*मारपीट व हत्या के प्रयास के आरोप में 07 अभियुक्त गिरफ्तार*
जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर
आज दिनांक 29.07.21 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी सर्किल चौरी चौरा व प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के नेतृत्व मे मै उ0नि0 जयप्रकाश यादव मय हमराह हे0का0 देवेन्द्र यादव, का0 मनीष यादव, का0 अजय कुमार, म0का0 रुचि सिंह व म0का0 किरन चौहान के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र, पेडिंग विवेचना , तलाश वाछिंत अभियुक्तगण सम्बंधित मु0अ0स0 265/21 धारा 147/323/504/352/506/427/307 भादवि0 थाना चौरी चौरा गोरखपुर में मामूर होकर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्तगण के बारे में जरिये मुखबिर सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण इस्माइल के घर के सामने खड़े होकर आपस मे बातचीत कर रहे है यदि आप जल्दी करे तो आप के सारे मुल्जिम पकड़े जा सकते है मुखबिर खास की सूचना पर विश्ववास करके मैं उ0नि0 मय हमराहियान मुखबिर खास के बताये अनुसार उसके साथ लेकर बताये हुए स्थान पर पहुंचे मुखबिर कुछ दूर पहले ही इशारा करके हट बढ गया । हम पुलिस वाले उक्त खड़े व्यक्तियो के पास पहुँचे तो उक्त खड़े लोग हम पुलिस वालो को देखकर भागना चाहे हम पुलिस वाले घेराबन्दी कर उक्त लोगो को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अभियुक्तगण 1. इस्माईल अंसारी पुत्र रोजन 2. इस्हाक पुत्र स्व0 रोजन 3. मोहर्रम अंसारी पुत्र इस्हाक 4. सलमान पुत्र इरसाद 5. नूरहसन पुत्र इस्हाक 6. सद्दाम पुत्र इस्हाक 7. अली रजा पुत्र रोजन निवासीगण बाल खुर्द थाना चौरी चौरा गोरखपुर बताया । जिनको कारण गिरफ्तारी बता कर आज दिनांक 29.07.2021 को समय करीब 9.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर रिमाण्ड हेतु न्यायालय रवाना किया गया ।
*पंजीकृत अभियोंग -* मु0अ0स0 265/21 धारा 147/323/504/352/506/427 /307 भादवि
*अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. इस्माईल अंसारी पुत्र रोजन निवासी बालखुर्द थाना चौरी चौरा गोरखपुर
2. इस्हाक पुत्र स्व0 रोजन निवासी बालखुर्द थाना चौरी चौरा गोरखपुर
3. मोहर्म अंसारी पुत्र इस्हाक निवासी बालखुर्द थाना चौरी चौरा गोरखपुर
4. सलमान पुत्र इरसाद निवासी बालखुर्द थाना चौरी चौरा गोरखपुर
5. नूरहसन पुत्र इस्हाक निवासी बालखुर्द थाना चौरी चौरा गोरखपुर
6. सद्दाम पुत्र इस्हाक निवासी बालखुर्द थाना चौरी चौरा गोरखपुर
7. अली रजा पुत्र रोजन निवासी बालखुर्द थाना चौरी चौरा गोरखपुर
*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण का नाम-*
1- उ0नि0 जयप्रकाश यादव थाना चौरी चौरा गोरखपुर
2- हे0का0 देवेन्द्र यादव थाना चौरी चौरा गोरखपुर
3- का0 मनीष यादव थाना चौरी चौरा गोरखपुर
4- का0 अजय कुमार थाना चौरी चौरा गोरखपुर
5- म0का0 रुचि सिंह थाना चौरी चौरा गोरखपुर
6- म0का0 किरन चौहान थाना चौरी चौरा गोरखपुर