अधेड़ का मिला शव, जहर से मौत की आशंका*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
पुवायां। खुटार में घर से तीन किमी दूर अधेड़ का शव पड़ा मिला। शव के पास से अवैध शराब और सल्फास भी मिली है। अधेड़ की मौत जहर से होने का अनुमान है।
खुटार के मोहल्ला रायटोला निवासी रामू शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी मां की मौत हो चुकी है। इसके बाद पिता परशुराम ने करीब दो साल पहले दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी के बाद घर में आए दिन कलह होने से उनके पिता परेशान रहते थे। शाम को परशुराम नाराज होकर घर से कहीं चले गए थे। देर रात तक वापस नहीं आने पर तलाश किया गया, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।
सुबह खुटार गोला बाईपास मार्ग पर गांव रसवां कलां के मजरा महुरैया में सड़क किनारे परशुराम का शव पड़ा मिला। राहगीरों और गांव के लोगों ने पहचान कर इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को शव के पास से अवैध शराब के पाउच और सल्फास मिले हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खुटार पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।