*जनपद शाहजहांपुर में पुवायां-निगोही-तिलहर मार्ग पर गड्ढों से सफर हुआ मुश्किल*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
शाहजहांपुर। पुवायां से निगोही और तिलहर होते हुए दातागंज (बदायूं) से जुड़ने वाले जिला मार्ग पर बढ़ते यातायात को देखते इसे सात मीटर चौड़ा बनाए जाने का काम गत एक वर्ष से जारी है, लेकिन कार्य की गति बेहद धीमी होने के कारण बरसाती पानी से भरे गड्ढे जगह-जगह आवागमन में रुकावट डाल रहे हैं।
पुवायां से निगोही के बीच लगभग 24 किमी मार्ग निर्माणाधीन है, लेकिन निगोही-तिलहर के बीच 22 किमी हिस्से पर काम बहुत धीमी गति से हो रहा है। इस मार्ग के बीच में पड़ने वाले डभौरा मोड़ के पास गांव की नालियों का गंदा पानी भरने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। गड्ढों में वाहन फंसने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उधर सड़क के बनाए गए हिस्से में भी जगह-जगह किनारे की मिट्टी कटने से बजरी कोलतार उखड़ रहा है।
-
पुवायां-निगोही के बीच गड्ढों से यातायात प्रभावित
पुवायां। पुवायां-निगोही मार्ग के टू-लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का अरुण सागर और विधायक चेतराम ने शिलान्यास किया था। सात मार्च 2020 को इसके लिए 99 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। इस मार्ग पर पुवायां विधानसभा क्षेत्र में 51.98 करोड़ रुपये की लागत आनी है। पुवायां से दातागंज (बदायूं) को जोड़ने वाले इस मार्ग के तहत जनपद में तीन चरणों में सड़क निर्माण किया जा रहा है। निगोही से तिलहर 22 किमी, निगोही से पुवायां 24 किमी तथा जैतीपुर से तिलहर तक 23 किमी सात मीटर चौड़ी डबल लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह मार्ग अब तक निर्माणाधीन है। इस कारण जगह-जगह गड्ढों से बारिश में आवागमन प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने मार्ग का निर्माण जल्द कराने की मांग की है। इस मार्ग के बनने से पुवायां के लोगों को निगोही, बीसलपुर, बरेली, तिलहर, दातागंज जाना आसान हो जाएगा।
-
पुरानी रोड का मलबा रोलर से दबा रहे ठेकेदार
निगोही। यहां से तिलहर व पुवायां मार्ग पर निर्माण कार्य एक साथ अलग-अलग ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है। तिलहर मार्ग पर बमुश्किल आठ किमी दूरी तक रोड बनाकर बजरी-कोलतार का लेपन किया गया है। गांव हमजापुर और पिपरिया खुशाली के बीच मार्ग पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। उनमें पानी भर जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है।