से जुड़ने वाले जिला मार्ग पर बढ़ते यातायात को देखते इसे सात मीटर चौड़ा बनाए जाने का काम गत एक वर्ष से जारी है, लेकिन कार्य की गति बेहद धीमी होने के कारण बरसाती पानी से भरे गड्ढे जगह-जगह आवागमन में रुकावट डाल रहे हैं। पुवायां से निगोही के बीच लगभग 24 किमी मार्ग निर्माणाधीन है, लेकिन निगोही-तिलहर के बीच 22 किमी हिस्से पर काम बहुत धीमी गति से हो रहा है। इस मार्ग के बीच में पड़ने वाले डभौरा मोड़ के पास गांव की नालियों का गंदा पानी भरने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। गड्ढों में वाहन फंसने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उधर सड़क के बनाए गए हिस्से में भी जगह-जगह किनारे की मिट्टी कटने से बजरी कोलतार उखड़ रहा है। - पुवायां-निगोही के बीच गड्ढों से यातायात प्रभावित पुवायां। पुवायां-निगोही मार्ग के टू-लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का अरुण सागर और विधायक चेतराम ने शिलान्यास...

मृतक सुरेश यादव की लाश पहुंचते ही घोपा गांव में मातमी सन्नाटा छा गई

 मृतक सुरेश यादव की लाश पहुंचते ही घोपा गांव में मातमी सन्नाटा छा गई    आशुतोष कुमार ब्यूरो चीफ की  खास रिपोर्ट  मधेपुरा:- आपको बता दें कि यूपी के बाराबंकी में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ! हरियाणा के पलवल से बिहार जा रही एक वॉल्वो बस को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लाशें सड़क पर बिखर गईं. इस हादसे में 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. खड़ी बस में मारी जोरदार टक्कर हादसा अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास कल्याणी नदी के पुल के नजदीक हुआ. 27 जुलाई की आधी रात का वक्त था. पलवल से चली बस में ज्यादातर मजदूर सवार थे, जो बिहार लौट रहे थे. बताया जाता है कि रात में रामसनेही घाट के पास बस का एक्सल टूट गया था. उसे ठीक करने का प्रयास हो रहा था. इसी बीच बस में बैठे लोग बाहर आ गए. कुछ लोग बस के किनारे और कुछ बस के सामने लेट गए. तभी रात के अंधेर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इससे कई लोग बस के नीचे दब गए.” बस में तकरीबन 140 यात्री सवार थे, जि...

बेेटे की चाह में तांत्रिक की सलाह से खतरे में पड़ी गर्भवती महिला की जान, पीआरवी ने कराया सड़क पर प्रसव

 बेेटे की चाह में तांत्रिक की सलाह से खतरे में पड़ी गर्भवती महिला की जान, पीआरवी ने कराया सड़क पर प्रसव जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट  बेेटे की चाह में तांत्रिक की सलाह से खतरे में पड़ी गर्भवती महिला की जान शाहजहांपुर में तांत्रिक के बहकावे में आकर परिजनों ने गर्भवती महिला की जान खतरे में डाल दी।जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद पीआरवी की मदद से महिला का प्रसव सड़क पर ही कराया गया। इसके साथ ही पीआरवी ने एंबुलेंस न आने के चलते महिला और नवजा को अस्पताल में भर्ती कराया। मामला जलालाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां रहने वाली महिला की चार बेटियां है।बेटे की चाहत में महिला के पति ने एक तांत्रिक से संपर्क साधा।तो उसने सलाह दी कि यदि स्थान बदलकर प्रसव कराया जाए तो बेटा होगा।ऐसे में महिला का पति परिवार समेत पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र अपनी ससुराल जाने के लिए ई-रिक्शा से रोडवेज बस स्टैंड जा रहा था। रोडवेज रेलवे क्रासिंग के पास ई-रिक्शा से उतरकर जब रेलवे क्रासिंग पार करने लगी तो महिला के प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ऐसे में स्वजन ने महिला को सड़क किना...

सराहनीय कार्य थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत

 रिपोर्ट मोहम्मद फैज़ान                         सराहनीय कार्य थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत पीलीभीत               श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पूरनपुर के पर्यवेक्षण मे थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र ,रोकथाम जुर्म जरायाम व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के अभियान के अन्तर्गत चोरी के दो नफर अभियुक्त को मय माल मुकदमाती के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत श्रीमान मा0 न्याया0 भेजा गया ।                               पंजीकृत अभियोग • मु0अ0स0 130/2021 धारा 380/457/411 भादवि  • मु0अ0स0 134/2021 धारा 380/457/411 भादवि  • मु0अ0स0 154/2021 धारा 380/411 भादवि                      ...

माल के साथ दो चोर पकड़े गए

              श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पूरनपुर के पर्यवेक्षण मे थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र ,रोकथाम जुर्म जरायाम व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के अभियान के अन्तर्गत चोरी के दो नफर अभियुक्त को मय माल मुकदमाती के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत श्रीमान मा0 न्याया0 भेजा गया ।                               पंजीकृत अभियोग • मु0अ0स0 130/2021 धारा 380/457/411 भादवि  • मु0अ0स0 134/2021 धारा 380/457/411 भादवि  • मु0अ0स0 154/2021 धारा 380/411 भादवि                             गिरफ्तारशुदा अभियुक्त 1. जितेन्द्र पुत्र विट्टू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्रम जोगराजपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत  2. गोपाल पुत्र हेमर...

निःशुल्क ओ-लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियां 10 अगस्त तक करें आॅनलाइन आवेदन

 निःशुल्क ओ-लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियां 10 अगस्त तक करें आॅनलाइन आवेदन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री इन्द्रसेन सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु निःशुल्क ओ-लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनानान्तर्गत निर्गत नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को निःशुल्क ओ-लेवल/सी0सीसी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आॅन-लाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आॅनलाइन आवेदन के लिए प्रमुख शर्ताें/प्रतिबन्धों के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले आवेदक की आय सीमा रू0 1,00,000/- (धनराशि रू0 एक लाख) से अधिक नहीं होनी चाहिए। आय एवं जाति प्रमाण पत्र तहसील स्तर से निर्गत होना चाहिए। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10$2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थी/आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक न हों। इच्छुक अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की वेबसाइ...

महंगाई और खस्ताहाल सड़कों के विरुद्ध मानव अधिकार आयोग को लिखेंगे पत्र

 महंगाई और खस्ताहाल सड़कों के विरुद्ध मानव अधिकार आयोग को लिखेंगे पत्र मानवाधिकार सी डब्लू ए संस्था के नगर अध्यक्ष सहदेव प्रताप सिंह ने महंगाई और खस्ताहाल सड़कों जैसी समस्याओं पर की विशेष चर्चा वाराणसी। मानवाधिकार सी डब्लू ए संस्था के वाराणसी नगर अध्यक्ष सहदेव प्रताप सिंह ने महंगाई और खस्ताहाल सड़कों पर गहरी चिंता जताई और संस्था के पदाधिकारियों संघ एक विशेष बैठक की गई जिसमें सहदेव प्रताप सिंह ने कहा कि देश के युवा लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर है। कभी महंगाई के नाम पर कभी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के नाम पर। अब युवाओं ने जिले की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत को लेकर कही जुलूस तो कही महंगाई के विरोध में मोर्चा खोल रहे। गड्डायुक्त सड़क के विरोध में कही बैलगाड़ी यात्रा मार्च निकला। बता दें कि वाराणसी शहर समेत पूरे प्रदेश में मार्ग पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुरूह हो चला। बड़े-बड़े गड्ढों के चलते बरसात के मौसम में पानी भरने से यह तक नहीं पता लगता कि कहां समतल सड़क है और कहां गड्ढा है। ऐसे में तमाम दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पैदल चलने वालों को भी इस गड्ढायुक्...

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत बागवानी फसलों के उत्पादन एवं उनके प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का किया गया आयोजन

 एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत बागवानी फसलों के उत्पादन एवं उनके प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का किया गया आयोजन जिलाधिकारी ने कृषकों को फल, फूल, सब्जी उत्पादन सम्बन्धी नवीनतम तकनीकी अपनाने पर बल दिया     उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अन्तर्गत बागवानी फसलों के उत्पादन एवं उनके प्रसंस्करण कोे प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरूवार को सिविल लाइन्स के होटल इलावर्त में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में श्री विजय बहादुर द्विवेदी, संयुक्त निदेशक (शाकभाजी) निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उ0प्र0, लखनऊ, श्री के0एम0 चैधरी, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खुशरूबाग, प्रयागराज, श्री पंकज कुमार शुक्ला, उप निदेशक उद्यान, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज, श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज, श्री अनिरूद्ध सिंह, मौनवेत्ता...

संभल जनपद संभल से शर्मनाक तस्वीर आई सामने मारपीट में घायल किशोर गुडडा शर्मा पुत्र सतीश चन्द्र शर्मा निवासी सिरौरा काजी को सुविधा शुल्क ना देने पर नहीं किया मेडिकल

 संभल जनपद संभल से शर्मनाक तस्वीर आई सामने मारपीट में घायल किशोर गुडडा शर्मा पुत्र सतीश चन्द्र शर्मा निवासी सिरौरा काजी को सुविधा शुल्क ना देने पर नहीं किया मेडिकल   ढाई घंटे से अस्पताल में तड़प रहा है मारपीट में पीड़ित मरीज सरकार द्वारा किए जा रहे दावे को पलीता लगा रहे हैं स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी जनपद संभल के स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर का मामला उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है जांच करवाएगे   बाइट-पीड़ित का भाई  गुन्नौर-चिकित्सा अधीक्षक डाॅ पवन सिंह

*जनपद बाराबंकी* *दिनांक 29.07.2021* *कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एम्बुलेंस सेवा बाधित करने वाले कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) के तहत अभियोग पंजीकृत कर 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-*

 *जनपद बाराबंकी* *दिनांक 29.07.2021* *कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एम्बुलेंस सेवा बाधित करने वाले कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) के तहत अभियोग पंजीकृत कर 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-*                              आज दिनांक 29.07.2021 को वादी मुकेश सिंह पुत्र नवरंग सिंह (प्रोग्राम मैनेजर 102,108 एम्बुलेंस सेवा जनपद बाराबंकी उ0प्र0) की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में एम्बुलेंस सेवा बाधित करने वाले कर्मियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 651/2021 धारा 3/4 आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) व 506/188 भादवि0 पंजीकृत किया गया। कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई। *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–* 1. योगेश कुमार लोधी पुत्र बालकराम निवासी जमालपुर झिंगहा थाना रामगांव जनपद बहराइच 2. दिलीप कुमार कनौजिया पुत्र महादेव निवासी पैकरामऊ थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ 3. आनन्द मिश्रा पुत्र लालता प्रसाद मिश्रा निवासी अमौठी थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोंडा 4. कृष्णा कुमार पुत्र गोक...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र आनलाइन फार्म ‘एफ’ की फीडिंग करना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 (जिला सलाहकार समिति) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी डाॅ0 ए0के0 तिवारी से पूछा कि रजिस्टेªशन क्यों करना आवश्यक है, जिसपर नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि कन्या भूण्र हत्या रोकना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए रजिस्ट्रेशन कराया जाता है, इसके प्रभावी रोक के लिए समय समय पर मजिस्टेªट एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा केन्द्रों का निरीक्षण किया जाता है। अनियमितता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाती है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र आनलाइन फार्म एफ की फीडिंग करना सुनिश्चित करें, जो ऐसा नहीं करेगा, उसके विरूद्ध एक हफ्ते बाद नोटिस जारी की जायेगी। उसके बाद भी यदि फीडिंग नहीं किया जायेगा तो उनका रजिस्टेªशन समाप्त कर दिया जायेगा। प्राप्त आवेदनों में जो पहले आवेदन दिये है, उ...

*साहेब ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या*

 *साहेब ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या* जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर गोरखपुर। अपने ही घर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई। घटना शाहपुर इलाके के मोहनापुर की है। हालांकि युवक ने आत्महत्या क्यों कि, फिहलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। शाहपुर इलाके के मोहनापुर ओबा टोला निवासी साहेब निषाद (24) पुत्र सरवन निषाद शटरिंग का काम करता था। रोज की तरह बुधवार की रात भी वह काम से आने क बाद खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह काफी देर बीत जाने के बाद जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिवार के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गयी वह कमरे में फंदे से लटका हुआ था। यह देखते ही घर में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भी जुट गए। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की पड़ताल शुरू कर दी। उसकी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। मृतक की दो ब...

*महिला कर्मचारियों की समस्याएं त्वरित किया जाएगा निस्तारण- सीडीओ*

 *महिला कर्मचारियों की समस्याएं त्वरित किया जाएगा निस्तारण- सीडीओ* रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर *सीडीओ ने विकास भवन महिला कर्मचारियों व महिला सचिव के साथ की बैठक* गोरखपुर। विकास भवन सभागार में विकास भवन की समस्त महिला कर्मचारियों ब्लॉक विकास महिला अधिकारी व सचिव सहीत अन्य महिला कर्मचारियों के साथ सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने बैठक कर महिला कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत होते हुए उनके समस्याओं के निदान करने के लिए एक कार्य योजना बनाई जायेगी जिससे महिलाओं को सशक्त किया जा सके सीडीओ ने कहा कि किसी भी महिला कर्मचारी को किसी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का उत्पीड़न करता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर किसी महिला कर्मचारी को किसी के द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है तो वह तत्काल हमें अवगत कराएं जिससे उनके समस्याओं का तत्परता के साथ निदान किया जा सके क्यो की नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के संकल्प को लेकर शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत सभी महिलाओं को सशक्त किया जाएगा। महिला कर्मचारी को निसंकोच अपनी बातें रखना चाहिये बिना किसी डर के उनके समस्याओं...

*मारपीट व हत्या के प्रयास के आरोप में 07 अभियुक्त गिरफ्तार*

 *मारपीट व हत्या के प्रयास के आरोप में 07 अभियुक्त गिरफ्तार* जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर आज दिनांक 29.07.21 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी सर्किल चौरी चौरा व प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के नेतृत्व मे मै उ0नि0 जयप्रकाश यादव मय हमराह हे0का0 देवेन्द्र यादव, का0 मनीष यादव, का0 अजय कुमार, म0का0 रुचि सिंह व म0का0 किरन चौहान के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र, पेडिंग विवेचना , तलाश वाछिंत अभियुक्तगण सम्बंधित मु0अ0स0 265/21 धारा 147/323/504/352/506/427/307 भादवि0 थाना चौरी चौरा गोरखपुर में मामूर होकर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्तगण के बारे में जरिये मुखबिर सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण इस्माइल के घर के सामने खड़े होकर आपस मे बातचीत कर रहे है यदि आप जल्दी करे तो आप के सारे मुल्जिम पकड़े जा सकते है मुखबिर खास की सूचना पर विश्ववास करके मैं उ0नि0 मय हमराहियान मुखबिर खास के बताये अनुसार उसके साथ लेकर बताये हुए स्थान पर पहुंचे मुखबिर कुछ दूर पहले ही इशारा करके हट बढ गया । हम पुलिस वाले उक्त खड...

*अवैध नशीली गोलियों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

 *अवैध नशीली गोलियों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार* जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर           *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के दिशा निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के मार्ग दर्शन में व प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के निकट पर्यवेक्षण मे गिरफ्तार शुदा दो नफर अभियुक्त 1. जय प्रताप उर्फ कमलेश कुमार बाबू पुत्र गोवर्धन प्रसाद निवासी काली मंदीर के पास महुआ तिराहा शिव पुर शहवाज गंज थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 28 वर्ष के विरुद्ध कायमी मु0अ0सं0 412/2021, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व अभियुक्त विनीत स्केल पुत्र वीरु स्केल निवासी सुडियाकुआँ वशारत पुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर हा0मु0 गांधी मास्टर के सामने वाली गली मे शिवपुर शहवाज गंज मिलन चौक थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 27 वर्ष के विरुद्ध कायमी मु0अ0सं0 413/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस बनाम विनित स्केल को गिरफ्तार किया गया । *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-* 1. अभियुक्त जय प्रताप उर्फ कमलेश कुमार बाबू पुत्र गोवर्धन प्रसाद निवासी काली मंदीर के पास महुआ तिराहा शिव पुर शह...

मेडिकल कॉलेज से कैंसर में सिकाई के लिए प्रयोग की जाने वाली कोबाल्ट मशीन के चोरी हो जाने के संबंध में बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भेंट कर पत्र सौपते हुए कहा कि पूरे बुन्देलखंड क्षेत्र से कैंसर के मरीज महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में स्तिथ कोबाल्ट मशीन से इलाज करवाने आते थे। 9 अक्टूबर 2020 को मेडिकल कॉलेज से कोबाल्ट मशीन चोरी हो गई।

 मेडिकल कॉलेज से कैंसर में सिकाई के लिए प्रयोग की जाने वाली कोबाल्ट मशीन के चोरी हो जाने के संबंध में बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भेंट कर पत्र सौपते हुए कहा कि पूरे बुन्देलखंड क्षेत्र से कैंसर के मरीज महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में स्तिथ कोबाल्ट मशीन से इलाज करवाने आते थे। 9 अक्टूबर 2020 को मेडिकल कॉलेज से कोबाल्ट मशीन चोरी हो गई।       कोबाल्ट मशीन चोरी हो जाने के बाद अखबारों में समाचार छापे पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन चुप बैठा रहा।        25 दिसम्बर को बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के भानू सहाय, अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा एवं राजेन्द्र शर्मा ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर जांच करवाएं जाने की मांग की जिस पर अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी गई।       कोबाल्ट मशीन के चोरी होने के 2 माह 20 दिन बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने निद्रा से जागकर मशीन की चोरी हो जाने की FIR दर्ज करवाई।          बुन्देलखंड निर...

खत्री ग्रुप ऑफ लखीमपुर खीरी द्वारा सविता चोपडा के मार्गनिर्देशन मे अध्यक्ष राखी चोपडा तथा उपाथ्यक्ष सपना कक्कड के सहयोग से राजर्षि पुरुषोत्तम दास जयन्ती पर कोरोना काल मे बिछडे प्रियजनो की याद मे शहर के प्राथमिक विद्यालय मे एक वृक्षारोपड का कार्यक्रम आयोजित किया

खत्री ग्रुप ऑफ लखीमपुर खीरी द्वारा सविता चोपडा के मार्गनिर्देशन मे अध्यक्ष राखी चोपडा तथा उपाथ्यक्ष सपना कक्कड के सहयोग से राजर्षि पुरुषोत्तम दास जयन्ती पर कोरोना काल मे बिछडे प्रियजनो की याद मे शहर के प्राथमिक विद्यालय मे एक वृक्षारोपड का कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम मे परिवारजन द्वारा अपने प्रियजन और संस्था के सदस्य रहे खत्राणी नीरू पुरी खत्री सचिन टंडन खत्राणी सरोज पुरी खत्राणी रागिनी पुरी खत्री राम प्रकाश सब्बरवाल खत्री विवेक सब्बरवाल की स्मृति मे छायादार वृक्ष लगवाये गये । अध्यक्ष राखी चोपडा ने बताया कि कोरोना मे ऑक्सीजन की कमी के कारण जो लोग बिछडे तथा पर्यावरण की जरूरत को ध्यान मे रखकर यह कार्य किया । कार्यक्रम मे सविता चोपडा राखी चोपडा सपना कक्कड श्वेता पुरी अंजुल जलोटा निर्मला सब्बरवाल अमिताभ जलोटा कविता शेखर मोनिका टन्डन अर्पण मेहरोत्रा रश्मि महेन्द्रा तथा रियांशि महेन्द्रा उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अन्त मे उपाध्यक्ष सपना कक्कड ने विद्यालय की अध्यापिका सुधा वर्मा जी को आज के कार्यक्रम मे सहयोग के लिये धन्यवाद दिया

पंचायत सहायक-एकॉउंटेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर भर्ती सरकार का पढ़े-लिखे युवाओं के मुंह पर तमाचा है : हारुन खान

  पंचायत सहायक-एकॉउंटेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर भर्ती सरकार का पढ़े-लिखे युवाओं के मुंह पर तमाचा है : हारुन खान शिक्षा का स्तर कितना गिराएगी योगी सरकार, मनरेगा मजदूरों से भी गया गुजरा है भारत का पढ़ा-लिखा युवा   कलीनगर। शायद आपने ऐसा कभी अपने जीवन में सुना होगा की पूरी जिंदगी पढ़ाई करके अपना भविष्य बनाने वाला एक बच्चा बड़े होकर उस दौर में जहां एक सिलेंडर की कीमत लगभग ₹1000 हो, जहां तेल की कीमत लगभग ₹200 से ₹300 तक प्रति लीटर हो जहां बिजली का बिल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हो और कहीं जाने आने के लिए यदि युवा पेट्रोल खरीदें तो वह लगभग 100 के ऊपर पहुंच गया हो, ऐसे देश भारत में योगी सरकार नौकरियां या तो निकाल नहीं रही है  यदि नौकरियां निकाल भी रही है तो दिखावा मात्र और लेकिन यदि आप उस नौकरी का वेतन पूछेंगे तो शायद या तो सरकार मूर्ख नजर आएगी या सरकार की नजर में पढ़ाई लिखाई करने वाले युवा मूर्ख नजर आएंगे। जहा वेतन की तो बात छोड़ो केवल मानदेय वह भी कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी के लिए ₹6000 दिया जाएगा तो भला कौन सी नौकरी और कौन करने के लिए राजी होगा लेकिन हमारे देश का युवा इतना बेरोजगा...